ज़ी सिनेमा पर ष्होटल मुंबईष् के प्रीमियर में देखिए जनता की बहादुरीए जिसमें उन्होंने निडर होकर मशहूर ताज होटल में हुए आतंकी हमलों का किया था सामना
Sep 25 2020
26 नवंबर 2008 को भारत के सीने पर हुआ आतंकी हमला . चाहे वो ताज होटल पर हुए बम धमाके होंए गोलियां चलने की आवाज हो या फिर सीएसटी स्टेशन पर कसाब की वो एक तस्वीर होए उस दिन का हर एक पल सारे देश के जहन में गहरे तक उतरा हुआ है। जहां ताज होटल के जलने के दृश्य अब भी हमारे रोंगटे खड़े कर देते हैंए वहीं जरा सोचिए कि उस समय होटल के अंदर क्या स्थिति रही होगी। 27 सितंबर को होटल मुंबई के प्रीमियर के साथ आप भी बनिए उस पल के गवाहए जिसने हमारी जिंदगी बदल दीए और जब ज़ी सिनेमा वो अनकही कहानी सुनाएगाए कि उस समय ताज होटल के अंदर क्या हुआ था और लोगों ने किस तरह गोलीबारी का सामना किया था।
सच्ची घटनाओं पर आधारित यह हैरतअंगेज फिल्म 2008 में मुंबई के ताज होटल पर हुई घेराबंदी की कहानी हैए जिसमें होटल के निडर स्टाफ ने अपने मेहमानों की सुरक्षा के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी थीए जिन्हें वो भगवान की तरह मानते थे। इस मास्टरपीस को जीवंत बनाया है डायरेक्टर एंथोनी मारस ने। फिल्म के कलाकारों में मशहूर एक्टर अनुपम खेर ने प्रसिद्ध शेफ हेमंत ओबेरॉय की भूमिका निभाई है और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एक्टर देव पटेल अर्जुन के रोल में हैं। उनके साथ इस फिल्म में सुहैल नैयरए आर्मी हैमरए नाज़नीन बुनियादी और जैसन इसाक्स भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। तो इस रविवार दोपहर 3 बजे होटल मुंबई के प्रीमियर के साथ प्रतिष्ठित ताज होटल पर हुए हमले के शिकार लोगों के अदम्य साहस की दिल दहलाने वाली कहानी देखने के लिए तैयार हो जाइए।
इस फिल्म के बारे में बताते हुए सुहैल नैयर ने कहाए श्यह मेरे द्वारा निभाए गए अब तक के सबसे मुश्किल किरदारों में से एक था। ष्अब्दुल्लाहष् का किरदार तैयार करने के लिए हमने जितनी मेहनत की और पसीना बहायाए उसका कोई हिसाब नहीं है। मुझे एक ऐसा किरदार निभाना थाए जो नैतिकता की वो सारी सीमाएं लांघ देता हैए जिसके लिए मैं खड़ा रहता हूं या जिसका अंदाजा एक आम आदमी लगा सकता है। यह एक ऐसा रोल हैए जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगाए क्योंकि मैंने इसमें बेहतरीन लोगों के साथ काम किया और इस फिल्म की भी बहुत अहमियत है। मैं इस तरह की फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद गर्व महसूस करता हूं। यह ऐसी कहानी हैए जिसे कहने की जरूरत है। ज़ी सिनेमा पर इस फिल्म के प्रीमियर के साथ मुझे हम सभी के अंदर मौजूद हीरोज़ को सेलिब्रेट करने का इंतजार है।श्
इस फिल्म के बारे में बताते हुए अनुपम खेर ने कहाए ष्26ध्11 की घटनाओं ने ऐसे जख्म दिए हैंए जो अब तक नहीं भरे हैं। होटल मुंबई ने मुझे जीवन भर का अनुभव दिया है! इस फिल्म की शूटिंग करते हुए मैंने भावनाओं का उतार.चढ़ाव महसूस कियाए और अंत में इस पूरे अनुभव ने मुझे भावनात्मक सहनशीलता के साथ.साथ हर हाल में मानवता का सम्मान करना सिखाया है। हम में से बहुत.से लोग केवल सतही तौर पर इस हमले के बारे में जानते हैंए लेकिन इस फिल्म में हमने एक नए नजरिए से उस भयावह घटना की सच्चाई बताने का प्रयास किया है। मैं हमारे बहादुर हीरोज़ को सलाम करता हूंए जो दोबारा सोचे बिना लड़ते रहे।ष्
तो आप भी ज़ी सिनेमा पर रविवार 27 सितंबर को दोपहर 3 बजे होटल मुंबई के प्रीमियर में रोंगटे खड़े कर देने वाली वो घटना देखने के लिए तैयार हो जाइएए जिसने ताज होटल को हिलाकर रख दिया थाए लेकिन साथ ही सभी को एकजुट कर दिया थाए जिन्होंने निडर होकर इस आतंकी हमले का सामना किया था!
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
"यही समय है, सही समय है" : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पं. धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा के लिए दीं शुभकामनाएं
उज्जैन में साकार होगी प्रधानमंत्री श्री मोदी की मेडिसिटी की परिकल्पना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन में नागरिकों ने भव्य स्वागत किया।
ड्रग कानून प्रवर्तन के लिए भोपाल में चौथा राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू
मध्यप्रदेश में निरंतर बढ़ रहा है सिंचाई का रकबा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में एनसीसी का महत्वपूर्ण योगदान : स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -