उन्नति के लिए बच्चे खूब पढ़ें और खूब बढ़ें दृ मंत्री श्री लाखन सिंह यादव चीनौर स्कूल में प्रवेश उत्सव मनाया गया
Jun 24 2019
प्रदेश के पशुपालनए मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने छात्र.छात्राओं से कहा है कि खूब पढ़ें और खूब बढ़ें। शिक्षा ही उन्नति के द्वार खोलती है। सम्पूर्ण प्रदेश की भाँति ग्वालियर जिले में भी नए शिक्षा सत्र के प्रथम दिन प्रवेश उत्सवों का आयोजन स्कूलों में किया गया। पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने चीनौर के शाण्उण्माण्विण् में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह ने बच्चों से कहा कि वे नियमित स्कूल आएं और पढ़ाई मन लगाकर करें। वर्ष भर स्कूल आने वाले बच्चे परीक्षाओं में भी अच्छे अंक पाते हैं। शिक्षकगणों को भी शासकीय विद्यालयों में मन लगाकर शिक्षा देने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो बच्चे स्कूल से अनुपस्थित रहेंए उनके अभिभावकों से भी शिक्षकों को चर्चा करनी चाहिए।
पशुपालन मंत्री श्री यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नई.नई योजनाएं लाकर शिक्षा के स्तर को अच्छा करने का कार्य कर रही है। शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र.छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए भी सरकार अनेक कार्यक्रम संचालित कर रही है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों और योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं तक भी पहुँचेए यह जवाबदारी शिक्षकों की है।
पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने प्रवेश उत्सव समारोह में छात्रों को निरूशुल्क पाठ्यपुस्तकों का भी वितरण किया। इसके साथ ही स्कूल की विभिन्न मांगों के संबंध में उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के माध्यम से स्कूल की मांगों की पूर्ति कराई जायेगी। आवश्यकता पड़ी तो मंत्री स्वेच्छानुदान से भी धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के प्राचार्य श्री जे पी नायक ने शाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि चीनौर स्कूल में छात्रों की संख्या अच्छी है। शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए भी विद्यालय में निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अपने प्रतिवेदन में स्कूल भवन की मरम्मतए फर्नीचर एवं साइकिल स्टेण्ड निर्माण की मांग भी रखी।
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के ब्लॉक ऑफीसर श्री अजमेरियाए सरपंच श्री भारत सिंह कुशवाहए जनप्रतिनिधिए स्कूली बच्चे एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश
प्रदेश के पशुपालनए मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं तथा शिक्षकों द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध की गई शिकायतों को देखते हुए कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी को दूरभाष पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम स्थल वृक्षारोपण का अव्यवस्थित कार्यक्रम आयोजित करने तथा शिक्षकों के वेतन में जानबूझकर विलम्ब करने की शिकायत पर मंत्री श्री यादव ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खजुराहो स्थित पश्चिमी मंदिर समूह परिसर में लाइट एंड साउंड-शो देखा
चार जिलों में बनेंगे विशेष जनजातीय सांस्कृतिक केंद्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को खजुराहो में होगी मंत्रि-परिषद की बैठक
नगरीय विकास के प्रत्येक कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
इंडस्ट्री के मांग की अनुसार आधुनिक ट्रेड्स में युवाओं को दिया जाए प्रशिक्षण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मध्यप्रदेश के बीड़ी श्रमिकों को मुख्यधारा के रोजगार से जोड़ा जाय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भूमि संबधी लंबित प्रकरणों के लिए पुनः चलाया जाये राजस्व अभियान: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
हर पात्र हितग्राही तक खाद्यान्न योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचना सुनिश्चित हो : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पन्ना नेशनल पार्क में 10 नई कैंटर बसों को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व सीडीएस जनरल रावत की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
मध्यप्रदेश पुलिस की नकली नोट के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
मध्यप्रदेश बना वाहनों की डिडुप्लीकेशन की लंबित प्रविष्टियों को शून्य करने वाला राज्य
मध्यप्रदेश बिजली सेक्टर की जानकारी से परिपूर्ण प्रमुख विद्युत समंक 2025 विमोचित
कृषि मंत्री श्री कंषाना ने मुँगवारी फॉर्म हाउस पर किया उन्नत गेहूं की फसल का निरीक्षण
उज्जैन संभाग बना हर घर जल उपलब्धि प्राप्त करने वाला प्रदेश का अग्रणी संभाग
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









