एण्ड टीवी की बेमिसाल दोस्ती जो ‘सच्ची भावना के साथ मनाती है भाईचारे‘ का जश्न

Jul 25 2020

दोस्त हमारा एक अभिन्न हिस्सा है। उनमें से हर दोस्त हमारे जीवन में एक अलग तरह की रौशनी लेकर आता है। हमें हमारी दुविधाओं से बाहर निकालना हो या फिर हमारा हौसला बढ़ाकर उन दिनों में भी खुश रखना हो जब हम सबसे अधिक उदास महसूस करते हैं- दोस्त ही हमारी जिंदगी असली पूंजी है। दोस्ती पर हमेशा से ही अनगिनत फिल्में और शोज बने हैं, लेकिन हाल ही में रिलीज हुई एक बॉलीवुड फिल्म का डायलॉग है जो सही मायने में दोस्ती को दर्शाता है वो है, श्प्यार में जुनून है, पर दोस्ती में सुकून है।श् और ये सच है। जो प्यार और शान्ति हमें किसी और के भाईचारे से मिलती है वो अनमोल है। तो इस फ्रेंडशिप डे पर हम एण्ड टीवी की  कुछ प्रसिद्ध ऑन स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन जाड़ियों और तिकड़ी को साथ में लाकर सच्ची दोस्ती को याद कर रहे है।
अगर ‘दिल चाहता है‘ फुल पॉवर कॉमेडी फिल्म थी, तो टीका-मलखान-टिल्लू, यानी कि एण्ड टीवी के भाबी जी घर पर हैं के टीएमटी इसके परफेक्ट स्टार होंगे! वें एक साथ खुश रहेते हैं और उन्हें अलग नहीं किया जा सकता। टीएमटी के संबंध के बारे में बात करते हुए मलखान की भूमिका अदा कर रहे दीपेश भान ने कहा, श्टीका-मलखान और टिल्लू (टीएमटी) शो में सबसे अच्छे दोस्त हैं लेकिन उससे ज्यादा हम पार्टनर इन क्राइम हैं। अच्छा बुरा जो भी होता है वो उसमें हमेशा साथ रहते हैं। ऐसी शानदार बॉन्डिंग हैं टीएमटी की। जब मैं पहली बार वैभव(टीका) और सलीम (टिल्लू) से मिला था, तो मुझे नहीं लगा था कि हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो जायेगी। मुझे लगता है कि ये हमारे किरदारों  के कारण हुआ कि हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री हमारी वास्तविक जिंदगी में भी छा गई। ऑन स्क्रीन स्पेस शेयर करने से लेकर ऑफ स्क्रीन एक-दूसरे के साथ प्रैंक करने तक, हम हमेशा तैयार रहते हैं। मेरे भाईयों टीका और टिल्लू को प्यार, तुम दोनों को हैप्पी फ्रेंडशिप डे। टीएमटी की ट्राई-जोड़ी अमर रहे.!
एण्ड टीवी के शो गुड़िया हमारी सभी पे भारी की गुड़िया यानी सारिका बहरोलिया, अपनी को-एक्टर श्वेता राजपूत जो इस शो में उनकी भाभी स्वीटी का किरदार निभा रही हैं, को एक सबसे अच्छी दोस्त के रूप् में पाकर खुद को भाग्यशाली मानती हैं। अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए सारिका ने कहा, श्स्वीटी गुड़िया की सबसे अच्छी भाभी है। गुड़िया के अपने जीवन को लेकर कुछ अनूठे और विचित्र तरीके हैं जिसकी वजह से वो अक्सर मुसीबत में फंस जाती है। लेकिन स्वीटी भाभी हमेशा उसको बचाती है। उन दोनों का खट्टा-मीठा रिश्ता है क्योंकि स्वीटी गुड़िया को उसकी गलती पर सही जगह भी दिखा देती है। ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ के पहले दिन से ही श्वेता और मेरा रिश्ता बन गया था। ऐसा लगता है हम एक ही है। वो मुझसे बड़ी हैं लेकिन हमारी दोस्ती काम और शूटिंग से भी कहीं अधिक है।
सारिका ने आगे कहा, श्लॉकडाउन के दौरान मुझे बहुत बैचेनी होती थी, लेकिन श्वेता हमेशा एक कॉल पर मेरे लिए मौजूद रहती थी, मैं उन्हें किसी भी समय बिना किसी हिचकिचाहट के फोन कर देती थी। मैं ये कहना चाहूंगी कि मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे सबसे अच्छी दोस्त के रूप में एक अद्भुत इंसान मिला है, क्योंकि अपने घर की तुलना में अलग संस्कृति के बीच दूसरे शहर में बहुत ही कम लोग सच्चे दोस्त ढूंढ पाते हैं। श्वेता और मेरी तरफ से आप सभी को फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनाएं।
‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में कई लोगों के बीच दोस्ती को फलते-फूलते हुए देखा गया है। दोस्ती के ऐसे दो महान बंधन हप्पू-बेनी और कमलेश-कैट के हैं। इस किरदार को योगेश त्रिपाठी और विश्वनाथ चटर्जी निभा रहे हैं, हप्पू-बेनी की दोस्ती खट्टी-मीठी है। इसके विपरीत, कमलेश और कैट जिसे संजय चैधरी और अशन किशोर द्वारा निभाया जा रहा है, शो में प्रेमी बने हैं। हालांकि प्यार से पहले दोस्ती उनका पहला कदम था। दोनों की जोड़ी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन एक असाधारण बॉन्ड साझा करती ह।
बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) में एक अच्छा दोस्त पाने के बारे में बात करते हुए एण्ड टीवी के शो हप्पू की उलटन पलटन के हप्पू उर्फ योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘‘बेनी हप्पू को बहुत अच्छे से जानता है लेकिन वो हप्पू को हमेशा ऐसी बेकार की सलाह देता है जो ज्यादातर गलत ही होती हैं। समय-समय पर दोनों के बीच मतभेद होने के बावजूद हप्पू और बेनी सबसे अच्छे दोस्त हैं। ऑफ कैमरा मैं और विश्वनाथ पूरी तरह मस्तीखोर हैं। हम हमेशा कुछ न कुछ करने के लिए तैयार रहते हैं। जब-जब हम साथ में शूट करते हैं, तब किसी न किसी के साथ प्रैंक होता है। मुझे लगता है दोस्ती वही है जिसमें आप साथ मिलकर खूब मजे करो। विश्वनाथ एक बहुत अच्छा इंसान है, और मैं उम्मीद करता हूं कि हमारी दोस्ती सालोंसाल बनी रहेगी।
आशना किशोर उर्फ कैट, जो शो में हप्पू सिंह की बड़ी बेटी बनी हैं, ने कमलेश (संजय चैधरी) के साथ अपने समीकरण के बारे में बात करते हुए कहा, श्कमलेश और कैट बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड है जो एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। वो दोनों हमेशा ही इंग्लिश में बातचीत करते हैं क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि वो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में हैं, लेकिन दोनों ही बहुत खराब अंग्रेजी बोलते हैं( हंसते हुए) इन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान हम हमेशा खूब हंसते हैं। ऑफ-स्क्रीन संजय और मैं सबसे अच्छे दोस्त हैं। हम शॉट्स के बीच में काफी समय बिताते हैं- चैटिंग करना, मजाक करना, रिहर्सल करना और कभी-कभी साथ में खाना खना आदि। यदि मैं उसके साथ होती हूं तो कभी भी बोर नहीं हो सकती। हां-ऑन स्क्रीन हम कपल की भूमिका निभाते हैं लेकिन कहते हैं ना दोस्ती ही प्यार की पहली मंजिल होती है। ये सब दोस्ती से ही शुरू हुआ है। मैं अपने साथी संजय को हैप्पी फ्रेंडशिप की शुभकामनाएं देती हूं।
अपनी पसंदीदा दोस्ती की जोड़ी और तिकड़ी देखें, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे से 11 बजे तक, सिर्फ एण्ड टीवी पर!