IN10 मीडिया नेटवर्क नए अवतार में ‘EPIC ON’ को स्वतंत्रता दिवस पर करेगा लॉन्च

Aug 14 2020

आगामी 15 अगस्त को IN10 मीडिया नेटवर्क अपने एक अद्भुत OTT प्लेटफार्म ‘EPIC ON’ को नए लुक में लाइव करेगा, जो बेहद  रोमांचक ब्रांड प्रोपोजिशन और आने वाले दिनों में बेहतरीन कंटेंट प्रदान करेगा.
IN10 मीडिया नेटवर्क के प्रबंध निदेशक (Managing Director) आदित्य पित्ती ने इस प्लेटफॉर्म की पेशकश में रणनीतिक बदलाव को विस्तार से बताते हुए कहा कि,”;आगामी दशक में जो कंटेंट लोग देखना चाहेंगे, वह गुणवत्ता, भाषा और विभिन्नता से बढ़कर होगा. इसके साथ ही लोगों तक पहुंचने का माध्यम में भी बदलाव हो सकता है.  विकल्प सिर्फ यही नहीं होंगे कि क्या बनाना है, बल्कि साथ ही उनकी सीरिज़, फिल्म, पॉडकास्ट, ई बुक, गेम में विस्तार किए जा सकेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए EPIC ON लाया है, देखो/ सुनो/ खेलो और जुड़ो”
EPIC ON के नए ऐप में एक नयापन है और बहुत सारी टेक्नॉलॉजी का प्रयोग किया गया है. यह एक सिफर से शिखर तक का सफर है, जो कि कंपनी के सारे टेक्निकल स्टाफ के सहयोग से बन सका है. इसके अलावा ‘EPICOINS’ भी लॉन्च किया जायेगा, जिसमें उपभोक्ता को नये ऑफर्स और एक्साइटिंग प्राइज मिलेंगे.
मुख्य संचालन अधिकारी सौर्यं मोहंति ने बताया कि “भविष्य की तकनीक को अनुकूल होने के साथ-साथ बेहद संवेदनशील होने की आवश्यकता होगी. कंटेंट की व्यापक पसंद और यह प्रदान करने के लिए सही साझेदारी यूजर को सब्स्क्राइब करने के लिए मनाने में महत्वपूर्ण होगी.  “उन्होंने यह भी बताया कि  ‘EPIC ON के नए अवतार में फेक्चुअल और काल्पनिक सीरीज, फिल्में, डॉक्यूमेंट्रीज आदि के 2 हजार घंटे से अधिक का कंटेंट, 5  हजार घंटे प्रेरणादायक और मनोरंजक पॉडकास्ट, 1000 प्लस आकस्मिक मल्टीप्लेयर और इंट्रैक्टिव गेम, ई-स्पोर्ट्स के साथ-साथ 1000 से अधिक ई पुस्तकें होगी.”
यूजर्स को ज्यादा कंटेंट प्रदान करने के लिए EPIC ON ने  EP.Log, IVM, Aawaz, Whistling Woods International जैसे बड़े प्लेयर के साथ साझेदारी की है.   नया EPIC ON नेटवर्क के लाइनियर चैनलों की लाइव स्ट्रीम भी जारी रखेगा, जैसे- एपिक टीवी, शोबॉक्स और फिल्मची. इन प्रारूपों की चुनिंदा सामग्री अंग्रेजी और तमिल में भी उपलब्ध होगी. 
यूजर्स सदस्यता योजनाओं के माध्यम से मुफ्त सामग्री और प्रीमियम लाइब्रेरी का उपयोग कर सकेंगे. एक माह के लिए 59 रुपये, 3 माह के लिए 159 रूपये, 6 माह के लिए 299 रूपये और एक साल के लिए 499 रूपये देने होंगे.   उपयोगकर्ता सभी डिवाइस पर EPIC चैनल को स्ट्रीम कर सकेंगे, इसके अलावा मल्टीप्ल लोग-इन भी कर सकेंगे. कंटेंट डाउनलोड होगा जो बाद में देखा जा सकेगा और भविष्य में अधिक क्षेत्रीय भाषाओं के साथ अंग्रेजी, हिंदी और तमिल उपयोगकर्ता इंटरफेस तक पहुंच सकेंगे .
EPIC ON iOS/App Store, Android/Google Play, Apple TV, Fire TV, Roku, MI, OnePlus TV,
Cloud TV, Foxxum सहित कई प्लेटफॉर्म्स और डिवाइसेज पर दुनिया भर में उपलब्ध होगा.