राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 15 अक्टूबर से ऐसी व्यवस्थाएं हों कि खिलाड़ी ग्वालियर से अच्छा संदेश लेकर जाएं वर्मा

Oct 11 2019

 

 रोलर स्कैटिंगए फ्लोरबॉल योगा एवं योग ओलम्पियाड की 65वीं राज्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक ग्वालियर में आयोजित की जायेगी। जिसमें प्रदेश के विभिन्न संभागों के 13 वर्ष से 17 वर्ष आयु वर्ग के छात्र.छात्राएं भाग लेंगे। उक्त आशय की जानकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में शनिवार को आयोजित बैठक में दी। 
    कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एवं समिति के संगठन सचिव श्री दीपक पाण्डेयए जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री होतम सिंह कुशवाह सहित शिक्षा विभाग के प्राचार्यगण एवं खेल निर्देशक आदि उपस्थित थे। 
    मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह ग्वालियर के लिए सौभाग्य की बात है कि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन ग्वालियर में किया जा रहा है। हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि प्रदेश के विभिन्न संभागों से इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने आने वाले छात्र.छात्राएं ग्वालियर से एक अच्छा संदेश लेकर जाएं। उनकी मेहमानी में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे। इस बात का विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में आयोजित खेलए खेल भावना से ही खेले जाएं। श्री वर्मा ने आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन स्थानों पर छात्र.छात्राओं को ठहरने की व्यवस्था की गई हैए उन स्थानों पर विशेषकर बालिकाओं के ठहरने वाले स्थानों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएं। इसके साथ.साथ समुचित मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध रहें। 
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रतियोगिता के लिए बनाए जाने वाले कंट्रोल रूम पर भी नोडल अधिकारी समुचित जानकारी के साथ उपस्थित रहें और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि केन्द्र पर कर्मचारी लगातार उपस्थित रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि खेल मैदान एवं ठहरने वाले स्थानों पर मेडीकल किट की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पाँच शिक्षण संस्था प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस देने के भी निर्देश दिए। 
जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक पाण्डेय ने बताया कि 15 से 19 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता तीन स्थानों पर आयोजित होगी। जिसमें रोलर स्कैटिंग आईटीएम ग्लोबल स्कूल ग्वालियर के खेल मैदान परए फ्लोरबॉल आईटीएम ग्लोबल स्कूल ग्वालियर के खेल मैदान पर और शासकीय कन्या उमावि शाण् पद्मा कन्या उमावि के खेल मैदान पर योगा एवं ओलम्पियाड की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगीं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भोपालए इंदौरए जबलपुरए आदिवासी विकासए होशंगाबादए नर्मदापुरम्ए उज्जैनए सागरए रीवाए शहडोलए ग्वालियर आदि संभागों के खिलाड़ी भाग लेंगे।