सोनी सब के ‘मैडम सर’ में अंग व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए अंडरकवर मिशन पर निकली मैडम सर की टीम

Jul 17 2020
समय निकल रहा है। सोनी सब की मैडम मलिक और उनकी टीम के सामने एक नई चुनौती आ गई है। ‘मैडम सर’ के आगामी एपिसोड्स दर्शकों की उत्सुकता को बहुत बढ़ाने वाले हैं क्योंकि छोटी सी लड़की जोया की गंभीर बीमारी अंगों का व्यापार करने वाले एक बुरे रैकेट का भंडाफोड़ करती है।
हसीना का सस्पेंशन रद्द होने के बाद, हसीना (गुल्की जोशी) और करिश्मा (युक्ति कपूर) थाने के बाहर आपस में बहस कर रहे होते हैं। उसी समय वहां से एक छोटी लड़की गुजरती है और उन्हें बहस करते हुए देखकर उन पर हंसने लगती है। ज़ोया नाम की छोटी सी लड़की हसीना और करिश्मा को वर्दी में देखकर, किसी दिन पुलिस अधिकारी बनने की इच्छा व्यक्त करती है। इसके बाद करिश्मा ज़ोया को अपना थाना दिखाने का फैसला करती है। जैसे ही वह लड़की महिला पुलिस थाने में प्रवेश करती है, वो अचानक बेहोश हो जाती है। पुलिस अधिकारी तुरंत ही लड़की को पास के अस्पताल में भर्ती करवाते हैं और उन्हें पता लगता है कि वो लड़की किडनी ख़राब होने से पीड़ित है और उसे तुरंत ही ट्रांसप्लांट की आवश्यकता है। ज़ोया के पिता अपनी किडनी दान करने के लिए सहमत होते हैं लेकिन उन्हें पता चलता है कि बिना उनकी जानकारी के उनकी एक किडनी चुरा ली गई है। अवैध मानव अंग व्यापार का मामला मैडम सर के सामने आता है और वो इस दुष्ट रैकेट का भांडा फोड़ने का निर्णय लेती हैं।
हसीना अपराधियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए, अपनी एक टीम को अंडरकवर मिशन पर भेजती है ताकि इस अंग व्यापार रैकेट की सच्चाई का पता लगाया जा सके, इस बीच ज़ोया की स्थिति गंभीर है क्योंकि वो अपनी ज़िंदगी के लिए लड़ रही है।
क्या हसीना की टीम इस रैकेट का भांडा फोड़ने में कामयाब होगी और छोटी ज़ोया की ज़िन्दगी बचा पाएगी?
हसीना मलिक का किरदार निभाने वाली गुल्की जोशी ने कहा, "हसीना मलिक अपना निलंबन समाप्त होने के बाद रुक जाती है लेकिन इससे भी बड़ी चुनौतियां आगे हैं क्योंकि उनकी टीम एक खतरनाक मानव अंग व्यापार रैकेट में शामिल है। आगे एपिसोड्स में प्यारी लिटिल ज़ोया का आगमन भी होता है जो कि एक पुलिस अधिकारी बनने की इच्छा रखती है लेकिन उसकी बीमारी हर किसी को चिंता में डाल देती है। इस सप्ताह के एपिसोड्स हमारे फ्रंटलाइन योद्धाओं, हमारे डॉक्टर्स और उनके निस्वार्थ योगदान को सम्मान दिया गया है, लेकिन साथ ही ये मानव अंग व्यापार का एक्शन से भरा हुआ केस भी है। तो आप बने रहिए, क्योंकि हसीना मलिक अंग व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए अपनी टीम को एक अंडरकवर मिशन पर भेजने के लिए तैयार हैं।"
#SwitchOnSAB और मैडम मलिक और उनकी टीम को नई चुनौतियों के साथ लड़ते देंखे, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे केवल सोनी सब पर
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -