कैंसर पहाड़िया की सफाई के लिए निगम आज चलाएगा जन सहयोग से विशेष अभियान ग्वालियर। शहर के मध्य स्थित एकमात्र हरी-भरी पहाड़ी जो कि शहर को ऑक्सीजन प्रदान करती है की साफ सफाई के लिए नगर निगम द्वारा रविवार को प्रातः 7:30 बजे से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा । जिसमें जन सहयोग जनभागीदारी एवं सामाजिक संगठनों का सहयोग व निगम की पूरी मशीनरी व अमला रहकर कैंसर पहाड़िया की सफाई करेगा एवं नागरिकों को जागरूक करेगा। नगर निगम आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव के निर्देशानुसार शहर को ऑक्सीजन प्रदान करने वाली कैंसर पहाड़िया पर लगे कचरे के ढेरों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता है तथा इसके लिए जन सहयोग भी चाहिए। इस हेतु निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान में शहर के जो भी नागरिक व सामाजिक संस्थाएं और संगठन सहयोग करना चाहते हैं वह 10 जनवरी 2021 रविवार को प्रातः 7:30 बजे हनुमान मंदिर पर एकत्रित होकर अभियान में सहभागिता करें।

Jan 09 2021