सोनी पिक्‍चर्स नेटवर्क्‍स इंडिया (एसपीएन) प्रोडक्‍शन शुरू करने के लिये तैयार

Jun 26 2020

भारत में पिछले कुछ महीनों से कोविड 19 के हालातों को देखते हुये देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ था। लेकिन मौजूदा दौर में अर्थव्‍यवस्‍था को फिर से पटरी पर लाने और बिगड़ते हालातों पर काबू पाने के लिये लॉकडाउन में छूट देने का काम चरणबद्ध तरीक से किया जा रहा है। इसके मद्देनजर सोनी पिक्‍चर्स नेटवर्क्‍स इंडिया (एसपीएन) भी प्रोडक्‍शन शुरू करने की तैयारियों में जुट गया है। एसपीएन ने भारत में अपने टेलीविजन, फिल्‍म और ओटीटी व्‍यवसायों के लिये प्रोडक्‍शन बहाल करने के लिये सरकार से सभी जरूरी अनुमतियां प्राप्‍त कर ली हैं।
नेटवर्क अपने प्रोडक्‍शन पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक नियंत्रित परिवेश में शूटिंग फिर से शुरू की जा सके। इस दौरान इस बात का पूरा ध्‍यान रखा जायेगा कि सभी जरूरी सरकारी नियमों, शर्तों और सुरक्षा प्रोटोकॉल्‍स का सख्‍ती से पालन हो।
एसपीएन में, स्‍वास्‍थ्‍य, हाइजीन और सैनिटेशन को काफी गंभीरता से लिया जाता है। नेटवर्क द्वारा वे सारे काम किये जा रहे हैं, जिससे सभी कलाकारों, क्रू के सदस्‍यों और प्रोडक्‍शन पार्टनर्स की सुरक्षा का ध्‍यान रखा जा सके। कलाकारों और तकनीशियनों के अलावा, सेट पर किसी भी विजिटर (बाहरी व्‍यक्ति/आगंतुक) के आने की अनुमति नहीं होगी।
इतना ही नहीं, एसपीएन इंडियन फिल्‍म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी) की हर संभव मदद करने का प्रयास भी कर रहा है, ताकि हमारी इंडस्‍ट्री में इस महामारी के प्रतिकूल प्रभाव को समाप्‍त या कम-से-कम किया जा सके।
एसपीएन इस मुश्किल समय में इंडस्‍ट्री को अपना पूरा सहयोग देने के लिये प्रतिबद्ध है। इस दिशा में नेटवर्क ने खासतौर से निम्‍नलिखित पहल की है 
1.      जुलाई 2020 से दिसंबर 2020 तक सभी कलाकारों एवं तकनीशियनों के मेहनताने का पूरा भुगतान 30 दिनों के अंदर कर दिया जायेगा
2.      कोविड महामारी के दौरान कलाकारों एवं तकनीशियनों की प्रस्‍तावित बीमा लागत का पूरा खर्चा एसपीएन द्वारा उठाया जायेगा।
एसपीएन के साथ काम करने वाले निर्माताओं से सरकार एवं स्‍थानीय प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का सख्‍ती से पालन करने के लिये कहा गया है। साथ ही उन्‍हें इस बात का पूरा ध्‍यान रखना होगा कि इन नियमों का किसी भी तरह से उल्‍लंघन नहीं किया जाए।