एंड टीवी पर 4 शो की शूटिंग शुरू

Jun 29 2020

 हप्पू की उल्टन पल्टन दरोगा हप्पू सिंहए उसकी श्दबंग दुल्हनश् राजेश ;कामना पाठकद्धए उसकी ज़िद्दी मां कटोरी अम्मा . ;हिमानी शिवपुरीद्ध और उसके नौ कुख्यात बच्चों के मज़ेदार किस्से दर्शाता है।
कई सारे देवताओं की कई अनसुनी और दिलचस्प कहानियों के साथ भारत में मैथोलॉजिकल शोज़ हमेशा ही दर्शकों को भाते आये हैं। ऐसी ही एक कहानी ष्कहत हनुमान जय श्रीरामष् में दर्शायी जा रही है।  सच्ची भक्ति की यह दिलचस्प कहानी दिखलाताएष्कहत हनुमान जय श्रीरामष् में भगवान हनुमान के कई अनदेखे पहलुओं के बारे में बताया गया है। साथ ही उनके जीवन के मकसद को भी इस कहानी में  दर्शाया गया है।  
 भाभी जी घर पर हैए मॉडर्न कॉलोनी के दो पड़ोसी जोड़ें  मिश्रा और तिवारी की कहानी है। उनका ना केवल एकदूसरे के साथ बल्कि एक दुसरे कि बीवीओं के साथ भी एक गहरा लगाव है ! यह मानते हुए कि श्घास दूसरी तरफ हरियाली हैश्ए विभूति और तिवारी लगातार दूसरे की पत्नी को प्रभावित करने की कोशिश में लगे हुए है।
 गुडिय़ा हमारी सभी पे भारी गुडिया यानी सारिका बहरोलिया के जीवन की कहानी का एक टुकड़ा हैए  जहा वो मुश्किल परिस्थितियों के प्रति अपनी अनूठी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करती है। गुडि़या के श्ऑल इज वेलश् दुनिया में एक झलक देते हुएए ये शो जीवन के प्रति उसके सरल दृष्टिकोण का चित्रण करते हुए  हल्केफुल्के और हास्यपूर्ण स्वर सेट करता है। ये शो गुडिय़ा की आकर्षक यात्रा बोलीए चित्रणए और पात्रों के ज़रिये मध्य प्रदेश की झलक दिखाता है।
चारों शो के कलाकारों और चालक दलों ने एक नए जोश और उत्साह के साथ हाल ही में शूटिंग शूट शुरू की।
 शूटिंग शुरू होने परए हप्पू के उल्टन पल्टन के योगेश त्रिपाठी .दरोगा हप्पू सिंह ने कहाए ष्मैं दरोगा हप्पू सिंह के रूप में वापस आकर बहुत खुश हूं। मैंने अपने शोए अपने किरदार और अपनी  पल्टन को बड़े समय से याद कर रहा था । इतने सारे प्रशंसकों ने मुझसे पूछा श्दरोगा जी वापस कब  आओगेघ् तोह लो मैं आ गया! हालाँकि सेट पर इंतज़ामात के चलते सब कुछ पहले से अलग लग रहा थाए लेकिन सावधानी बेहद ज़रूरी है।   हम सभी की स्क्रीनिंग की गयीए मास्क और सामाजिक दूरी का भी ख़ास ख्याल रखा गया।  हम सभी ने एक शुभ शुरुआत के लिए भगवान गणेश की आरती की और फिट अपने लुक में आकर रिहर्सल्स की। मुझे यकीन है कि सभी दर्शक अपने पसंदीदा हप्पू और उसकी उल्टन पल्टन को जल्द ही देखने के लिए उत्सुक हैं। 
पूरी तरह से तैयार और सेट पर अपने अंजनी माता वाले लुक में लौटने को लेकर उत्साहित स्नेहा वाघ कहती हैंष्ष्मैं सेट पर वापस आकर बहुत ही खुश हूं। इस लाकडाउन ने हमें परिवार के साथ थोड़ा वक्त बिताने का मौका दियाए लेकिन हर दिन सेट पर ना जाने की हड़बड़ीए अपने डायलाग ना बोल पाना और अपना सबसे अच्छा प्रयास न कर पाना भी उतना ही निराश कर रहा था। गणपति बप्पा के आशीर्वाद के साथए शूटिंग के पहले दिन की शुरूआत हुई। हमने सबसे पहले आरती की। इतने लंबे समय के बाद सबको देखकर बहुत अच्छा लग रहा था। जैसे ही मैं सेट पर पहुंचीए सबसे पहले हमारा टेम्परेचर मापा गया और शरीर में ऑक्सीजन के स्तर की जांच की गयी। सेट पर थोड़े ही लोग थे और हर कोने पर कई सारी सैनेटाइजर की बोतल और स्प्रे रखे हुए थे। मैंने भी अपना फेस शील्ड पहन रखा था और कैमरा ऑन होने पर ही मैं उसे उतार रही थी। हमारे लिये शूटिंग का यह बिलकुल ही नया तरीका हैए लेकिन हम सब वापस आकर बहुत खुश हैं।
भाभीजी घर पर है के विभूति नारायण उर्फ़ आसिफ शेख ने कहाए ष्इतने लंबे अंतराल के बाद सेट पर जाना अच्छा लगा। मैं शूटिंग शुरू होने का काफी समय से इंतजार कर रहा था और अब मैं वापस सेट पे आकर खुश हूं। सामाजिक दूरियों को मद्देनज़र रखते हुए हम सभी ने दूर.दूर से हेलो और नमस्ते के साथ एक.दूसरे से मुलाकात की और शुभकामनाएं दीं। सेट पर पहुंचने पर हमारे शरीर के तापमान और ऑक्सीजन के स्तर को नापा गया। हम सभी ने मास्क पहने थे जो सिर्फ कैमरे के सामने ही उतारे गए। आज हमने गणपति जी की आरती के साथ दिन कि शुरुवात की और उसके बाद तैयार होकर शूटिंग शुरू की। हम सभी ने सुरक्षा और स्वच्छता दिशानिर्देशों का पालन करते हुए समय सामाजिक दूरी का पालन किया।ष्
 भाभीजी घर पर है की शुभांगी अत्रे उर्फ अंगूरी भाभी ने कहाँए ष्मैं सेट पर वापस आकर उत्साहित हूं और जल्द ही नए एपिसोड के वापस आने की प्रतीक्षा कर रही हूं। पहले हमारा सेट लोगों से भरा हुआ रहता था लेकिन अब सीमित लोगों के वजह से मॉडर्न कॉलोनी बहुत अलग दिख रही है। सेट पे जाते ही हमारी स्क्रीनिंग की गयी और फिर गणेश आरती के साथ हमने दिन की शुरुवात की और मास्क पहनकर हमने रिहर्सलस की। सेट के पास रहने के वजह से में मैं सीधे  तैयार होकर पहुंची। इसके अलावाए हम हमने साथ लंच ब्रेक के बदले अलग अलग ब्रेक लिए । ये पूरा  अनुभव काफी अलग थाए लेकिन धीरे धीरे हमे इसकी आदत हो जाएगी। श्
भाभीजी घर पर है के रोहिताश्व गौर . मनमोहन तिवारी ने कहाए ष्जब मुझे सूचित किया गया कि शूटिंग फिर से शुरू हो रही है मैं बहुत खुश हुआ। मैं अपने करियर में इतने लंबे ब्रेक पर कभी नहीं रहा। दिन की शुरुआत अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग और सेट के सैनिटेशन के साथ हुईए उसके बाद गणपति बप्पा की आरती  के साथ शूटिंग शुरु की गयी। हमने ये सुनिश्चित किया कि हम हर शॉट के बाद मास्क पहनना जारी रखेंए नियमित अंतराल पर अपने हाथों को साफ करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। मैं नए एपिसोड के बारे में उत्साहित हूंए और मुझे यकीन है कि दर्शकों को भी इसका बेसब्री से इंतज़ार है।
ष्कहत हनुमान जय श्रीरामष् में केसरी की भूमिका निभा रहेए जितेन लालवानी कहते हैंए ष्ष्लाकडाउन के दौरान शिव पुराण पढ़ने से अपने किरदार को थोड़ा और बेहतर करने में मदद मिली। सेट पर लौटकर मैं बहुत खुश था और इस बात की बहुत खुशी हो रही थी कि मुझे जो करना सबसे ज्यादा पसंद हैए वो मैं कर रहा थाए यानी शूटिंग! सेट पर हमारे लिये हर जगह सैनिटेशन और बॉडी टेम्परेचर मापने की सुविधा थी। और सेट पर कई सारे सैनेटाइजर रखे गये थे। सेट पर सभी ने प्रोटेक्टिव मास्कए हैंड ग्लव्स और फेस शील्ड पहन रखा था। हम सभी ने एक छोटी सी आरती कर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरूआत की। वहां सबसे दोबारा मिलने का एक अलग तरह का माहौल और उत्साह था। मुझे अपने शो के नये रोचक एपिसोड के आने का बेसब्री से इंतजार है।ष्ष्
सारिका बहरोलियाए एण्ड टीवी के ष्गुड़िया हमारी सभी पे भारीष् की गुड़िया का कहना हैष्ष्मैं बता नहीं  सकती कि सेट पर लौटकर कितनी ज्यादा खुशी हुई। सेट पर काफी कम लोग थेए वह अलग तरह का  अनुभव रहा। वहां पहुंचते ही हमारा टेम्परेचर मापा गयाए इसके बाद क्रू के बाकी सदस्यों से मिलना.जुलना हुआ। मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करए हमने भगवान गणेश की आरती के साथ अपने दिन की शुरूआत की। मैं अपना बैग साथ लेकर आयी थीए जिसमें मेरा मेकअप  और सैनिटेशन किट था और मेरा टिफिन बाॅक्स भी। हमने थोड़ीथोड़ी देर में अपने हाथों को सैनिटाइज किया। आगे कुछ बेहद ही रोचक एपिसोड आने वाले हैं और मुझे उनके प्रसारण का बेसब्री से इंतजार है।ष्ष्
इस शो की राइटर और गुड़िया की मां सरला की भूमिका निभा रहींए समता सागर कहती हैंष्मुझे सेट पर आने और शूटिंग के दोबारा शुरू होने का कितने लंबे समय से इंतजार था। मेरे लिये यह घर आने जैसा था। मैं शूटिंग को लेकर काफी उत्साहित थीए इसलिये एक रात पहले से ही एक अजीब.सी हलचल हो रही थी। मैंने अपना बैग तैयार कर लिया था और अपनी सारी चीजों और मेकअप किट को सैनेटाइज कर लिया था। इतना ही नहीं शूटिंग के लिये पूरी तरह तैयार रहने के लिये अपना टिफिन भी तैयार कर लिया था। मैं गुड़िया और क्रू के बाकी सदस्यों को देखकर बहुत खुश हुई। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए हम सबने एकदूसरे से मिलने पर नमस्ते कहा और इसके बाद गणेश आरती हुई। सेट पर साफसफाई बनी रहेए इसके लिये उसे लगातार सैनेटाइज किया जा रहा था। यह पूरी तरह से एक नया अनुभव है और हम सब उस नये माहौल में ढलने की कोशिश कर रहे हैं। आगे काफी अच्छे एपिसोड आने वाले हैं और मुझे अपने शो के नये एपिसोड आने का बेसब्री से इंतजार है।ष्ष्श्हप्पू की उल्टन
पल्टन श्ए श्भाबीजी घर पर हैश्ए ष्कहत हनुमान जय श्रीरामष् और ष्गुड़िया हमारी सभी पे भारीष् के सभी रोमांचक और शानदार एपिसोड जल्द आ रहा हैए एण्ड टीवी पर