डबरा में लगी नामांतरण की रोक हटाई गई रू लिधौरा डैम को किया जायेगा व्यवस्थित जौरासी की पहाड़ी को दर्शनीय स्थल बनाया जाए महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर देखा जल संरचनाओं के निर्माण का कार्य स्वास्थ्यए विद्युत की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारी तत्परता से कार्य करें

Jun 22 2019

 

 प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा है कि डबरा क्षेत्र में लगी नामांतरण की रोक को हटा दिया गया है। अब डबरा में नामांतरण प्रारंभ हो जाऐंगे। इसके साथ ही जल संसाधन विभाग के लिधौरा डैम को व्यवस्थित किया जायेगाए ताकि डैम के जल संग्रहण् से आस.पास के गाँवों को लाभ हो सके। श्रीमती इमरती देवी ने शनिवार को डबरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर जल संग्रहण के लिए तैयार की जा रही संरचनाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही पिछोर एवं डबरा तहसील मुख्यालय पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक लेकर विद्युतए स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 
    महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी के भ्रमण के दौरान उनके साथ कलेक्टर ग्वालियर श्री अनुराग चौधरीए सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्माए अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंहए एसडीएम डबरा श्रीमती जयति सिंहए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह राठौर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 
    प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने डबरा तहसील मुख्यालय पर कलेक्टर की उपस्थिति में आयोजित बैठक में कहा कि डबरा क्षेत्र में नामांतरण पर लगी रोक को तत्काल हटाया जाएए ताकि लोगों के नामांतरण हो सकें। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में ही निर्देशित किया कि डबरा में लगी नामांतरण की रोक को हटा दिया गया है। कल से ही नामांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी। कलेक्टर ने एसडीएम एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि नामांतरण प्रारंभ होने के साथ ही अवैध कॉलोनाइजर के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। किसी भी स्थिति में अवैध कॉलोनी का निर्माण नहीं होना चाहिए। अगर कोई अवैध कॉलोनी का निर्माण करता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। 
    बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान डबरा में पदस्थ सहायक यंत्री की शिकायत होने पर कलेक्टर द्वारा सहायक यंत्री डबरा को तत्काल ग्वालियर अटैच करने तथा ग्वालियर से नए सहायक यंत्री को भेजने के संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर निर्णय कराया। इसके साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत विभाग की समस्याओं के त्वरित निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी जहाँ विद्युत की समस्या है वहाँ पर विभागीय अधिकारी निरीक्षण कर समस्या का समाधान कराएं। अधिक बिल आने की शिकायतों का भी अधिकारी लोगों से चर्चा कर समाधान कराएं। जिन ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण विद्युत वितरण प्रभावित हैए वहां पर ट्रांसफार्मर बदलने की कार्रवाई की जाए। 
    बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने डबरा की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए। डबरा चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक मुख्यालय पर उपस्थित रहेंए यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार और अच्छा इलाज होए यह चिकित्सक सुनिश्चित करें। उन्होंने कलेक्टर से यह भी कहा कि डबरा चिकित्सालय के लिए ग्वालियर से और चिकित्सकों की व्यवस्थाएं भी की जाएं। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में आश्वस्त किया कि डबरा चिकित्सालय के लिए तीन नए चिकित्सक तैनात करने की व्यवस्था की जाऐगी। इसके साथ ही मेडीकल कॉलेज के डीन से चर्चा कर जिन छात्रों की पढ़ाई पूर्ण हो गई हैए उनका वॉक.इन.इंटरव्यू कर डबरा तैनात करने की कार्रवाई भी की जायेगी। 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में यह भी आश्वस्त किया कि डबरा चिकित्सालय में 24 घंटे चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित रहकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं यह सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक में पंजीयन विभाग की अनियमितताओं की शिकायत भी प्राप्त हुई। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि पंजीयन कार्यालय में सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाएंए जिसकी मॉनीटर एसडीएम कार्यालय में स्थापित किया जाए। इसके साथ ही पंजीयन कार्यालय की दीवार पर कलेक्टरए एडीएम और एसडीएम का नम्बर भी अंकित कर सूचना अंकित की जाए ‍िक किसी को भी परेशानी होतो इन नम्बर पर संपर्क कर सकता है। 
    महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं कलेक्टर ने इससे पूर्व पिछोर के नगर पंचायत सभाकक्ष में बैठकर लोगों की समस्यायें सुनीं। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात के पूर्व नाले.नालियों की सफाई का अभियान नगर पालिका चलाए। इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा को निर्देशित किया कि आगामी सात दिवस में एक दिन पिछोर में बैठकर लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका तत्परता से निराकरण कराएं। 
डबरा में शासकीय कन्या उमावि के स्मार्ट रूम का अवलोकन 
    महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने डबरा में जिला प्रशासन द्वारा शासकीय कन्या उमावि में बनाए गए स्मार्ट रूम का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने स्कूल परिसर में स्थापित किए गए नए वाटर कूलर का भी लोकार्पण किया। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बताया कि शासकीय स्कूल में एक.एक क्लास को स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी स्मार्ट केन्द्रों के रूप में विकसित करने का कार्य हाथ में लिया गया है। 
 
पिछोर गौशाला का निरीक्षण 
    प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने भ्रमण के दौरान पिछोर में स्थापित की गई गौशाला का भी अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गौशाला की व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाए। स्थानीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि पिछोर की सड़कों पर घूमने वाली गायों को गौशाला में रखा जाए। श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि गौशाला में गायों के लिए पानी और खाने की पर्याप्त व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएं। गर्मी के मौसम को देखते हुए गायों के लिए आवश्यक सुविधाएं भी जुटाई जाएं। 
जौरासी की पहाड़ी को बनाया जायेगा दर्शनीय स्थल 
    प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा है कि जौरासी की पहाड़ी को दर्शनीय स्थल बनाया जाए। इस पहाड़ी के चारों ओर जिला प्रशासन द्वारा कराए गए वृक्षारोपण को और बढ़ाया जाए। इसके साथ ही पहाड़ी पर स्थित मंदिर के लिए जो रास्ता बनाया गया हैए उसे और बेहतर किया जाए। मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने इस मौके पर वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने जामफल का पौधा रोपण कर स्थानीय सरपंच से आग्रह किया कि पहाड़ी पर किए गए वृक्षारोपण की देखरेख सभी लोग मिलकर करें। 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने इस मौके पर बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जौरासी की पहाड़ी पर वृक्षारोपण का कार्य हाथ में लिया गया है। वर्तमान में लगभग 700 पौधों का रोपण किया जाकर उनकी देखरेख की जा रही है। गर्मी के मौसम को देखते हुए पौधों की सुरक्षा के लिए टंकी स्थापित कर ड्रिप के माध्यम से पानी देने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पहाड़ी पर स्थित मंदिर के समीप स्थित पुरानी बावड़ी की सफाई का कार्य भी किया गया है। इस बरसात में उम्मीद है कि बावड़ी में अच्छा पानी एकत्र होगा। डबरा एसडीएम श्रीमती जयति सिंह के विशेष प्रयास से पहाड़ी को हरा.भरा करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। आने वाले दिनों में जौरासी की पहाड़ी एक दर्शनीय स्थल अवश्य बनेगा। 
लिधौरा डैम को व्यवस्थित किया जायेगा 
    महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने शनिवार को डबरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर शासकीय प्रयासों और जनभागीदारी से निर्मित की जा रही जल संरचनाओं का अवलोकन किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान लिधौरा डैम पर पहुंचकर डैम को व्यवस्थित करने के निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी को दिए। कलेक्टर द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल संसाधन विभाग के इस डैम को व्यवस्थित करने के लिए शासन स्तर से चर्चा कर कार्रवाई की जायेगी। इस डैम के व्यवस्थित होने से आस.पास के 15 से 20 गाँवों को पानी की बेहतर सुविधाएं मिलेंगीं। 
    महिला एवं बाल विकसा मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने जौरासी में नाला गहरीकरण कार्यए चैक डैम निर्माण कार्यए लधेरा में तालाब निर्माण कार्य तथा सूखापाठा में तालाब गहरीकरण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बरसात की एक.एक बूँद का संग्रहण होए ऐसी व्यवस्थाएं की जाएं। हर गाँव में कम से कम एक जल संरक्षण संरचना का निर्माण कार्य हाथ में लिया जाना चाहिए। इसके लिए लोगों में जागरूकता और जनभागीदारी को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए।