गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए गंगाजलयुक्त चलित जलाशय वाहनों को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दिखाई हरी झण्डी

Sep 09 2019

ग्वालियर। जिला प्रशासन, नगर निगम एवं वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान ग्वालियर द्वारा के सहयोग से चलित जलाशयों में गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जा रहा है। सोमवार सुबह कलेक्टर अनुराग चौधरी के गांधी रोड स्थित निवास पर विसर्जन हेतु श्रीगणेश प्रतिमाएं ग्रहण करने वाले गंगाजलयुक्त चलित जलाशय वाहनों को कलेक्टर ग्वालियर अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
कलेक्टर ने विधिवत पूजा अर्चना कर पर्यावरण की रक्षा एवं प्रदूषण नियंत्रण के लिए समर्पित इस अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, अपर आयुक्त नगर निगम नरोत्तम भार्गव, एसडीएम अनिल बनवारिया, अशोक शर्मा तूफान, शांति समिति ग्वालियर के सदस्यगंण डॉ वी के कुन्दवानी, डॉ राजकुमार दत्ता, एम एल अरोरा, बसंत गोडियाले, विनायक गुप्ता, कैट ग्वालियर के अध्यक्ष रवि गुप्ता, ऑटोमोबाइल्स एसो. के अध्यक्ष हरिकांत समाधिया, पीआरओ नगर निगम मधु शोलापुरकर सहित वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान के पदाधिकारीगंण व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर पूजा अर्चना पं. पुरुषोत्तम शास्त्री ने कराई।
इस अवसर पर कलेक्टर चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहाकि जल प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। हमें अपने नदी, तालाबों एवं अन्य जलाशयों को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए प्रयत्नशील रहना होगा। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान, ग्वालियर द्वारा कुछ वर्ष पूर्व प्रारंभ किये गये गंगाजलयुक्त चलित जलाशयों में देव प्रतिमाओं के विसर्जन की अभिनव पहल को अनुकरणीय बताते हुए कहाकि जिला प्रशासन, नगर निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस अभियान में सक्रिय सहयोगी हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन चलित जलाशयों के माध्यम से ही करें। 
इस वर्ष भी 40 नई गाडिय़ों में नई टंकियों को रखकर गंगाजलयुक्त पानी में श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जा रहा है। कलेक्टर के निवास से उक्त गाडिय़ां लश्कर, उपनगर ग्वालियर एवं मुरार के विभिन्न क्षेत्रों में पंहुचीं एवं श्रद्धालुओ से गणेश प्रतिमाओं को ग्रहण किया। वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान के स्वयंसेवकों द्वारा नगर के मध्य स्थित कटोराताल पर भी श्री गणेश की प्रतिमाएं एकत्र कर चलित जलाशयों में विसर्जन कराने का कार्य रात्रि तक चला। 
ग्वालियर शहर के 5 स्थानों पर चलित जलाशयों में विसर्जन के लिए वाहन उपलब्ध कराये गये हैं जिनमें फूलबाग चौराहा, इंदरगंज, महाराज बाड़ा, मुरार, बारादरी एवं किलागेट चौराहा शामिल हैं। सभी चलित जलाशयों में विसर्जन के पश्चात ट्रिपल आईटीएम के समीप एक स्थान पर श्रद्धा पूर्वक प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। आज के इस अभियान में वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, टी.एस. सक्सैना, अशोक शर्मा तूफान, सुशील भाले, गोपाल सिंह कुशवाह, मदन सोनी, विजय श्रीवास्तव, राजेन्द्र झा, लक्ष्मी मोहन शर्मा, सुरेश चतुर्वेदी आदि की सक्रिय भूमिका रही।