एण्ड टीवी के ‘एक महानायक डाॅ बी. आर. आम्बेडकर‘ में मशहूर अभिनेत्री कविता जाधव निभायेंगी मां की भूमिका

Jul 07 2020

टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री कविता जाधव जल्द ही एण्ड टीवी के ‘एक महानायक डाॅ बी. आर. आम्बेडकर में नजर आयेंगी। उन्होंने थिएटर से अपने कॅरियर की शुरूआत की थी और वह कई मशहूर टेलीविजन शोज में काम कर चुकी हैं। उन्होंने हिन्दी और मराठी दोनों ही भाषाओं के शोज में काम किया है और मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह एक बार फिर एक दमदार किरदार में दर्शकों के सामने आयेंगी। कविता इस शो में एक मां की भूमिका अदा करने वाली हैं। 
शो में अपनी एंट्री पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये, कविता जाधव ने कहा, ‘‘एण्ड टीवी के बेहद मशहूर शो ‘एक महानायक डाॅ बी. आर. आम्बेडकर के साथ जुड़कर बहुत अच्छा लग रहा है। यह शो बाबासाहेब के बचपन से लेकर उनके भारतीय संविधान के जनक बनने तक के एक प्रेरणादायक सफर के बारे में है। बाबासाहेब को बहुत लोग जानते हैं, लेकिन काफी कम लोगों को ही उनके बचपन के संघर्ष और कहानी के बारे में पता है। अपनी कहानी और किरदारों के लिये यह शो अपने लाॅन्च के समय से ही दर्शकों के बीच काफी मशहूर है। मैं ताराबाई की भूमिका निभाऊंगी, जोकि अपने किशोरवय बेटे भास्कर की शादी दहेज के लिये कराना चाहती है। इस शो के साथ जुड़कर मुझे बहुत खुशी हो रही है और मैं नये एपिसोड्स इसके जल्द ही टीवी पर वापसी करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।
बाबासाहेब ने बचपन में काफी संघर्ष किये थे, जिन्होंने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी। उनकी जिंदगी में एक शख्स ऐसा था, जो उनके लिये एक मजबूत स्तंभ बनकर खड़ा रहा, जिन्होंने उनका हमेशा मार्गदर्शन किया और उन्हें मेंटर किया और वह थे उनके पिता रामजी सकपाल। लेकिन जल्द ही पिता और पुत्र दोनों के लिये एक चुनौतीपूर्ण पल आने वाला है, जब भीमराव बाल विवाह के मुद्दे पर अपने परिवार के निर्णय के खिलाफ खड़ा होने के लिये मजबूर हो जाता है।  
एक महानायक डाॅ बी. आर. आम्बेडकर बाबासाहेब की एक प्रेरणादायक कहानी है। इसमें पांच साल की उम्र से लेकर भारतीय संविधान बनाने में एक प्रमुख भूमिका निभाने तक की उनके प्रेरणाप्रद सफर को दिखाया गया है।  
‘एक महानायक डाॅ बी. आर. आम्बेडकर‘ के बिल्कुल नये एपिसोड्स देखिये, 13 जुलाई 2020 से रात 8ः30 बजे सिर्फ एण्ड टीवी पर