ऊषा ने लॉन्च की 6700पी और स्कायलाइन एस-9 सिलाई मशीनें

Jul 29 2020

भारत की अग्रणी कन्ज़्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी ऊषा इंटरनेशनल ने सिलाई, एम्ब्रॉयडरी (कढ़ाई) और रज़ाई बनाने (क्विल्टिंग) के लिए नई सिलाई मशीनें ऊषा मेमोरी क्राफ्ट स्कायलाइन एस-9 और 6700 पी लॉन्च की है। यह मशीनें लगातार बढ़ रही शौकीन उपभोक्‍ताओं के साथ-साथ देशभर के छोटे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की ज़रुरतों को भी पूरा करेंगी। गंभीर रूप से काम करने वाले सिलाईकर्ताओं के लिए, जो सूक्ष्मता से नियंत्रण और परिपूर्णता दोनों ही चीज़ें चाहते हैं, यह मशीनें तकनीकी रुप से विभिन्न तरह के बेहतर फीचर्स पेश करती है। यह मशीनें यूज़र फ्रेंडली यानि इस्तेमाल करने में काफी आसान है और ग्राहकों को उनकी रचनात्मकता अगले स्तर पर ले जाने के लिए सक्षम बनाती है। 
ऊषा 6700पी 
ऊषा 6700पी किसी भी रज़ाई बनाने वाले के लिए एक ड्रीम मशीन है। कई विशेष फीचर्स से सुसज्जित एक उच्च सूक्ष्मता वाली मशीन है जिसमें आंतरिक रूप से बने (बिल्ट इन) 200 टाँकें / स्टिचेस हैं जो 9 एमएम चौड़ाई तक जा सकते हैं, बटनहोल का बड़ा संग्रह है और मोनोग्रामिंग के लिए 5 प्रकार के फॉन्ट हैं जो यूज़र को चुनने के लिए कई विकल्प देते हैं। सुई की 91 पोज़ीशन्स और प्रति मिनट 1200 टाँके/स्टिचेस की ज़बरदस्त स्पीड के साथ यह दमदार मशीन बड़े कामों के लिए बनाई गई है। यह मशीन एक डायल के साथ सुसज्जित है जिसकी मदद से यूज़र्स टाँके की चौड़ाई और लंबाई एडजस्ट कर सकते हैं और सुई की मेमोराईज़ की गई एक्शन (मशीन की मेमोरी में सेव की गई) पूरे प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। 
इतना ही नहीं- ऊषा 6700 पी में एक्युफीड फ्लेक्स की सुविधा है जो रज़ाई (क्विल्ट) की सभी परतों को सफाई से पकड़े रखती है और सिलाईकर्ता को सुई के दाएँ ओर काम करने के लिए 11 इंच की जगह मिलती है जो बड़े पाटों की सिलाई सहायक होती है। यह शानदार ऑटोमैटिक मशीन बेहतर नीडर थ्रेडर, ऑटोमैटिक थ्रेड कटर, लॉकिंग स्टिच बटन, नी लिफ्ट और लास्ट स्टिच रिकॉल कैपेबिलिटी यानि आखरी बार की गई सिलाई को रिकॉल करने की क्षमता सहित समय की बचत करनेवाले अनेक फीचर्स के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा, तीन हाई पॉवर वाले एलईडी लाइट्स स्टिचिंग / क्विल्टिंग काम सुविधाजनक तरीके से करने के लिए पर्याप्त प्रकाश देते हैं। 
तो यह मशीन उन सभी लोगों के लिए है जो हमेशा अपनी खुद की रज़ाई में गरमाहट पाना चाहते हैं या आपकी दीवारों पर क्विल्टेड आर्ट यानि रज़ाई की तरह सिल कर तैयार कलाकृति लगाना चाहते हैं।
तो आपकी रचनात्मकता को मौका दीजिए और 6700पी को आपका सबसे अच्छा दोस्त बनाइए और जल्द ही आप लोगों के घरों और दिलों में अपना रास्ता बना पाएंगे! 
ऊषा 6700पी की कीमत 1,35,000 रुपए रखी गई है और यह 2 साल की वॉरंटी के साथ आती है।   
ऊषा मेमोरी क्राफ्ट स्कायलाइन एस-9
स्कायलाइन एस-9 एक सिलाई और एम्ब्रॉयडरी मशीन है। यह उन लोगों के लिए है जो – एक उत्साही सिलाईकर्ता के तौर पर या एम्ब्रॉयडरी के लिए या शिल्पकार्य के शौक के लिए अपने रचनात्मक पहलू की खोज करना चाहते हैं। 
सपनों की यह मशीन वाई-फाई सक्षम है जिससे कोई भी किसी विंडोज़ पीसी या एक आईपैड से एम्ब्रॉयडरी डिज़ाइन सीधे मशीन में एक्सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा इस मशीन में एक आर्टिस्टिक डिजिटायज़र दिया गया है – एक यूज़र फ्रैंडली एम्ब्रॉयडरी डिज़ाइनिंग सॉफ्टवेयर ( जो विंडोज़ और आईओएस दोनों के साथ सुसंगत / कॉम्पैटिबल है) तस्वीरों का डिजिटायज़ेशन सरल करता है और स्पेशलाइज्ड एम्ब्रॉयडरी जैसे स्टीपल फिल, नेट फिल, ऐरे फिल और मोनोग्रामिंग को संभव बनाता है।   
मेमोरी क्राफ्ट स्कायलाइन एस-9 200 बिल्ट इन एम्ब्रॉयडरी डिज़ाइन, 300 सिलाई के डिज़ाइन और 2 और 3 अक्षरों के मोनोग्रामिंग फंक्शन के साथ 20 बिल्ट इन फॉन्ट के भरपूर विकल्प पेश करता है। इसके साथ ही यह 9 एमएम की अधिकतम चौड़ाई के साथ झिग-झैग सिलाई पेश करता है जिससे यूजर्स अनेक तरह के विकल्‍प अपना सकते हैं। अति सूक्षम एम्ब्रॉयडरी के लिए मशीन में कटवर्क के लिए सक्षम फीचर दिया गया है और काउचिंग (स्तरण) के लिए स्पेशल किट उपलब्ध कराया गया है।
ऊषा स्कायलाइन एस-9 में अनोखा एडिटिंग फंक्शन दिया गया है जिसकी मदद से ग्राहक रिसाइज़ (फिर से आकार देना), कंबाइन (मिश्रण करना), डूप्लिकेट (नकल तैयार करना), रोटेट (घुमाना), फ्लिप करना (पलटना), आर्क, ग्रुप, ड्रैग एंड ड्रॉप, ट्रेस करना और यूज़र द्वारा रंग चुनना इत्यादि कर सकते हैं। यह अधिकतम एम्ब्रॉयडरी साइज़ 170एमएमX 200एमएम के साथ .JEF, .JEF+, and .JPX सहित विभिन्न तरह के एम्ब्रॉयडरी फॉर्मैट संभव बनाता है और यह अलग किए जा सकने वाले यानि डिटैचेबल एम्ब्रॉयडरी अटैचमेंट के साथ आता है। इतना ही नहीं यह मशीन प्रति मिनट 800 स्टिचेस /टाँके की एम्ब्रॉयडरी स्पीड और प्रति मिनट 1000 स्टिचेस /टाँके की सिलाई स्पीड पेश करती है जो उन्नत सिलाई तकनीक के लिए ज़रूरी पेशेवर फिनिशिंग जोड़ती है।    
ऊषा स्कायलाइन एस-9 में दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं जिससे यूज़र्स एक साथ एक पेन ड्राइव लगा सकते हैं और यूएसबी केबल के ज़रिए मशीन को कम्प्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा एक्युएडिट, एक्युमॉनिटर, एक्युस्केच और एक्युसेटर जैसे ऐप्स एम्ब्रॉयडरी अनुभव को बाधारहित बनाने के लिए मुफ्त में एप्पल स्टोर पर उपलब्ध हैं। वैकल्पिक रुप से विंडो यूज़र्स एम्ब्रॉयडरी डिज़ाइन को मिलाने और उसकी एडिटिंग करने के लिए एक्युटूल्स के ज़रिए मशीन के साथ जोड़ सकते हैं। चाहे आपका प्रमुख उपयोग एम्ब्रॉयडरी हो या सिलाई, ऊषा स्कायलाइन एस-9 ही वो मित्र है जो आपकी रचनात्मकता को पंख लगाने के लिए ज़रूरी है।  
ऊषा मेमोरी क्राफ्ट (एमसी) स्कायलाइन एस-9 सिलाई मशीन की कीमत 2,40,000 रखी गई है और यह 2 साल की वॉरंटी के साथ आती है। 
उपलब्धता का विवरण: 
नए तौर पर लॉन्च की गई सबसे आधुनिक सिलाई मशीनें आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और मुंबई के चुनिंदा स्टोर्स में उपलब्ध है। 
यदि आप इन मशीनों के जादू का अनुभव करना चाहते हैं तो मुंबई / एर्नाकुलम या चेन्नई के माउन्ट रोड स्थित ऊषा कंपनी स्टोर में जाएँ। या फिर आप ऊषा केयर नंबर 18001033111 पर कॉल कर चेक कर सकते हैं कि क्या आप किसी प्रमोटर शहर की स्वीकार्य सीमा के अंदर हैं। यदि ऐसा है तो आप मुफ्त डेमो सेशन (मशीन खरीदने के पहले और बाद में) बुक कर सकते हैं।