क्षमतावान युवा पीढी को तैयार करना कोर्स का उद्धेश्य . महिला बाल विकास मंत्री बीएसडब्लू कोर्स की अंक सूची वितरण समारोह

Jun 25 2019

 

 मुख्यमंत्री सामूदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम सरकार की बहुत उपयोगी योजना है। यह कोर्स महात्मा गांधी ग्रामोदय चित्रकूट विश्व विद्यालय द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्धेश्य ग्रामीण एवं शहरी ऐसे क्षमता वाहन युवक.युवतीयों को तैयार करना हैए जिन्हें अपने क्षेत्र की पूरी समझ हो और क्षेत्र की समस्याओं की पहचान कर सकें ताकि उन समस्याओं का समाधान किया जा सके। उक्ताशय के विचार प्रदेश सरकार की महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने आज शासकीय उत्कृष्ट विधालय क्रमांक.एक मुरार में आयोजित बीएसडब्लू कोर्स की अंक सूची वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। 
शासकीय उत्कृष्ट विधालय क्रमांक.एक मुरार में आयोजित बीएसडब्लू कोर्स की अंक सूची वितरण समारोह में मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि इस पाठयक्रम के माध्यम से युवा पीढी तैयार करना है जो आत्मविश्वास से पूर्ण होए और समुदाय में काम करके व्यक्ति की समस्याओं को दूर कर सके। इसमें 75 प्रतिशत महिलाओं और 25 प्रतिशत पुरूषों को प्रवेश दिया जाता है। इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को एक वर्ष पाठयक्रम पूर्ण करने पर विश्वविधालय सर्टीफिकेट देता है। दो वर्ष पूर्ण करने पर डिप्लोमा तथा तीन वर्ष पूर्ण करने पर डिग्री विश्वविधालय द्वारा दी जाती है। शासन द्वारा यह कोर्स मध्यप्रदेश के समस्त 51 जिलों मे चलाया जा रहा है। 
कार्यक्रम के तहत 24 छात्रों को डिग्रीए 36 छात्रों को डिप्लोमा और 31 छात्रों को विश्वविधालय द्वारा सर्टीफिकेट प्रदान किया गया । इस अवसर पर श्री योगेन्द्र सिंहए डाण् सुनीत भटनागरए डाण् दीपिका भटनागरए श्रीमती नीलम सक्सेनाए श्रीमती सेल भटनागर सहित बडी संख्या में छात्र.छात्रायें उपस्थित रहे।