दस्तक अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई की जाए दृ श्री अनुराग चौधरी अभियान की धीमी गति पर कलेक्टर ने व्यक्त की नाराजगी संबंधितों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई के निर्देश
Jul 07 2019
सम्पूर्ण प्रदेश की भाँति ग्वालियर जिले में भी 10 जून से 20 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग का अमला गाँव.गाँव जाकर कार्य कर रहा है। अभियान की समीक्षा के लिए रविवार को कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक ली। बैठक में दस्तक अभियान की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा है कि ग्वालियर जिला दस्तक अभियान में अव्वल आएए इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाए। जिन अधिकारियों को अभियान के लिए ब्लॉक का प्रभारी बनाया गया है वे सभी अधिकारी अभियान के अंत तक ब्लॉक पर ही रहकर अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। ग्वालियर जिले की वर्तमान में अभियान में रैंकिंग 26वीं है। इस रैंकिंग को सुधारकर नम्बर एक पर लाने के लिए सभी को मेहनत करना होगी। अभियान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण् मृदुल सक्सेना को निर्देशित किया है कि दस्तक अभियान में स्वास्थ्य विभाग के समस्त अमले को लगाया जाए। वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर मैदानी स्तर तक के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता अभियान में प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री राजीव सिंह से कहा है कि दस्तक अभियान में महिला.बाल विकास विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। विभाग का अमला अपनी जवाबदारियों का अच्छे से निर्वहन करें।
दस्तक अभियान के तहत जो कुपोषित बच्चे चिन्हित किए गए हैंए उनकी सूची महिला.बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग अपने पास रखे। कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया जाए। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारियों को भी दस्तक अभियान में सक्रिय भागीदारी कर अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में पिछोर की महिला एवं बाल विकास सुपरवाइजर को बिना सूचना के बैठक में उपस्थित न होने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।
अच्छा कार्य करने वालों को 15 अगस्त पर किया जायेगा सम्मानित
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने दस्तक अभियान की समीक्षा के दौरान यह भी कहा है कि दस्तक अभियान में सराहनीय कार्य करने वाली तीन एएनएमए तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताए तीन आशा कार्यकर्ता और एक बीएमओ को सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही अच्छा कार्य करने वाली पंचायतों को भी नगद राशि दी जायेगी।
किराए के भवन में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र अब स्कूल भवन में संचालित होंगे
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में यह भी निर्देशित किया है कि जिले में जो दृ जो आंगनबाड़ी केन्द्र किराए के भवन में संचालित हो रहे हैंए उन्हें समीप के शाला भवन में शिफ्ट किया जाए। आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए स्कूल में कक्ष आवंटन का प्रस्ताव महिला एवं बाल विकास विभाग तैयार कर प्रस्तुत करेए ताकि उन्हें कक्ष आवंटित की कार्रवाई की जा सके।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की इजरायल के महावाणिज्य दूत श्री रेवाच से शिष्टाचार भेंट
अर्थ नीति ही तय करती है राष्ट्र की प्रगति की दिशा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का बैतूल में मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए विधायकगण ने माना आभार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गोवा मुक्ति दिवस की दीं शुभकामनाएं
कानून-व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के लिए 7वीं वाहिनी विसबल, भोपाल में बलवा ड्रिल आयोजित
मंत्री श्री सारंग ने किया गोकुलधाम एवं द्वारकाधाम कॉलोनी की विद्युत समस्या का निराकरण
गाडरवाड़ा की सबई रस्सी एवं दोना पत्तल बनाने की विधि मेले में आकर्षण का केन्द्र रही
प्रयागराज कुंभ की बेहतर बिजली व्यवस्थाओं का सिंहस्थ में होगा अनुसरण
आरसीएस कार्यालय का कम्प्यूटरीकरण जल्द हो : मंत्री श्री सारंग
भोपाल मेट्रो का शुभारंभ 20 दिसम्बर को
शहरी विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक (उत्तरी एवं मध्य राज्य) भोपाल में 20 दिसम्बर को
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने प्रेस वार्ता में बताई दो वर्ष की उपलब्धियाँ
विद्या से बड़ा कोई धन नहीं, विद्वान का सम्मान यत्र-तत्र सर्वत्र होता हैः खाद्य मंत्री श्री राजपूत
सतना में संक्रमित रक्त चढ़ाने के प्रकरण में कड़ी कार्रवाई
झाबुआ में जल संरक्षण, सिंचाई और धार्मिक पर्यटन को नई दिशा
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने किया 1.18 करोड़ के विकासकार्यों का भूमिपूजन
मध्यप्रदेश की 8 एमएसएमई इकाइयों ने मुंबई में की सहभागिता बढ़ाया मध्यप्रदेश का मान-सम्मान
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









