उद्योग धंधों को विकसित करने के लिए सरकार हर संभव सहयोग करेगी दृ मंत्री श्री आरिफ अकील महाराजपुरा औद्योगिक क्षेत्र में संवाद कार्यक्रम
Jun 25 2019
प्रदेश सरकार उद्योग धंधों को विकसित करने के लिए हर संभव सहयोग करने के लिए वचनबद्ध है। प्रदेश में उद्योगों के विकास के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उद्योग धंधों के माध्यम से अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सकेए इस दिशा में सरकार के प्रयास जारी हैं। यह बात प्रदेश के सूक्ष्मए लघु एवं मध्यम उद्यमए भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील ने कही है।
ग्वालियर में मंगलवार को महाराजपुरा औद्योगिक संघ के साथ औद्योगिक क्षेत्र में संवाद कार्यक्रम में मंत्री श्री आरिफ अकील ने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं और उनके निराकरण के संबंध में विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर ग्वालियर श्री अनुराग चौधरीए प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री अमन राठौरए महाराजपुरा औद्योगिक संघ के अध्यक्ष श्री संजय कपूरए सचिव श्री सुनील खुरानाए उपाध्यक्ष श्री व्ही के जैन एवं उद्योगपति श्री प्रकाश अरोराए श्री मुकेश कमलए श्री प्रशांत गंगवाल सहित नगर निगम के अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गवए श्री शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी और उद्योगपति उपस्थित थे।
सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के मंत्री श्री आरिफ अकील ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग धंधों के लिए हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु भी त्वरित कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि उद्योगपति भी अपने उद्योगों के माध्यम से अधिक से अधिक बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य करें। उद्योग धंधों के विकास के लिए सरकार उद्योगपतियों के साथ है। सरकार की ओर से हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा।
मंत्री श्री आरिफ अकील ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार इस योजना पर भी काम कर रही है जो उद्योग धंधों के लिए सभी अनुमतियों एक ही स्थान से प्राप्त हों। उद्योग स्थापित करने वाले उद्योगपतियों को उद्योग स्थापना में किसी प्रकार की परेशानी न होए इसके लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन भी शासन स्तर पर भेजेंए ताकि शासन स्तर की जो समस्याएं हैं उनका निराकरण शासन स्तर से किया जा सके। औद्योगिक क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा सड़क निर्माण के लिए जो राशि स्वीकृत की गई हैए उसके संबंध में मंत्री श्री आरिफ अकील ने कहा कि सड़क निर्माण से पूर्व कलेक्टर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर पानीए सीवर और टेलीफोन की लाईनें पहले से डाल ली जाएंए यह सुनिश्चित किया जाए।
संवाद कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु इससे पूर्व भी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और उद्योगपतियों के साथ प्रशासन द्वारा संवाद कार्यक्रम आयोजित कर उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु पहल की गई है। औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु भी प्रशासन तत्परता से कार्रवाई करेगा। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने यह भी बताया कि महाराजपुरा औद्योगिक संघ द्वारा वृक्षारोपण में सहयोग करने का आश्वासन देने के साथ ही वृक्षारोपण करने और उसकी देखभाल करने की जवाबदारी उठाई है।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री अमन राठौर ने भी आश्वस्त किया कि औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस विभाग से संबंधित जो भी समस्यायें हैंए उनका निराकरण तत्परता से किया जायेगा। नगर निगम अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव ने कार्यक्रम में निगम की ओर से आश्वस्त किया कि औद्योगिक क्षेत्र में साफ.सफाई और नालों की सफाई का कार्य तत्परता से किया जायेगा।
संवाद कार्यक्रम के प्रारंभ में औद्योगिक संघ के अध्यक्ष श्री संजय कपूर ने औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के संबंध में अपना प्रतिवेदन दिया। उन्होंने अपने प्रतिवेदन में कहा है कि कारखाना अधिनियम के तहत जारी होने वाले लायसेंस शुल्क में प्रत्येक तीन वर्ष में 30 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है जो अव्यवहारिक हैए इसे कम किया जाए। स्थापित उद्योगों को आवंटित भूमि फ्री होल्ड की जाए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण.पत्र प्राप्त करने हेतु प्लास्टिक अपशिष्ट नियम 2018 के तहत अनुमति देने भोपाल जाना पड़ता हैए इसे स्थानीय स्तर पर किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र की अन्य समस्याओं के प्रति भी ध्यान आकृष्ट किया।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -