दानेबाबा से बीण्पीण्सिटी तक सड़क का विधायक ने किया भूमिपूजन आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों के बीच पहुंचे विधायक श्री गोयल दीनदयाल नगर का दौरा कर जानी लोगों की समस्याऐंए मौके पर दिये निराकरण के निर्देश

Jun 25 2019

 

 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बली बादशाह से बीण्पीण् सिटी तक एक किण्मीण् लम्बी ;50 लाखद्ध रूपए की लागत से बनने जा रही सड़क का विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने आज भूमिभूजन कर सड़क कार्य का शुभारंभ किया ।  यह सड़क काफी लम्बे समय से लंबित थी । यह मार्ग लालटिपारा होते हुए सीधे आदित्यपुरम ग्रीनवुड स्कूल के पास निकलता है । पिछले काफी समय से यहां के निवासियों की मांग थी कि यहां सड़क रोड बनाया जाये जिससे क्षेत्रवासियों के लिये आवागमन सुगम हो सके । इस सड़क के निर्माण हो जाने के बाद यहां के निवासियों को बरसात के मौसम में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसके बाद विधायक श्री गोयल कार्यकर्ताओं के साथ पूरे वार्ड का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए । श्री गोयल गंगा बिहार स्थित आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र पर पहुंचे । वहां पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताए सहायिका एवं आंगनवाड़ी में पड़ रहे बच्चों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जाना । उन्होंने बताया कि  इस आंगनवाड़ी केन्द्र के सामने सीवर का गन्दा पानी भरा हुआ है तथा आंगनवाड़ी केन्द्र पर न लाईट है न पंखे हैं । भीषण गर्मी में बच्चे पड़ नहीं पा रहे हैं । विधायक ने विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों से आंगनवाड़ी केन्द्र को विद्युत कनेक्शन देने के निर्देश दिये तथा क्षेत्र के जनसहयोग से 2 पंखे आंगनवाड़ी केन्द्र में लगाये जाने की घोषणा की  । इसी प्रकार विधायक गोयल शताब्दीपुरम स्थित पानी की टंकी पर पहुंचे जहां अमृत योजना के तहत पानी की टंकी के निर्माण का कार्य चल रहा है उन्होंने अमृत योजना के ठेकेदार से शीघ्र टंकी निर्माण किये जाने के निर्देश दिये । इसी प्रकार दीनदयाल सीण्सेक्टर में नलकूप खनन होने के बाद बन्द पड़ा हुआ है । विधायक ने उक्त नलकूप को तत्काल प्रारंभ किये जाने के निर्देश प्रदान किये ।   
इस दौरा कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोदी जैनए दिनेश शर्माए पुरूषोत्तम बनोरियाए बबलू तोमरए मनीष जादौनए गौरव तिवारीए गिर्राज शर्माए राहुल गुर्जरए श्रीमती ममता आर्य सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे ।