राजस्व प्रकरणों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें राजस्व प्रकरणों की समीक्षा बैठक

Jun 29 2019


ध्राजस्व अधिकारी का मूल कार्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण है। अधिकारी राजस्व प्रकरणों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें । यह बात कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शनिवार को राजस्व प्रकरणों की समीक्षा बैठक में दिये है ।राजस्व प्रकरणों की समीक्षा बैठक में राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिये गये ।
    बैठक में अपरकलेक्टर श्री अनूप कुमारए श्री संदीप केरकेट्टा श्री रिंकेश वैश्यए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा श्रीमती जयन्ती सिंह सहित राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व अधिकारी अपने न्यायालयों से जारी किये गये आदेशों का अमभी शतप्रतिशत सुनिश्चित करें । सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने अपने कार्यालय में प्रोजेक्टर स्थापित कर नियमित समीक्षा प्रारंभ करें ।
    बैठक में शासकीय योजनाओं एवं विभागीय कार्यों  के लिए जमीन आवंटित करने के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि शासकीय भूमि आवंटन  हेतु ;लेण्ड पुलद्ध बनाया जाये । कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने राजस्व अधिकारियों  को निर्देश दिए कि सभी एसडीएम अपने अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत मैरिज गार्डनों की जांच कर उनकी भूमि का उपयोग देखें। आगामी दिनों में सभी अधिकारी अपने अपने मौके की रिपोर्ट भी प्रस्तुत  करें ।
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में यह भी निर्देश दिये हैं कि सभी एसण्डीण्एमण् अपने अपने क्षेत्र में 1 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2019 तक उच्च् न्यायालयों में कितने प्रकरण थे तथा उनका क्या निर्णय हुआ हैए इसकी भी रिपोर्ट प्रस्तुत करें । न्यायालयीन प्रकरणों में शासन का पक्ष भी मजबूती के साथ रखा जाये ।न्यायालयीन प्रकरणों में नियुक्त ओण्आईण्सीण् प्रकरणों के संबंध में निरन्तर वकीलों से सम्पर्क में रहे ।
    बैठक में कलेक्टर श्री चौधरी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपना कार्य प्लानिंग बनाकर करें। राजस्व अधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है अधिकारी अपने दायित्वों को समझें और उनके  निर्वहन को गंभीरता से लें ।
राजस्व वसूली में कौताही न बरते
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा की । उन्होनें कहा कि राजस्व वसूली में राजस्व अधिकारी कोताही नहीं बरतें ।राजस्व अधिकारियों की सीण्आरण् राजस्व वसूली के आधार पर ही अंकित की जावेगी। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि शासकीय विभागोंए जीण्डीण्एएहाउसिंग बोर्डएमंडी से राजस्व वसूली प्राथमिकता पर की जावे ।
    बैठक में बताया गया कि जिले में 66 करोड़ रूपये राजस्व् वसूली की जाना है । वर्तमान तक एक करोड़ 50 लाख रूपये वसूल किये गये हैं । वसूली में तेजी लाई जाये ।
    बैठक में राजस्व अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्रकी वसूली और प्रकरणों के निराकरण के संबंध में बताया ।