जैन मिलन अरिंहत ने हनुमान जयती पर पीड़ित मजदूर परिवार को भोजन के पैकेट वितरण किए राश्ट्रसंत मुनिश्री विहर्श सागर महाराज के आव्हान पर हनुमान जयंती पर 11 सौ भोजन के पैकेट वितरण

Apr 08 2020


ग्वालियर-देशभर में 14 अप्रैल तक कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते हुए बुधवार को हनुमान जंयती पर राश्ट्रसंत मुनिश्री विहर्श सागर महाराज के आव्हान पर जैन मिलन अरिंहत षाखा एवं राजेष जैन लाला मित्र मंडली ने 11 सौ भोजन कव पैकेट अलग अलग जगहो पर वितरण ंिकए।
  जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन आदर्ष कलम ने बताया ंिक ट्रासर्पोट नगर, आनंद नगर, पुरानी छावनी, कैसर पहाडी आदि जगह झोपडी में रहने वाले जरूरंतमद मजदूरों राहीगरो को भोजन के पैकेट और बच्चों को बिस्किट के पैकेट बांटे। जैन मिलन के अध्यक्ष राजेष जैन लाला ने कहा ंिक कोरोना वारयरस से परेषान गरीब मजदूर परिवार भूखे न रहें। उनकी परेशानी कुछ कम हो जाए। इसी भावना से जैन मिलन अरिंहत एवं मित्र मंडली मानव समाजसेवा कर भोजन के पैकेट वितरण ंिकए। इस मौके पर राजेष जैन लाला, अजीत जैन, कार्तिक जैन, धर्मेद, पारस जैन, जयकिषन जैन, प्रवक्ता सचिन जैन,उदित, षिखर जैन, अनूप जैन मनीश सहित मित्रगण मौजूद थे!