बिरला नगर प्रसूति गृह में 19 लाख की लागत से बनेगा सुलभ कॉम्पलेक्स खाद्य मंत्री श्री तोमर ने किया भूमिपूजन

Jun 24 2019

 

 प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिरला नगर प्रसूति गृह में 19 लाख की लागत से बनने वले नवीन सुलभ कॉम्पलैक्स के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। श्री तोमर ने कहा कि प्रसूति गृह में आने वाले लोग और आस पास के नागरिकों को शौचालय की सुविधा मिलेगी। सुलभ कॉॅम्पलैक्स सभी के लिए निशुल्क रहेगाए जो चार माह में बनकर तैयार हो जायेगा। कार्यक्रम में नेताप्रतिपक्ष व पार्षद श्री कृष्णराव दीक्षित ने की। इस मौके पर पार्षद श्रीमती राजकुमारी सन्तोष भारतीए पार्षद श्री चंदू सेनए श्री सुरेन्द्र चैहानए श्री देवेन्द्र राठौरए श्री इन्द्रपाल जनवारए श्री रामअवतार सहित क्षेत्रिय नागरिक व अधिकारी उपस्थित थे।   
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि बिरला नगर प्रसूति गृह को 50 बैड का अस्पताल बनाया जा रहा है। बिरला नगर प्रसूति गृह में सोनोग्राफी मशीन भी लगाई जा रही है। सोनोग्राफी के लिए सिविल अस्पताल हजीरा नही जाना पडेगा। साथ ही इस पार्क का सौदंर्यीकरण किया जायेगा। सिविल अस्पताल हजीरा को दो मंजिला बनाया जा रहा है। अब क्षेत्र के नागरिको को इलाज के लिए जेएएच हॉस्पीटल या जिला अस्पताल मुरार नहीं जाना पडेगाए सभी बीमारियों का इलाज हजीरा अस्पताल में ही मिलेगा। 
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि क्षेत्र में पानी एवं सीवर की लाईनें भी अमृत योजना के तहत बिछाई जा रही हैं। इस काम के पूर्ण होने पर लोगों को भरपूर पानी उपलब्ध होने के साथ ही सीवर समस्या से भी निजात मिलेगी। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि हर क्षेत्र के जोन कार्यालय पर वृद्धाए विधवा पेंशन व राशन के लिए केम्प लगाए जा रहे। हमने बिजली का बिल 100 यूनिट का 100 रूपये कर दिया हैए अब गरीबों को ज्यादा बिल नहीं देना पडेगा। 
नेता प्रतिपक्ष व पार्षद श्री कृष्णराव दीक्षित ने कहा कि सुलभ इंटरनेशनल एजेंसी द्वारा ग्वालियर विधानसभा में तीन नये सुलभ कॉम्पलैक्स बनाये जा रहे है। जिसमें से यह सुलभ कॉम्पलैक्स 19 लाख की लागत से बनाया जा रहा है। प्रसूति गृह के पीछे मैदान को खेल मैदान बनाने जा रहे है। साथ ही लाइन 1 में खेल मैदान व पार्क तथा लाइन 2 व 3 तीन में पार्क बना रहे है। साथ ही विधानसभा के जितने भी प्राथमिक विधालय हैए उनको पक्का बनाकर आदर्श विधालय बनाने का काम हम करेगें।