डबरा एवं भितरवार का मास्टर प्लान बनाने का कार्य किया जाए सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों में लापरवाही बरतने वाले विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध लिखा जायेगा पत्र अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश

Jul 01 2019

 

 सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों में समाधानकारक निराकरण न करने वाले विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध उनके विभाग प्रमुख को पत्र लिखा जाए। इसके साथ ही जिन विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरती जा रही हैए उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाएं। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सोमवार को अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में यह निर्देश दिए हैं।
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने.अपने क्षेत्र में समन्वय समिति की बैठकें प्रति सप्ताह आयोजित कर जन समस्याओं के निराकरण में तेजी लाएं। सौ दिन से अधिक लंबित सीएम हैल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण अधिकारी प्राथमिकता से करें। अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंहए एसडीएम डबरा श्रीमती जयति सिंह सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री चौधरी ने बैठक में यह भी निर्देशित किया कि डबरा शहर एवं भितरवार शहर का भविष्य में किस प्रकार विकास किया जाना हैए इसके लिए मास्टर प्लान बनाने की कार्रवाई भी प्रारंभ की जाए। उन्होंने दोनों अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि अपने.अपने क्षेत्र का मास्टर प्लान तैयार करने हेतु विभागीय अधिकारियोंए जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के साथ चर्चा की जाए। सभी के सुझावों को साथ में लेकर शहर विकास का प्लान तैयार किया जाए। इस प्लान के अनुसार ही अपने.अपने शहर का विकास सुनियोजित ढंग से होए इसकी पहल की जाए।
    बैठक में राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने.अपने क्षेत्र में फौती नामांतरण बटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण हेतु अभियान चलाकर कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे मैदानी स्तर तक के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर अपने.अपने क्षेत्र के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं। इसके साथ ही पूरे जिले में कहीं भी अमानक खाद.बीज एवं कीटनाशक का विक्रय न होए यह भी अधिकारी सुनिश्चित करें। इसके लिए विशेष अभियान चलाकर अपने.अपने क्षेत्र में सम्पलिंग का कार्य किया जाए। अवैध खाद.बीज का विक्रय पाए जाने पर संबंधित विक्रेता के विरूद्ध पुलिस प्रकरण कायम किया जाकर वैधानिक कार्रवाई की जाए।
    बैठक में आवारा पशुओं के संबंध में भी विस्तार से दिशा.निर्देश दिए गए। शहरी क्षेत्र में नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान की तर्ज पर ही ग्रामीण क्षेत्र में भी आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जाए। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर आवारा पशुओं को रखने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। बरसात के मौसम में जल संरक्षणए वाटर हार्वेस्टिंग और वृक्षारोपण के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देत हुए कार्य किए जाएं।