क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से रखें निरंतर सम्पर्क, दूर करें समस्याएं: निगमायुक्त ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पार्षदगणों द्वारा बताई गई वार्डों की समस्याएं

Jul 03 2019


 वार्डों में छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी की जिम्मेदारी है कि वह अपने संबधित वार्डों के जनप्रतिनिधियों से निरंतर सम्पर्क बनाए रखें तथा क्षेत्राधिकारियों का गैरजिम्मेदाराना रवैया कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्राधिकारी प्रत्येक सोमवार को अपने संबधित पार्षदगणों से मिलकर उनके क्षेत्र में भ्रमण करेगें। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने बुधवार को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्डों की समस्याओं के निरकारण के लिए पार्षदगणों के साथ बैठक कर समस्याएं सुनी तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
     नगर निगम के प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पार्षदगणों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभापति श्री राकेश माहौर सहित वार्ड 34 से 55 के पार्षदों द्वारा अपने अपने वार्ड की समस्याओं के बारे मंे बताया गया। वार्ड 38 के पार्षद एं सभापति श्री राकेश माहौर द्वारा पानी की लाइनों का मिलान नहीं होने सहित विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया जिसको लेकर निगमायुक्त श्री माकिन ने अमृत योजना के तहत 3-3 कार्य प्राथमिकता से कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
        इसके साथ ही अंत्येष्ठी सहायता को लेकर आने वाली समस्या के बारे में बताया कि 7 दिवस में यदि मृत्युप्रमाण पत्र नहीं बनता तो सर्वर लेता ही नहीं हैं। इसको लेकर निगमायुक्त श्री माकिन ने कहा कि हम शासन को पत्र लिखकर समयसीमा बढाने की मांग रखेंगे। वहीं वार्ड 54 की पार्षद श्रीमती नीलिमा शिन्दे ने बताया कि अनेक कार्यों के वर्क आर्डर हो चुके हैं लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं हुए। मौलिक निधि के टेन्डर भी नहीं लग पा रहे हैं। क्षेत्र में कुछ नलकूप सूख गए हैं उनके स्थानों पर नए नलकूप कराएं जाएं। जिनको लेकर निगमायुक्त श्री माकिन द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
       वार्ड 37 के पार्षद श्री मुकेश परिहार ने बताया कि पानी की लाइनों के मिलान नहीं हो रहे हैं तथा सीवर का कार्य प्रारंभ ही नही हुआ है। जिसको लेकर निगमायुक्त श्री माकिन ने अमृत योजना के अधिकारियों को तत्काल कार्य देखकर प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। वार्ड 39 के जनप्रतिनिधि श्री अलबेल सिंह घुरैया ने कहा कि ढोलीबुआ के पुल के पास टंकी का कार्य प्रारंभ कराएं तथा जिन फायलों के टेन्डर हो गए हैं उनके वर्क ऑर्डर जारी कराएं।
      वार्ड 40 के पार्षद श्री धर्मेन्द्र ंिसह कुशवाह ने बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या है नलकूप खनन का कार्य नहीं हो रहा जिसको लेकर उन्हें बताया गया कि रविवार से कार्य प्रारंभ हो जाएगा। वहीं श्री कुशवाह ने बताया कि क्षेत्र में सीसी के कार्य के लिए वर्कऑर्डर हुए 10 माह से अधिक हो गए हैं कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। इसके साथ ही कई कार्य अधूरे हैं उन्हें पूर्ण कराएं। वार्ड 44 के पार्षद श्री बाबूलाल चौरसिया ने बताया कि अमृत की लाइनों के मिलान नहीं हो रहे हैं। सीवर की समस्या है जिसका निराकरण कराएं जिसको लेकर संबंधित अधिकारी को तत्काल क्षेत्र में जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
      वार्ड 34 की पार्षद श्रीमती ज्योति तोमर ने बताया कि क्षेत्र में नाला निर्माण का कार्य होना है तथा रामबाग कॉलोनी में पार्क का कार्य अधूरा है एवं पानी की लाइनें अधूरी हैं जिन्हें पूर्ण कराएं। वार्ड 46 के पार्षद श्री घनश्याम गुप्ता ने बताया कि पानी की लाइन नहीं डल पा रही है। इसके साथ ही सीवर की समस्या है जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निरीक्षण कर कर्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए। वार्ड 47 के जनप्रतिनिधि श्री राजेन्द्र दंडोतिया ने बताया कि अमृत योजना के तहत ब्रांचेज लाइनों का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। पानी की गंभीर समस्या है।
       वार्ड 49 की पार्षद श्रीमती गीता मानसिंह कुशवाह ने बताया कि वार्ड मौलिक निधि से 5 पेशाबघर स्वीकृत हुए थे 7 फरवरी 2018 के वर्कआर्डर हैं उसमें से 2 अभी तक नहीं बन पाए हैं। सीसी रोड व मौलिक निधि के अन्य कार्य भीप्रारंभ नहीं हो पाए हैं। जिसको लेकर निगमायुक्त श्री माकिन ने संबंधित क्षेत्राधिकारी श्री राकेश कुशवाह से नाराजगी व्यक्त करते हुए कल से कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।
       वार्ड 50 के जनप्रतिनिधि श्री अजय अरोरा ने गोरखी पानी की टंकी का मामला काफी लंबे से लंबित होने को लेकर जानकारी दी जिसको लेकर संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए गए। वहीं रायसिंह का बाग में सूखे कुएं पर वाटर हार्वेस्टिंग करने एवं सफाई कराने के लिए कहा जिसको लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं वार्ड 51 के पार्षद श्री हरिपाल ने बताया कि मेरे वार्ड में जहां आवश्कता नहीं थी वहां अमृत की लाइन डाल दी अब उसका मिलान नहीं कर रहे तथा जहां जरुरत हैं वहां लाइन नहीं डाल रहे हैं। इसके साथ ही गंदे पानी की समस्या का कोई निराकरण नहीं हो पा रहा है। जिसको लेकर निगमायुक्त श्री माकिन ने स्वयं स्थल का निरीक्षण कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
        वार्ड 52 के पार्षद श्री सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या है तथा सीवर लाइन की समस्या है जिसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। वहीं वार्ड 55 के जनप्रतिनिधि श्री इरफान बेग ने कहा कि वार्ड में पानी की समस्या है छोटी छोटी लाइनें डलनी है जिन्हें डलवाया जाए।
      निगमायुक्त श्री माकिन ने बताया कि प्रायः सभी वार्डों में सीवर व पानी की समस्या है तथा जहां भी अमृत से कार्य हो रहे हैं वहां अमृत योजना से संबंधित पेयजल एवं सीवर की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित ठेकेदारों को निर्देश दिए कि सभी वार्डों में जो भी समस्याएं हैं उनका प्राथमिकता से निदान किए जाए तथा जो भी कार्य करें उसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के पार्षद को अवश्य दें।