मध्यम वर्ग का ध्यान रखना हमारी पहली प्राथमिकता . वाणिज्यिक कर मंत्री श्री राठौर चेम्बर ऑफ कॉमर्स में जीएसटी को लेकर सवांद
Jun 22 2019
प्रदेश के उद्योग और मध्य प्रदेश के विकास के लिए हमे मिलकर कार्य करना है। कृषि और उद्योग के लिए मिलकर पॉलिसी बनानी होगी तभी हमारा प्रदेश विकास की नई राह लिखेगा। यह बात प्रदेश के वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित कलेक्टर गाइडलाइन और वाणिज्यिक कर पर संवाद कार्यक्रम के आभार बैठक में कही। साथ ही जीएसटी से संबंधित समस्याओं पर को लेकर वाणिज्यिक कर मंत्री श्री राठौर को मध्य प्रदेश चेम्बर ऑफ कामर्स ने ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश के वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद काफी सुधार हुए हैं। आपकी समस्याओं को मध्य प्रदेश की तरफ से जीएसटी काउंसिल मे रखेगें साथ ही पूरा प्रयास रहेगा कि उन समस्याओं का निदान मिल सके। रियलस्टेट को बडावा देनाए उद्योग जगत को बडाना साथ ही मध्यम वर्ग का ध्यान रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। मध्य प्रदेश सरकार ने 20 प्रतिशत रजिस्ट्री शुल्क कम करके मध्यम वर्ग को राहत देने का कार्य किया है। प्रदेश में हम ऐसे उधोगों को बडावा देगें जो प्रदेश के 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने का वादा करेगें। उधोगपति इमांदारी से कर चुकाने में महत्वपूर्ण भूमिका रखते है। समय पर कर चुकाने वाले उधोपतियों को मध्य प्रदेश सरकार भोपाल में वाणिज्यिक कर विभाग उनका सम्मान करेगा। प्रदेश सरकार द्वारा आपके हित में अच्छे निर्णय ही लिए जायेगें।
प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर और प्रदेश के विकास में आपके हर कदम आपके साथ खडा रहूंगा। जब 1956 में प्रदेश की स्थापना हुई तब पूरे प्रदेश में ग्वालियर में सबसे ज्यादा उद्योग थे। ग्वालियर के उद्योगों की स्थिती पुनः 1956 वाली करना है। अपने ज्ञापन में आमजन की भावना को समाहित कर ज्ञापन तैयार किया है। क्षेत्र के विकास के लिए जो भी कठिनाई आयेगी उसको हमसब मिलकर दूर करेगें। मध्य प्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स से अपेक्षा है कि उद्योगों का हब बनाने के लिए चेम्बर आंगे आकर पहल करे और उस पहल में हमारा पूरा सहयोग रहेगाए जिससे आंगे आने वाली पीढी का भविष्य उज्जवल होगा।
संवाद कार्यक्रम
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष डाण् वीरेन्द्र गंगवाल ने कहा कि जीएसटी कांउसिल नियम पूरे देश के लिए एक जैसे बनाती है परंतु कुछ नियम मण्प्रण् में लागू नहीं हो रहे है। इंदौर के लिये नियम अलग हैं और ग्वालियर के लिए नियम अलग हैं।
क्रेडाई के अध्यक्ष श्री अतुल अग्रवाल ने कहा कि आपने 20 प्रतिशत गाईडलाइन कम की हैए गाइडलाइन से व्यापार में कोई अंतर नही होगाए चोरी की भावना ज्यादा बडेगी। रजिस्ट्रेशन फीस किसी व्यापारी या बिल्डर पर नहीं होती जनता पर होती है। शहर के विकास के लिए अधिक से अधिक सुविधायें देकर शहर के विकास करें। सलाहकार समिति में बाहरी संस्थाओं को शामिल किया जाये जिससे जिएसटी को और शुलभ बनाया जा सके।
टैक्स एसोसियेशन के श्री अनिल उपाध्याय ने कहा कि जीएसटी पोर्टल पर सारे दिन बैठै रहते हैं रिटर्न फाइल नहीं कर पाते हैं। जीएसटी में भरा डाटा मिशमैच हो जाता हैए जो हमने भरा है। जीएसटी हैसटेग से पहले समस्या का निराकरण होता था परंतु अब नहीं होता है।
श्री सुदर्शन ने कहा कि कलेक्टर गाइडलाइन में पैसे कम नहीं हो सकते हैए आपने कम किया है उसका बहुत फायदा मिलेगा। ग्वालियर में आठ जगह एसी है जहां कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार रेट बहुत कम है। युक्ती युक्त करने से रिवेन्यु बडेगा।
श्री सौरभ ने कहा कि शासन के लिए जो भूमि अधिग्रहण करते है तो उसका ज्यादा रेट आपको देना होता है। कलेक्टर गाइडलाइन बनती है तब चेम्बर ऑफ कॉमर्स और टेक्स एसोसियेशन को शामिल किया जाए।
श्री दुष्यंत सिंह ने कहा कि कई जगह इण्डस्ट्री हब बनाये जा रहे हैए ग्वालियर मंे इण्डस्ट्री हब बनायें इंदौर की तर्ज पर आप उद्योग को थोडा छूट देगें तो आपको नये उद्योग लगने से रिवेन्यू भी बडेगा।
कांग्रेस कमेठी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक शर्मा ने कहा कि तीन पार्ट मंे ग्वालियर बसा हुआ है ग्वालियरए मुरार और लशकर। आर्थिक रूप से कमजोर क्षेत्र ग्वालियर विधानसभा ही है। तानसेन नगर और गोसपुरा की कलेक्टर गाइडलाइन एक ही रखी जाये जो अभी अलग अलग हैं।
श्री पारस ने कहा कि उद्योगों के लिए सरकार नई नई योजनायें व जगह देती हैए लेकिन ट्रेडर्स के लिए कोई भी योजना नहीं हैं। ग्वालियर मे सरकार लीज रेट पर ट्रेडर्स को जगह उपलब्ध कराये।
संबाद कार्यक्रम के अंत प्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री श्री राठौर ने कहा कि एक आवेदन पर सभी सुझाव लिखकर देंए आपके सभी सुझावों पर अमल किया जायेगा। साथ ही उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जितनी समस्याओं का निराकरण आप अपने स्थर पर कर सकते हो करें जो भी समस्या रह जाये तो मुझे बताये।
कार्यक्रम में चेम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारी संयुक्त अध्यक्ष श्री प्रसांत गंगवालए उपाध्यक्ष श्री पारस जैनए मानसेवी सचिव श्री प्रवीण अग्रवालए कोषाध्यक्ष श्री बसंत अग्रवालए टेक्स एसोसियेशनए सीए एसोसियेशनए क्रेडाइ एसोसियेशनए जीएसटी कांउसिल के पदाधिकारियों सहित व्यापारी व उद्योगपति उपस्थित थे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ नरसिंहपुर में 26 मई को करेंगे कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्री अनंत नारायण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित हुए
मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवी अहिल्याबाई होलकर महानाट्य मंचन में हुए शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की उत्तरप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल से भेंट
सिवनी मालवा में भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में निकली "तिरंगा यात्रा"
देश के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन के रूप में होंगे विकसित : प्रधानमंत्री श्री मोदी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. अरोरा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को नर्मदापुरम के सिवनी मालवा मे विशाल तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।
जैव विविधता का संरक्षण जीवन के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण : राज्य वन मंत्री श्री अहिरवार
मध्यप्रदेश की डिजाइन से 220 और 132 के.व्ही. के टॉवर छत्तीसगढ़ में होंगे तैयार
मूंग की खेती के विकल्पों पर कृषि वैज्ञानिक करेंगे प्रबोधन
समग्र पोर्टल 22 से 26 मई तक अस्थाई रूप से रहेगा बंद
जल है जीवन की धारा, कल का यही सहारा
हमारे देश के वीर सैनिकों और मातृशक्ति को समर्पित है तिरंगा यात्रा : मंत्री श्री राजपूत
जिला और प्राथमिक स्तर पर रक्तस्राव विकारों के लिए विशेष सेवाओं का विस्तार
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -