निगमायुक्त खुद उतरे मैदान में तो दिखने लगी सफाई

Jan 09 2021



 ग्वालियर। निगम के लिए गले की फांस बनी शहर की सफाई को लेकर जब नए निगमायुक्त खुदमैदान में उतरे तो फिर शहर में सफाई दिखाई देने लगी। भले ही समूचा शहर चकाचक होने में समय लगेगा, लेकिन सीधे ही शहर के हालात का सच बयां करने वाले चोराहे और बाजार में जरूर अच्छी सफाई दिखाई दे रही है। उधर बाजारों के बाद अब वार्ड के छोटे मोहल्ले, गली और घनी बस्तियों में उतरने की तैयारी है। ताकि शहर को पूरी तरह स्वच्छ बनाया जा सके।
 निगमायुक्त नरोत्तम भार्गव सफाई काहालात जानने मैदान में उतर आए और सीधे सिटी सेंटर से निरीक्षण शुरु किया, इस दौरान कुछ जगह पर कुछ कचरा मिला जिस पर निगमायुक्त ने नाराजगी जताई, उन्हे बताया गया कि अभी सफाई चल रही है, इसलिए कुछ कचरा नहीं उठ पाया है, जिस पर उन्होने कही कल से ऐसा न हो।
इसके साथ ही रेसकोर्स रोड, रेल्वे स्टेशन रोड, पड़ाव, नई सड़क, एमएलबी रोड, अचलेश्वर रोड पर सफाई का निरीक्षण करने के बाद यहां आसपास के वार्डों के भीतर भी हालात देखे और साथ मौजूद मातहतों को भीतरी इलाकों तक में सफाई करवाने के आदेश दिए। उधर उपायुक्त सत्यपाल सिंह सिंह चौहान ने भी कई वार्डो में पहुंचकर सफाई व्यवस्था देखने के साथ हाजिरी रजिस्टर भी चैक किए।
 सुनी जाएगी समस्या
निगमायुक्त नरोत्तम प्रसाद भार्गव द्वारा महिला सफाई मित्रों की व्यक्तिगत समस्याओं को सुनने के लिए महिला अधिकारी साक्षी बाजपेई सहायक आयुक्त को समस्या सुनने के लिए आदेशित किया गया है। सहायक आयुक्त नियमित रूप से सुबह साढ़े दस बजे से 12 बजे तक महिला सफाई मित्रों की समस्या सुनने के लिए निगम मुख्यालय में बैठना प्रारंभ कर दिया है। आदेश प्रसारित होते ही पहले दिन ही एक महिला कर्मचारी द्वारा अपनी समस्या सहायक आयुक्त को बताई गई, जिसका निराकरण गोपनीय रूप से सहायक आयुक्त द्वारा किया गया एवं एक अन्य महिला कर्मचारी जिनकी वेतन की समस्या थी उसका तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए।