नगर निगम ग्वालियर द्वारा नगर निगम आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव के निर्देशन में शहर के सभी वार्डों में आज समग्र स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत विभिन्न भागों में साफ सफाई के साथ ही स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर आम जनों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही कई वार्डों में सुरक्षाकर्मियों के लिए शिविर का आयोजन कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया।

Jan 09 2021

 
 
उल्लेखनीय है कि निगम प्रशासक एवं संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना के निर्देशानुसार समग्र स्वच्छता के कार्य में शासकीय अमले के साथ-साथ आम जनों की भी सहभागिता हो, इसके लिये निगम अमले द्वारा प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को समग्र स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा,  जिसमें साफ सफाई के साथ ही स्वच्छता से संबंधित विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज शनिवार को निगम के अमले द्वारा सभी वार्ड मॉनीटरों के निर्देशन में प्रत्येक वार्ड में समग्र स्वच्छता की कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 
 समग्र स्वच्छता के कार्यक्रमों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और उस क्षेत्र में नियुक्त किए गए स्वच्छता दूतों  के साथ ही बड़ी संख्या में आम जनों ने सहभागिता की। इसके तहत वार्ड 53 में बाढ़ मॉनिटर श्री सतेंद्र सोलंकी के निर्देशन में विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा आम जनों को जागरूक कर स्वच्छता में सहयोग करने का आग्रह किया गया। 
 वार्ड क्रमांक 40 भूरे बाबा की बस्ती में समाजसेवी श्री नन्हे सिंह कुशवाह एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में स्वच्छता की चर्चा की गई। 
 वार्ड 37 में वार्ड मॉनिटर श्री कीर्ति वर्धन मिश्रा के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व पार्षद श्री मुकेश परिहार द्वारा आम जनों को स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की गई। 
वार्ड 44 में पूर्व पार्षद श्री बाबूलाल चौरसिया द्वारा हुजरात सब्जी मंडी के पास आम जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। 
वार्ड क्रमांक 42, बख्शी की गोठ स्थित माता मंदिर में वार्ड के नागरिकों , सफाई दूतों के साथ, उनकी उचित एवं प्रभावी भूमिका तथा सहयोग के विषय में विस्तृत चर्चा हुई। डोर टू डोर कलेक्शन, सफाई के बाद सड़क पर कचरा न आये इस विषय में प्रयास पर फोकस डाला गया। वार्ड के निवासियों द्वारा सफाई कार्य में अनुलग्न कर्मचारियों का माला, श्रीफल, तथा शाल पहना कर स्वागत किया गया। डब्ल्यू एच ओ श्री रामनरेश बोहरे, सफाई मित्र श्री ब्रजमोहन एवं श्री भारत का इस श्रंखला में आज स्वागत हुआ। वार्ड मोनीटर श्री बलवीर सिंह सिकरवार उपस्थित रहे।
वार्ड 43 में वार्ड मॉनिटर श्री वेद प्रकाश निरंजन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व पार्षद श्री मुन्नेश जादौन द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। 
 वार्ड 04 में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि श्री श्रीराम गोयल  , श्री भोला भैया ,हरीश गुप्ता ,अजय जैन, प्रकाश कुशवाह, आनंद कुशवाह, प्रकाश कुशवाह, जाकिर खान आदि के साथ स्वच्छता अभियान  गुरुनानक नगर, कैलाश नगर में चलाया गया।
 वॉर्ड क्रमांक 7 अन्तर्गत पूर्व पार्षद एवं नागरिकों, छात्रों एवं सफाई मित्रों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई l
 क्षेत्र क्रमांक 2 के अंतर्गत आने वाले वार्ड एवं वार्ड 6 में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की गई।