सोनी सब के शो ‘मैडम सर’ में चीता की शादी बाल विवाह के मामले को उजागर करेगी

Jul 24 2020

सोनी सब का शो ‘मैडम सर’ बाल विवाह के चौंकाने वाले मामले का साक्षी बननेवाला है। ‘मैडम सर’ को इस साल  की शुरुआत में 'कुछ बात है क्योंकि जज़्बात हैं' टैग लाइन के साथ लॉन्‍च किया गया था। इसमें चार सशक्‍त महिला पुलिस अधिकारियों को सामाजिक मुद्दों को सुलझाते हुये दिखाया गया है। आगामी एपिसोड्स कॉन्स्टेबल चीता (प्रियांशु सिंह) की शादी के माध्यम से दर्शकों को जोड़ने के लिए तैयार है। इसमें कम उम्र की एक लड़की लता की शादी का भयावह सच उजागर होगा।
अपनी मां द्वारा लगातार शादी के लिए दबाव डालने की वजह से कॉन्स्टेबल चीता, एक लड़की लता से मिलने का निर्णय करता है। चीता शादी के लिए मना कर देता है क्योंकि उसे संतोष (भाविका शर्मा)  से प्यार हो जाता है और वह किसी दिन उससे ही शादी करना चाहता है। दूसरी तरफ, हसीना (गुलकी जोशी) को शहर में हो रहे बाल विवाह की सूचना मिलती है और वो इस अपराध को रोकने का फैसला करती है। बाद में, हसीना और उसकी टीम को पता चलता है कि चीता से मुलाक़ात करने वाली लड़की भी नाबालिग है।
अपने दिमाग में एक नई योजना बनाकर, हसीना चीता को लता के साथ शादी करने के लिए सहमत होने के लिए कहती है और सबको रंगे हाथो पकड़ लेती है। शादी के लिए हर चीज़ की जल्दी से जल्दी व्यवस्था करने के बाद, हसीना, करिश्मा (युक्ति कपूर), संतोष और पुष्पा (सोनाली नाइक) चीता के रिश्तेदार बनकर पोज़ करते हैं और शादी में शामिल होते हैं। इसी बीच हसीना लता को ये समझाने की कोशिश करती है कि वह नाबालिग है और ये शादी उसकी मर्जी के खिलाफ है लेकिन उसी समय लता के पिता उसके कमरे में आ जाते हैं।
क्या हसीना समय रहते लता को मना पाएगी? उम्र दराज व्यक्ति के साथ बाल विवाह के इस आतंक को हसीना कैसे रोकेगी?
गुलकी जोशी, जो हसीना मल्लिक की भूमिका में हैं, ने कहा, "मैडम सर के आगामी एपिसोड्स में बाल विवाह की एक पुरानी परम्परा को दिखाया जाएगा जोकि कुछ स्थानों पर जारी है। ये एपिसोड एक नाबालिग लड़की लता के मामले को सामने लाएगा। मुझे खुशी है कि सोनी सब का शो ‘मैडम सर’ इस तरह के महत्वपूर्ण मुद्दों को हल्‍के-फुल्‍के एपिसोड्स के रूप में दर्शाता है। इसकी कहानियां हमारे समाज की ऐसी बुराईयों के बारे में जागरूकता पैदा करती है। तो आप ‘मैडम सर’ देखते रहें और पूरी टीम को अपना सहयोग देते रहे ताकि वो केस को सफलतापूर्वक सुलझा पायें।"
#SwitchOnSAB और देखते रहिये ‘मैडम सर’, सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे सिर्फ सोनी सब पर