गला घोंटकर पत्नी की हत्या

Jan 09 2021



ग्वालियर। चार दिन पहले जयपुर से आए पति ने पत्नी से विवाद किया और नौ वर्षीय बेटे के सामने ही पहले ईट मारी और फिर गला घोंट कर मार डाला। घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र के सिमरिया टाका में   तड़के करीब तीन बजे की है। घटना का पता सुबह चला जब मृतका की भाभी आई तो वह टीन शेड में महिला मृत हालत में मिली। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एसडीओपी घाटीगांव प्रवीण अष्ठाना ने बताया कि घाटीगांव थाना क्षेत्र के सिमरिया टाका निवासी 31 वर्षीय बूटा देवी का विवाह बिलौआ थाना क्षेत्र के चिरपुरा निवासी हरवल्लभ सिंह से हुआ है। हरवल्लभ जयपुर में प्राइवेट जॉब करता है।
दीपावली से ही बूटा देवी अपने मायके में रह रही है। चार दिन पहले ही उसका पति जयपुर से सिमरिया टांका आया था और  हरवल्लभ ने उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी।
पुलिस ने जब मृतका के नौ वर्षीय बेटे से पूछताछ की तो उसने बताया कि रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच पापामम्मी से लड़ रहे थे और पापा ने मां को ईट मार दी और उससे सोने की कह दिया। डर कर वह सो गया और उसके बाद सुबह उसकी आंख खुली। तो घटना का पता चला।
पति की तलाश की तो पता चला कि वह रात में ही भाग गया है। इसका पता चलते ही पुलिस की एक टीम उसके घर रवाना की है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
घटना का पता सुबह चला जब मृतका की भाभी उससे मिलने आई तो टीन शेड में बूटा देवी मृत पड़ी हुई थी। मामले का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया।