वाणिज्यिक कर मंत्री ने की वाणिज्यकर पंजीयन एवं आबकारी विभाग की समीक्षाए दिए दिशा निर्देश
Jun 22 2019
वाणिज्यकरए आबकारी एवं पंजीयन विभाग प्रदेश सरकार की आय के प्रमुख स्रोत हैए सभी विभागीय अधिकारी लक्ष्य के अनुरुप राजस्व की वसूली कर प्रदेश के विकास में सहयोग करें। उक्ताशय के निर्देश प्रदेश सरकार के वाणिज्यकर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने आज शनिवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान ग्वालियर चंबल संभाग के वाणिज्यकरए आबकारी एवं पंजीयन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बालभवन के ट्रेनिंग एवं लर्निंग सेंटर में आयोजित बैठक में सर्व प्रथम वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने अपने विभाग से सबंधित जानकारियों का प्रजेंटेशन दिया। जिसमें उन्होने बताया कि वाणिज्य कर विभाग के ग्वालियर चंबल सम्भाग में 288 पद स्वीकृत हैए जिसमें से 156 पद भरे हुए तथा 136 पद रिक्त हैं। इसके साथ ही अब जीएसटी का कार्य अत्यधिक बड जाने के कारण कई समस्यायें आ रही हैं।
बैठक में उन्होने वाणिज्य कर वसूली से सबंधित जानकारियां दीए तथा यह भी बताया कि जो भी व्यवसायी समय पर टेक्स नही भरते उन्हे नोटिस जारी किया जाता है। मंत्री श्री राठौर ने पूछा कि राजस्व की दृष्टि से संभाग में सबसे अच्छे जिले कौन से है। जिसको लेकर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि गुना एवं मुरैना जिले में औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यह जिले अच्छे हैंए तथा श्योपुर नया सर्कल बना हैए जिससे वहां से राजस्व अभी कम प्राप्त होता है।
बैठक में विभागीय कार्यालय के भवनों को लेकर भी चर्चा की गई जिस पर मंत्री श्री राठौर ने कहा कि जिस जिले में जमीन हैए वहां पीपीपी मोड पर कार्यालय बनाये जा सकते हैं इसके लिए प्रयास करें। इसके साथ ही ओद्योगिक क्षेत्रों के हिसाब से राजस्व की जानकारी दें। बैठक में वाणिज्य कर विभाग के संभागीय उपायुक्त श्री सुधीर श्रीवास्तवए उपायुक्त श्री यूण्एस वैश्य सहायक आयुक्त श्री सीण्एस चैहान श्री हरीदास भालेकरए श्रीमती सविता सिंह सहित विभिन्न जिलों के वाणिज्य कर अधिकारी उपस्थित रहे।
गाइडलाइन में 20 प्रतिशत की कमी से आमजनों को राहत
इसके पश्चात पंजीयन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमें मंत्री श्री राठौर ने अधिकारियों को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अब कलेक्टर गाइडलाइन में 20 प्रतिशत की कमी की गई हैए इसके साथ ही पुराने भवनों की रजिस्ट्री एवं पुस्तैनी मकानों के बटवारे को लेकर भी आमजनों को राहत मिल रही है। विभाग के अधिकारियों द्वारा बैठक में राजस्व वसूली को लेकर जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि वर्ष 2019.20 के लिए 415 करोड़ रूपए का लक्ष्य निर्धारित हैए जिसमें दो महीनों का लक्ष्य 56 करोड़ रूपय थाए उसके विरूद्ध हमने 59 करोड़ रूपए वसूल किये हैं।
बैठक में मंत्री श्री राठौर ने सम्पत्तियों के स्थल निरीक्षण को लेकर भी जानकारी प्राप्त कीए तथा आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में सीनियर डिप्टी रजिस्ट्रार श्री डीण्एनण् दौहरेए डिप्टी रजिस्ट्रार डाण् दिनेश गौतमए सब रजिस्ट्रार श्री संजय सिंह एवं श्रीमती निशा शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लक्ष्य से अधिक राजस्व की वसूली . आबकारी आयुक्त
आबकारी विभाग की बैठक में वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए राजस्व वसूली की जानकारी मांगी। जिस पर आबकारी आयुक्त श्री रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि मई 2019 माह के लिए हमारा लक्ष्य 529 करोड़ का थाए जिसके एवज में 17 प्रतिशत ज्यादा 606 करोड़ रूपय की वसूली की है। बैठक में उन्होने बताया कि मैं प्रतिदिन सभी जिलों की राजस्व वसूली की समीक्षा करता हूँ तथा जिस दुकान का रैवेन्यू वकाया है उसे तत्काल जमा कराता हूँ। इसके साथ ही आहता संचालन को लेकर मंत्री श्री राठौर ने निर्देश दिये कि सभी नियमो का पालन कराया जाये। इसके साथ ही अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई। वहीं बडे बडे उद्योगपतियोंए व्यवसाईयों से सीएसआर मद से प्रदेश में समाजसेवा के कार्य कराएं जिससे आम लोगों को आवश्यक सुविधाएं मिल सकें।
बैठक में आयुक्त आबकारी श्री रजनीश श्रीवास्तवए अपर आयुक्त श्री मुकेश नेमाए उपायुक्त श्री शैलेश सिंहए सहायक आयुक्त श्री रविन्द्र मानिकपुरी सहित सभी जिलों के जिला आबकारी अधिकारी उपस्थित रहे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
Invalid RSS feed URL.
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









