सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ में मल्लिका अलादीन की अम्मी को बना देगी जिन्न

Jul 15 2020
सोनी सब के फैंटेसी शो ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ ने अपने दर्शकों के लिए रोमांच को बरकरार रखा है। आगामी नए एपिसोड्स में मल्लिका की एंट्री के बाद रोमांच का स्तर और बढ़ने वाला है। मल्लिका एक बहुत दुष्ट औरत है और सभी जिन्नों की निर्माता है। साथ ही इस शो में लवबर्ड्स अलादीन एवं यास्मीन को बहुप्रतीक्षित शादी के बंधन में बंधते हुए दिखाया जाएगा।
ज़फर मारा जाता है और राज्य से बुराई पूरी तरह खत्म हो जाती है, इसलिए पूरे परिवार ने शादी के समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। लेकिन अलादीन को यह पता नहीं है कि उसकी खुशी बहुत कम समय के लिए है क्योंकि बुराई की सबसे बड़ी निर्माता मल्लिका ने बगदाद में कदम रख दिया है। जहां हर कोई तैयारियों में व्यस्त है, मरियम खातून जो कपल्स को आशीर्वाद देने के लिए जानी जाती हैं, वो अलादीन-यास्मीन को आशीर्वाद देने के लिए महल जाने के लिए निकलती हैं पर रास्ते में उनकी टक्कर मल्लिका से होती है। मल्लिका मरियम खातून को राख में बदल देती है और महल में प्रवेश करने के लिए उनकी पहचान चुरा लेती है।
मरियम खातून बनकर आई मल्लिका कपल को आशीर्वाद देने से पहले अलादीन से उसकी अम्मी की कसम खाने के लिए कहती है कि वो जो मांगेगी वह उसे देगा। जैसे ही अलादीन अपनी अम्मी की कसम खाने वाला होता है, वह मल्लिका की पीठ पर टैटू देख लेता है और उसे याद आता है कि जिनू ने उसे एक बार बताया था कि मल्लिका को पहचानने का एकमात्र तरीका उसका असाधारण टैटू है। अलादीन हैरान हो जाता है और मल्लिका उसे धमकी देती है कि वो जो चाहती है उसे दे दे वरना वो अपने पूरे परिवार को खतरे में डाल देगा। अपना रास्ता बनाने के लिए, मल्लिका आखिरी जिन्न टॉनिक से अम्मी को जिन्न में बदल देती है।
अम्मी के जिन्न में बदल जाने पर अलादीन की क्या प्रतिक्रिया होगी? क्या वो अपनी मां को मल्लिका के नियंत्रण से बचा पाएगा?
अलादीन का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ निगम ने कहा, "अलादीन सातवें आसमान पर है क्योंकि ज़फर को हराने के बाद आखिरकार वो अपने प्यार यास्मीन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। लेकिन राज्य अब सबसे बड़े खतरे में है, और यह खतरा मल्लिका है यानि जिन्नों की सबसे शक्तिशाली निर्माता। अलादीन बिल्कुल निडर है और मल्लिका के इरादों को जानने के लिए उसका सामना करना है। पर वो इस बात से अनजान है कि मल्लिका कैसे उसके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण लोगो में से एक उसकी अम्मी को ले जाएगी। मल्लिका अम्मी को जिन्न बना रही है, ऐसे में अलादीन को उसके साम्राज्य एवं परिवार को इस खतरे से बचाने के लिए काफी भावनात्मक एवं चुनौतीपूर्ण मार्ग से गुजरना होगा।”
मल्लिका का किरदार निभाने वाली देबिना बनर्जी ने कहा, "मल्लिका एक सीक्रेट मिशन पर है और वो अलादीन के ज़रिए अपने लक्ष्य को पाना चाहती है। मल्लिका एक क्रूर और मजबूत व्यक्तित्व वाली लड़की है जो अपना रास्ता तलाश ही लेती है। आगामी एपिसोड्स में दर्शकों को चौकाने वाला ट्विस्ट देखने को मिलेगा, क्योंकि वो अलादीन की मां को अपने आखिरी जिन्न टॉनिक से जिन्न में बदल देगी। उसके कुछ छुपे हुए इरादे हैं जिसका खुलासा आगे के एपिसोड्स में होगा। तो हमारे साथ बनें रहे क्योंकि मल्लिका ने अभी बस अपने मिशन की शुरुआत की है और आगे बहुत कुछ होना बाकी है।"
#SwitchOnSAB और देखिए ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे,सिर्फ सोनी सब पर
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
विकसित मध्यप्रदेश की संकल्प यात्रा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें लोकसेवक: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -