सभी 28 सीटें जितेगी भाजपा: सकलेचा
Oct 27 2020
ग्वालियर। उपचुनाव में भाजपा के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है और प्रदेश की सभी 28 सीटों पर होने वाले उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय होंगे। यह बात पत्रकारों से चर्चा करते हुए सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना और चीन संकट के कारण मध्यप्रदेश व देश के लिये औद्योगिकी उत्पादन के अवसर खुले हैं और इसका प्रभाव डेढ़ वर्ष बाद देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पिछले पंद्रह वर्षों में भाजपा सरकार ने प्रदेश के उद्योगों के लिए इंफ्रास्ट्रच्च्र विकसित करने का काम किया और कुछ वर्षों पहले चीन में लागत कम होने से उत्पादन ज्यादा होता था, लेकिन अब मप्र ऐसी नीतियां तैयार कर रहा है, जिससे कम लागत में यहीं उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना और चीन के बढ़ते विरोध के कारण यहां कई सेक्टरों में तेजी से काम हो रहा है और हर जिले में कुछ न कुछ ऐसा उत्पादन होगा, जिससे चीन पर निर्भरता कम हो जाएगी।
ग्वालियर में फर्नीचर का क्लस्टर विकसित किया जाएगा। इससे चीन से आने वाला 30 फीसदी फर्नीचर स्थानीय स्तर पर ही मिलेगा। पत्रकारवार्ता में कमल माखीजानी, उदय अग्रवाल, पवन कुमार सेन, मधुसूदन सिंह भदौरिया, दीपक शर्मा उपस्थित थे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









