कोरोना का असर कम, खरीदारों की उमड़ी भीड़
Oct 27 2020
ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमित केस लगातार कम होते जा रहे हैं। इससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चैन की सांस ले रहा है। इधर दशहरा पर्व पर शहर के सभी बाजारों में खरीदारों की जबरदस्त भीड़ देखी गई। बाजारों में रौनक फिर पूर्व की भांति लौट रही है।
4 नवंबर को करवा चौथ और ठीक दस दिन बाद दीवाली का त्यौहार है। दीवाली धनतेरस से पूर्व ही लोगों ने बाजारों की रौनक बढ़ा दी है। मंगलवार सुबह से सुबह से बाजारों में खरीदारों की भीड़ देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा महाराज बाड़ा स्थित सभी बाजार, मुरार और उप नगर ग्वालियर के बाजारों में आमजन खरीदारी कर रहे हैं। इधर दशहरा पर ज्वैलरी, रेडीमेडगारमेंट, गृह सज्जा, टू व्हीलर की दुकानों, इलेट्रोनिक दुकानों पर भारी भीड़ रही। पुष्य नक्षत्र पर जमीन-जायदाद की भी जमकर खरीदारी हुई। धनतेरस से पूर्व ही बाजारों मेंआई रौनक से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं।
कपड़ा दुकानदारों के चेहरे खिल
नवंबर माह में शादी के दो मुहूर्त हैं। इसको लेकर शहर के रेडीमेड कपड़ा कारोबारी उत्साहित हैं। जानकारी अनुसार इस बार गारमेंट की बिक्री अच्छी हो रही है। व्यापारियों ने बताया कि इस बिकवाली को देखते हुए धनतेरस पर अच्छा व्यापार होने की संभावना है।
आभूषणों की दुकानों पर रही भीड
दशहरे पर ज्वैलरी और आभूषणों की दुकान पर भी भीड़ रही। शहरवासियों और ग्रामीणों ने जमकर आभूषण की खरीदारी की।
वाहन शोरूमों पर उमड़े युवा
दशहरा पर शहर में बड़ी संख्या में वाहनों की बिक्री हुई। धनतेरस से पूर्व ही ग्राहकों की भीड़ आ रही है। शोरुमों पर दिन भर मेला सा माहौल बना रहा। शहर के कई शोरुमों पर वाहनों की बुकिंग के लिए लोग खड़े दिखाई दिए।
इलेट्रोनिक व बर्तनों की हो रही खरीदारी
शहर के इलेट्रोनिक शोरुमों और बर्तनों की दुकानों पर सुबह से ही लोग खरीदारी के लिए आ रहे हैं। इधर व्यापारियों ने बताया कि दुकानों में माल अधिक भर लिया लेकिन उमीद के मुताबिक ग्राहकी नहीं हो रही है, व्यापारियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में शादी वाले घर खरीदारी के लिए आएंगे। व्यापारियों ने बताया कि इस बार उमीद अच्छी है।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









