डॉ. जीएस गुप्ता का हुआ सम्मान

Oct 27 2020

ग्वालियर। दशहरा के सुअवसर पर डॉ. जीएस गुप्ता का सम्मान भारत विकास परिषद शाखा समर्पण द्वारा कोरोना वोरियर्स के रूप में किया गया। राष्ट्र गान प्रभारी गिरीश अग्रवाल ने अपने सबोधन में बताया कि आज सम्मानित होने वाले कोरोना वोरियर डॉ. जीएस गुप्ता सुपरस्पेशलिटी कोविड हॉस्पिटल जीआर मेडिकल कॉलेज में सुपरिंटेंडेंट के पद पर अपनी सेवायें देते हुए स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवायें देकर कोरोना वोरियर्स के रूप में बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं। आप अभी तक 1500 से ज्यादा कोरोना मरीजों को ठीक कर चुके हैं। डॉ. जीएस गुप्ता का सम्मान संजय धवन, गिरीश अग्रवाल,प्रदीप लक्षणे के द्वारा फूलमालाओं व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। डॉ जी एस गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद शाखा समर्पण के 2 मिनिट राष्ट्र के नाम कार्यक्रम जिसमे प्रतिदिन ठीक 8:30 बजे राष्ट्रगान होता है यह अपने आप मे अद्वितीय है औरसबसे बड़ी बात यह है कि यह कार्यक्रम पिछले 27 माह से लगातार चल रहा है। में राष्ट्रगान परिवार व शाखा समर्पण के सभी सदस्यों के इस कार्य की प्रंशसा करता हूँ व आशा करता हूँ कि देशभक्ति का यह कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा। इस कार्यक्रम में संस्थापक व प्रान्तीय संघठन मंत्री संजय धवन, उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, सचिव प्रदीप लक्षणे, सहसचिव महेश धीमान, सतीश राजोरिया, बसन्त खोदेला, महेश अग्रवाल, नमन गान्धी व मातृशक्ति के रूप में श्रीमती मधु धवन, मधु धीमान, विमी सचदेवा, सपना राजोरिया,रेखा झा, मानसी सचदेवा व कनिष्का धीमान विशेष रूप से उपस्थित थीं। आभार प्रदर्शन सचिव प्रदीप लक्षणे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रगान प्रभारी गिरीश अग्रवाल के द्वारा किया गया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रदीप लक्षणे ने दी।