चेम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित सम्पत्ति कर शिविर में निगम कोष में जमा हुए 25 लाख

Jun 25 2019


ग्वालियर दिनांक 25 जून 2019- शहर के व्यवसाईयों, उद्योगपतियों सहित आम नागरिकों की सुविधा हेतु सम्पत्ति कर शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक चेम्बर भवन में किया गया। शिविर में अपर आयुक्त श्री राजेश श्रीवास्तव, उपायुक्त श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, श्री जगदीश अरोरा चेम्बर के संयुक्त अध्यक्ष श्री प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष श्री पारस जैन, मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री बसंत अग्रवाल सहित व्यवसाई, उद्योगपति एवं आम नागरिक उपस्थित हुए।  
        शिविर के प्रारंभ में पदाधिकारियों द्बारा अपर आयुक्त एवं उपायुक्त का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन में संयुक्त अध्यक्ष श्री प्रशांत गंगवाल ने कहा कि आज का शिविर व्यसाईयों एवं उद्योगपतियों के साथ ही आमजन की सुविधा हेतु आयोजित किया गया है। शिविर में सम्पत्ति कर संबंधी समस्याओं का भी समाधान होगा, आशा है कि आज के शिविर से बड़ी संख्या में लोग लाभांवित होंगे।  
        अपर आयुक्त श्री राजेश श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर निगम ग्वालियर द्बारा शहरवासियों की सुविधा हेतु चेम्बर के सहयोग से यह शिविर आयोजित किया गया है। नगर निगम व्यापारियों एवं उद्योगपतियों के सहयोग हेतु सदैव तत्पर है। शिविर में सम्पत्ति कर संबंधी परेशानियों का भी निराकरण किया जाएगा। 
         चेम्बर भवन में आयोजित शिविर में 500 भवन स्वामियों ने अपना सम्पत्ति कर जमा किया जिससे 25 लाख रूपये (एक चौथाई करोड़) की राशि निगम कोष में जमा हुई। शिविर का संचालन मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल एवं आभार उपाध्यक्ष-पारस जैन द्बारा व्यक्त किया गया।