शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा दृ कलेक्टर अच्छा कार्य करने वाले एसडीएम का नाम राज्य स्तर पर सम्मान हेतु भेजा जायेगा अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

Jul 08 2019

 

 जिले में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। शासकीय जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के मामले में अच्छा कार्य करने वाले अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ;एसडीएमद्ध के नाम 15 अगस्त पर राज्य स्तर पर सम्मान हेतु भेजे जायेंगे। यह बात कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सोमवार को आयोजित अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कही।
    शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा के लिए प्रति सोमवार आयोजित होने वाली अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं और कार्यक्रमों का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्माए अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंहए एडीएम श्री संदीप केरकेट्टाए जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में निर्देश दिए हैं कि जिले में कहीं भी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सभी राजस्व अधिकारी अपने.अपने क्षेत्र में राजस्व भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रभावी रूप से करें। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध पुलिस प्रकरण कायम कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही बिना अनुमति के कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों के विरूद्ध भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
    कलेक्टर ने बैठक में यह भी कहा है कि शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के कार्य में अच्छा कार्य करने वाले एसडीएम का नाम 15 अगस्त के लिए राज्य स्तर पर भेजा जायेगा। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से यह भी कहा है कि वे अपने.अपने कार्यालय में अतिक्रमण के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों की पंजी संधारित करें और क्षेत्र के सभी पटवारियों से नियमित रिपोर्ट प्राप्त कर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें।
    कलेक्टर ने बैठक में यह भी निर्देश दिए हैं कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने.अपने क्षेत्र में विभिन्न विभागों के कार्यालयों का भी आकस्मिक निरीक्षण करें। शासकीय कार्यालयों में शासन की मंशानुसार समय पर लोगों की समस्याओं का निराकरण हो और योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी हो यह सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के छात्रावास एवं स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं चाक.चौबंद होंए यह देखा जाए। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई के प्रस्ताव भी जिला स्तर पर भेजे जाएं। कलेक्टर श्री चौधरी ने अनुविभागीय अधिकारियों को यह भी कहा है कि अपने.अपने क्षेत्र में जल समितियों की बैठक लेकर क्षेत्र के तालाब और बांधों की सुरक्षा की भी समीक्षा करें। बांधों और तालाब में कोई सुधार कार्य आवश्यक हो तो उसे प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए।
    बैठक में सीएम हैल्पलाइन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिकायतों का निवारण समय.सीमा में सुनिश्चित किया जाए। पोर्टल पर शिकायत प्राप्त होने पर न देखने वाले अधिकारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया है कि 100 दिन से अधिक जिन विभागों की शिकायतें लंबित हैंए विभागीय अधिकारी शिकायतों के निराकरण में तत्परता से कार्रवाई करें।
स्वास्थ्य विभाग में अटैच स्टाफ को मूल पद स्थापना स्थल भेजें
    बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि स्वास्थ्य विभाग में ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ कई कर्मचारियों को जिला एवं तहसील स्तर पर अन्य कार्य के लिए अटैच किया गया है। अटैच किए गए सभी कर्मचारियों को उनकी मूल पदस्थापना स्थल पर तत्काल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बिना अनुमति के किसी भी कर्मचारी को जिला व तहसील मुख्यालय पर अटैच न किया जाए।
जर्जर मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की जाए
    कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहर में बरसात के मौसम को देखते हुए जर्जर मकानों का चिन्हांकन कर उन्हें हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बरसात के मौसम में मकान गिरने की संभावना को देखते हुए निगम प्रभावी कार्रवाई करे। उन्होंने सभी एसडीएम को भी अपने.अपने क्षेत्र में जर्जर मकानों को हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
आशीष जैन को किया गया सम्मानित
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में अच्छा कार्य करने पर प्रबंधक ई.गवर्नेंस श्री आशीष जैन को प्रमाण.पत्र देकर सम्मानित किया। कलेक्टर ने कहा कि श्री जैन ने अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वहन कर शासकीय कार्य सराहनीय रूप से किया है। जिला प्रशासन की ओर से उन्हें अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। उन्होंने अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी अपेक्षा की कि वे अपने.अपने कार्य को अच्छे से संपादित करेंए ताकि उनका भी सम्मान किया जा सके।