सोनी सब लेकर आया ‘ऑफिस ऑफिस’,

Apr 24 2020

सोनी सब अपना बेहद चर्चित  शो ‘ऑफिस ऑफिस’ दोबारा लेकर आया है। इस शो के प्रशंसक इस बात से काफी उत्साहित हैं, जबकि सोनी सब के सितारे भी इस खबर को लेकर अपनी खुशी को छुपा नहीं पा रहे हैं। एक ओर, दिग्‍गज कलाकार बीते दिनों को याद कर रहे हैं और उन खूबसूरत दिनों की सभी यादों को जी रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर युवा कलाकार इस शो को देखने के लिये काफी रोमांचित हैं, जिसके बारे में उनके पैरेन्ट्स हमेशा से बात करते आये हैं जो उन्हें काफी पसंद था। सबसे खास बात यह है कि अब वे अपने परिवार के साथ इस शो का मजा ले सकते हैं और एक साथ हंसते हुए अच्छा समय बिता सकते हैं।
आइये जानते हैं कि टेलीविजन पर अपने चहेते शो की वापसी पर इन सितारों का क्या कहना है।
सोनी सब के भाखरवड़ी में महेन्द्र की भूमिका निभा रहे परेश गनात्रा ने कहा, ‘‘मुझे बहुत खुशी है कि ‘ऑफिस ऑफिस’ जैसा मशहूर शो सोनी सब पर लौट आया है। यह हमेशा से मेरे चहेते शोज में से एक रहा है और टेलीविजन पर इसकी वापसी के बाद मैं अब इसे देख रहा हूँ। यह हमारे पूरे परिवार के लिये साथ मिलकर अच्छा समय बिताने का एक और कारण बन गया है, ताकि हम सभी बैठें और ऑफिस ऑफिस देखें, उसका मजा लें और हंसते रहें। इसने अपनी शुरूआत और मेरे पुराने दिनों की यादें ताजा कर दी हैं। मैं खुद अपने पूरे परिवार के साथ रामायण, महाभारत, ऑफिस ऑफिस, देख भाई देख, साराभाई वर्सेज साराभाई और खिचड़ी देखा करता था और अब ऐसा लग रहा है कि वह समय फिर लौट आया है। सचमुच अच्छा अनुभव हो रहा है।’’
इस बीच भाखरवड़ी में परेश गनात्रा की बेटी बनी अक्षिता मुदगल ने ऑफिस ऑफिस देखने के बारे में उत्‍साहित होकर कहा, ‘‘मुझे पहले ऑफिस ऑफिस देखने का मौका कभी नहीं मिला, लेकिन मेरे माता-पिता इस शो के बड़े प्रशंसक हैं। जब हमें पता चला कि ऑफिस ऑफिस सोनी सब पर लौट आया है, तो हम सभी सचमुच उत्‍साहित हो गये। यह खबर सुनकर मैं ज्यादा रोमांचित थी, क्योंकि भाखरवड़ी में मेरे ससुर बने अन्ना यानि देवेन भोजानी भी ऑफिस ऑफिस में हैं। मुझे खुशी है कि मुझे अपने प्यारे पैरेन्ट्स के साथ इस शो को देखने का मौका मिल रहा है और मैं मनोरंजन उद्योग के बेहद टैलेंटड लोगों में से कुछ का बेहतरीन परफॉर्मेंस देखूंगी।’’
सोनी सब के मैडम सर की प्यारी पुष्पा यानि सोनाली नाइक इससे पहले असावरी जोशी के साथ काम कर चुकी हैं, उन्होंने उत्साहपूर्वक कहा, ‘‘मैं पंकज कपूर जी की बड़ी प्रशंसक हूँ। मुझे उनका अभिनय बहुत पसंद है और मैंने करमचंद से लेकर ऑफिस ऑफिस तक उनके कई शोज देखे हैं। मुझे खुशी है कि सोनी सब जनता की मांग पर ऑफिस ऑफिस को प्रशंसकों के लिये प्रस्तुत कर रहा है। पुराने शो को देखने से उन दिनों की यादें ताजा हो जाती हैं और अच्छा महसूस होता है। इस शो के आने की खबर सुनकर मैं उसमें असावरी जोशी को देखने के लिये रोमांचित थी, क्योंकि मैं उनके साथ एक मराठी शो ‘रिमझिम’ में काम कर चुकी हूँ। मुझे ऑफिस ऑफिस में उनका तकिया कलाम ‘वही तो’ बहुत पसंद था। मैं सोनी सब परिवार का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ, क्योंकि इस समय मेरा शो मैडम सर और मेरा पसंदीदा शो ऑफिस ऑफिस इसी चैनल पर प्रसारित हो रहे हैं।’’
छोटे पर्दे पर सोनाली की बहू युक्ति कपूर मैडम सर में कड़क करिश्मा बनकर अपने परफॉर्मेंस से दिलों को जीत रही हैं, उन्होंने इस शो को भारत के कॉमेडी क्लासिक्स में से एक बताते हुए कहा, ‘‘मेरे पिता को ऑफिस ऑफिस पसंद है और लगभग दो दशक बाद सोनी सब पर इसकी वापसी ने मुझे और मेरे पिता को उत्‍साहित कर दिया है। अब हम साथ बैठकर यह शो देखते हैं और मुझे समझ में आता है कि वह मेरे पिता को क्यों पसंद था। ऑफिस ऑफिस कॉमेडी के क्लासिक्स में से एक है। कलाकारों के एक बेहतरीन लाइन-अप ने बड़े ही अनूठे किरदार निभाये हैं, इसलिये यह शो हर उम्र के व्यक्ति को खुशी देता है।’’
इस शो के कॉन्सेप्ट की तारीफ करते हुए सोनी सब के भाखरवड़ी में उर्मिला की भूमिका निभा रहीं भक्ति राठौड़ ने कहा, ‘‘मुझे याद है कि जब ऑफिस ऑफिस पहली बार प्रसारित हुआ था, तब मैं 10 या 11 साल की थी। अन्य सभी टीवी शोज के बीच वह अनूठा था। उस उम्र में भी मुझे शो का ह्यूमर पसंद था, क्योंकि उसमें आम आदमी का संघर्ष दिखाई देता था और सिस्टम पर हल्का-फुल्का किया जाने वाला आघात भी। मैं मानती हूँ कि ऐसे मुद्दों को उठाने के लिये मनोरंजन सर्वश्रेष्ठ माध्यम है और ऑफिस ऑफिस ने यही किया! मैं उन्हीं कारणों से एक बार फिर इस शो को देखने के लिये रोमांचित हूँ और दूसरा कारण यह है कि अब मैं उसके प्रमुख अभिनेताओं में से एक, देवेन भोजानी जी के साथ काम भी कर रही हूँ और मुझे उनके अभिनय को अलग ढंग से देखने का मौका मिलेगा। सोच-समझकर दिये गये इस सरप्राइज के लिये सोनी सब का शुक्रिया।’’
सोनी सब के बालवीर रिटर्न्स के बालवीर यानि देव जोशी ने कहा, ‘‘बढ़ती आयु में ऑफिस ऑफिस मेरा चहेता शो रहा है और चूंकि मेरे पिता को यह शो पसंद है, मैं भी इसे देखा करता था। मैं अपने परिवार के साथ इस शो को देखते हुए बड़ा हुआ हूँ और इसके साथ मेरी कुछ बहुत अच्छी यादें भी जुड़ी हैं। मैं सचमुच उत्‍साहित हूँ कि यह शो हमारे जीवन में लौट रहा है, क्योंकि इस कठिन समय में ऑफिस ऑफिस जैसा शो खुशी और आनंद देगा, जिसकी अभी बहुत जरूरत है। इस शो को कई सालों बाद देखकर मेरे पैरेन्ट्स बीते दिनों को याद कर रहे हैं और मेरे लिये यह रोमांचक है, क्योंकि मुझे इस शो का व्यंग्यात्‍मक लहज़ा, इसके अनूठे किरदार और मनोरंजन का पुट बहुत अच्‍छा लगता है।’’
देखिये ‘ऑफिस ऑफिस’ अपने पूरे परिवार के साथ, एक बार फिर, केवल सोनी सब पर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, शाम 6 बजे और रात 10.30 बजे