“पल-पल बदलते स्वभाव ने मल्लिका के किरदार को बनाया जटिल, इसलिए रोल निभाना हो रहा है कठिन- देबिना बनर्जी

Aug 12 2020

सोनी सब के फैंटेसी शो “अलादीन : नाम तो सुना होगा” से दर्शकों में जबर्दस्त उत्साह है। इस शो के इन दिनों प्रसारित हो रहे नए एपिसोड्स में मल्लिका की पावरफुल एंट्री ने दर्शकों की दिलचस्पी और उत्साह को और बढ़ा दिया है। मल्लिका एक दुष्ट जादूगरनी है और सभी जिन्नों की निर्माता है। शो में अलादीन की जिंदगी में मल्लिका के आने से कई जबर्दस्त मोड़ और मुश्किल चुनौतियां सामने आई हैं। इसमें से सबसे मुश्किल चुनौती यह है कि मल्लिका ने अलादीन की अम्मी को जिन्न में बदल दिया है। शो में मल्लिका का किरदार बेहद प्रतिभाशाली और बहुत खूबसूरत देबिना बनर्जी निभा रही हैं। देबिना इस शो में मल्लिका के रोल में खलनायिका का किरदार निभाकर न केवल बेहद उत्साहित हैं, बल्कि इस शो में पूरी धमक के साथ उभरकर सामने आई हैं, जिससे वह मल्लिका के रोल में बिल्कुल परफेक्ट लगती हैं। शो में मल्लिका का किरदार अलादीन के लिए सबसे बड़ा खतरा क्यों है, देबिना ने इस बारे में बताते हुए कहा, “मल्लिका एक विलेन के तौर पर अपनी ताकत दिखाना नहीं चाहती। उसे अपनी जादुई शक्तियों के बारे में अच्छी तरह से पता है पर वह इन शक्तियों को छिपाकर रखने में विश्वास रखती है। इस तरह किसी को भी उसकी शक्तियों के बारे में पता नहीं लग पाता। उसका यही पल-पल बदलने वाला स्वभाव, जिसके बारे में पहले से कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती, अलादीन के लिए सबसे बड़ा खतरा है। वह अलादीन को कोई नुकसान पहुंचाने के बदले उसकी अम्मी को अपने कब्जे में लेकर जिन्न में बदल देती है। इससे वह उसे सौदेबाजी के लिए मजबूर करती है। जैसे-जैसे शो की कहानी आगे बढ़ेगी, दर्शक मल्लिका के रोल के अलग-अलग पहलुओं को देखेंगे। उन्हें यह भी पता लगेगा कि मल्लिका अब अलादीन की जिंदगी में कौन सी नई चुनौती या समस्या लाएगी।” शो में दर्शकों को लगातार मल्लिका की वजह से अलादीन की जिंदगी में पैदा हुईं रोमांच से भरपूर चुनौतियां नजर आएंगी। साहसी, निडर और ताकतवर मल्लिका ने यह साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है कि वह अलादीन के दुश्मनों में से सबसे खतरनाक दुश्मन है, जिसका अलादीन ने अब तक सामना किया है।
देबिना ने शो में निगेटिव रोल निभाने का अनुभव शेयर करने के साथ यह भी बताया कि उन्हें मल्लिका के अपने करैक्टर में कौन-कौन सी खूबियां अच्छी लगती हैं। उन्होंने बताया, “मैंने पहले भी कई शोज में नेगेटिव किरदार निभाए हैं, मगर मल्लिका का किरदार इसमें सबसे अलग है। इस किरदार में भरपूर एनर्जी तो है ही, साथ ही इस रोल के बारे में कोई भी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती कि मल्लिका कब क्या करेगी। वह ग्लैमरस और बोल्ड है। मैं ऐसे मुश्किल और उलझे हुए किरदार को निभाकर काफी खुश हूं। यह हमेशा काफी अच्छा अनुभव होता है, जब आपको ऐसा रोल निभाने को मिले, जो आपकी निजी जिंदगी के बिल्कुल उलट हो। और जब इस तरह का फैंटेसी शो हो, जहां आपके किरदार मल्लिका के पास काफी जादुई ताकतें हो तो यह अहसास दोगुना हो जाता है। कई बार कलाकार को डर और झिझक होती है कि क्या उसके फैंस उसे नेगेटिव रोल में पसद करेंगे, पर मल्लिका के इस रोल को सभी ने पसंद किया है और इसकी जमकर ताऱीफ की है।” इन दिनों “अलादीन : नाम तो सुना होगा” के प्रसारित हो रहे एपिसोड्स में जबर्दस्त रोमांचक कारनामे पेश किए जा रहे हैं, जो दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर रहे हैं। अब अलादीन उस खंजर के अलग-अलग हिस्सों की तलाश में एडवेंचर से भरपूर सफर पर निकल चुका है, जो मल्लिका ने उससे मांगा है। मल्लिका ने अलादीन से कहा है कि अगर वह खंजर को ले आता है तो वह उसकी अम्मी को दोबारा मनुष्य रूप में ले आएगी। अलादीन के लिए मल्लिका की अगली चुनौती को जानने के लिए देखते रहिए “अलादीन : नाम तो सुना होगा” के आगामी एपिसोड्स, सोमवार से शुक्रवार, शाम 9 बजे, केवल सोनी सब पर