डिश टीवी और डी2एच यूजर्स अपने एंड्रॉइड सेट टॉप बॉक्स के माध्यम से एमएक्स प्लेयर के कंटेंट तक पहुँच सकेंगे

Apr 28 2020

  बेजोड़ वीडियो-ऑन-डिमांड कंटेंट की पेशकश करने के लिये भारत की अग्रणी डीटीएच कंपनी डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने एमएक्स प्लेयर के साथ अपनी भागीदारी की घोषणा की है। एमएक्‍स प्‍लेयर फिक्‍की की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में साल 2019 के भारत के नंबर 1 एंटरटेनमेंट एप के रूप में उभरा है। एमएक्स प्लेयर के साथ इस रणनीतिक भागीदारी से, डिश टीवी इंडिया ने अपने डिशटीवी और डी2एच यूजर्स के लिये अपनी एंड्रॉइड-आधारित कनेक्टेड डिवाइसेस - डिश स्मार्ट हब और डी2एच स्ट्रीम पर एप ज़ोन में एक और एप जोड़कर अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत किया है। यूजर्स अब लोकप्रिय एमएक्स ओरिजिनल्स, कई जोनर्स और भाषाओं के टीवी शोज, म्यूजिक वीडियो और मूवीज की रोमांचक कतार को स्ट्रीम कर सकेंगे। डिश टीवी और डी2एच पहले से ही सर्वाधिक लोकप्रिय एप्स की पेशकश कर रहे हैं, जिनमें स्ट्रीमिंग एप ‘वाचो’ शामिल है। 
इस भागीदारी पर टिप्पणी करते हुए डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं ग्रुप सीईओ  श्री अनिल दुआ ने कहा, ‘‘एमएक्स प्लेयर के साथ हमारी भागीदारी से हमारे एंड्रॉइड बॉक्स यूजर्स के लिये इस इन-बिल्ट एप के माध्यम से बड़ी कंटेन्ट लाइब्रेरी तक पहुँचना सरल हो जाएगा, जो करीब 10 भाषाओं में है और उनका टीवी देखने का अनुभव और समृद्ध होगा। अपने ग्राहकों के लिये अनूठे और असमानांतर कंटेंट की पेशकश करना हमेशा से हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहा है और इस भागीदारी के माध्यम से हमने अपने वादे को पूरा करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है।’’
एमएक्स प्लेयर में मार्केटिंग एवं बिजनेस पार्टनरशिप्‍स के प्रमुख श्री अभिषेक जोशी ने कहा, ‘‘हम करोड़ो भारतीयों के लिये प्रीमियम मौलिक कंटेंट को स्थानीय और क्षेत्रीय भाषाओं में प्रस्तुत करते हैं, जिनके लिये स्मार्टफोन ही पहली स्क्रीन होते हैं। लेकिन डिश टीवी के साथ जुड़ने के बाद हमें दर्शकों के मौजूदा आधार में बढ़ोतरी और भारतीय दर्शकों के लिये विभिन्न जोनर्स में मनोरंजन का उन्नत अनुभव प्रदान करने की उम्मीद है, वह भी उनकी पसंद की स्क्रीन पर, चाहे उनके मोबाइल हों, टैबलेट्स या टीवी स्क्रीन।’’
एमएक्स प्लेयर के अलावा, एंड्रॉइड बॉक्स कई फीचर्स की पेशकश करता है, जैसे बिल्ट-इन गूगल असिस्टेन्ट, क्रोमकास्ट, गूगल प्ले और सभी लोकप्रिय फीचर्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स तक  पहुँच, जैसे यूट्यूब, अमेज़न प्राइम वीडियो, ज़ी5, वाचो, वूट, एएलटी बालाजी, आदि। एंड्रॉइड-आधारित सेट-टॉप बॉक्स गूगल असिस्टेन्ट के माध्यम से वॉइस कमांड पर चलता है और किसी भी टेलीविजन सेट के लिये कॉम्पैटिबल है। ‘डिश स्मार्ट हब’ और ‘डी2एच स्ट्रीम’ इंटरनेट-एनेबल्ड एंड्रॉइड-आधारित एचडी सेट टॉप बॉक्स हैं, जो नये सब्सक्राइबर्स के लिये 3999 रुपये और मौजूदा सब्सक्राइबर्स के लिये 2499 रुपये में उपलब्ध हैं।