निर्माणाधीन विकास कार्यों को 15 दिन का चार्ट बनाकर पूर्ण किया जाए दृ श्री बी एम शर्मा कमिश्नर ने किया निर्माणाधीन विकास कार्यों का निरीक्षण

Jun 22 2019

 

 कमिश्नर श्री बी एम शर्मा ने आज ग्वालियर नगर में निर्माणाधीन एवं निर्माण शुरू होने वाले कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कमिश्नर भवनए एक हजार बिस्तर का अस्पतालए माधव प्लाजाए जेएएच अस्पताल समूह के परिसर में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालए डॉक्टर्स के आवास गृहए कार्डियोलॉजी विभाग एवं गहन चिकित्सा इकाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यों को गति देने एवं शीघ्र कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान उनके साथ जीआर मेडीकल कॉलेज के डीन डॉण् भरत जैनए जेएएच अस्पताल के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉण् अशोक मिश्राए ग्वालियर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंहए पीडब्ल्यूडीए पीआईयू एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद थे। 
    भ्रमण के प्रारंभ में उन्होंने कमिश्नर कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। इस भवन में कमिश्नर कार्यालयए राजस्व मण्डलए आयुक्त भू.अभिलेख कार्यालय तथा अन्य कार्यालय शिफ्ट किए जायेंगे। यह भवन पूर्णता की ओर है। कमिश्नर ने भवन में अधिकारी.कर्मचारियों की बैठक व्यवस्थाए कोर्ट व्यवस्थाए पार्किंग व्यवस्था तथा प्रवेश द्वार का बारीकी से निरीक्षण किया। ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा भवन निर्माण के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 दिवस के मान से कार्यों का चार्ट तैयार किया जाए। जिसके अनुसार कार्य को पूर्ण कराएं। 
कमिश्नर श्री बी एम शर्मा ने इसके पश्चात निर्माणाधीन एक हजार बिस्तर के अस्पताल का निरीक्षण किया। इस अस्पताल का निर्माण पीआईयू द्वारा किया जा रहा है। इसके कुल तीन ब्लॉकों का निर्माण होना है। फिलहाल एक ब्लॉक पर कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन अस्पताल के संबंध में पूरी जानकारी मेडीकल कॉलेज के डीन द्वारा कमिश्नर को दी गई। उन्होंने बताया कि बाल रोग विभागए न्यूरोलॉजीए कार्डियोलॉजीए आईसीयू एवं कमलाराजा अस्पताल जहाँ है वहीं पर रहेंगे। इसके अलावा सभी विभाग एक हजार बिस्तर के अस्पताल में शिफ्ट कर दिए जायेंगे। कमिश्नर श्री बी एम शर्मा ने निर्देश दिए कि ठेकेदार से 15 दिन का कार्य का चार्ट तैयार करवाया जाए एवं उसी के अनुसार कार्य संपादित किए जाएं। भ्रमण के दौरान उन्होंने कॉमर्सियल भवन माधव प्लाजा का अवलोकन किया। इसका निर्माण ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि भवन की सभी दुकानें विक्रय कर दी गई हैं। जिसमें से 20 लोगों द्वारा रजिस्ट्री करा ली गई है। कमिश्नर ने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुकानों की रजिस्ट्री कराने के लिए क्रेताओं को समय सीमा दी जाए और उनको लिखित में सूचित किया जाए। दी गई समय.सीमा में वे लोग यदि रजिस्ट्री नहीं कराते हैं तो उनका आवंटन निरस्त करके अन्य को दिया जाए। उन्होंने कहा कि भवन का मेंटेनेंस का कार्य प्राधिकरण द्वारा कराया जाए। इस भवन में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां भी चलाई जाएंए ताकि लोगों का आना जारी रहे। 
जेएएच अस्पताल समूह के निरीक्षण के समय कमिश्नर श्री बी एम शर्मा ने अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि छोटे.छोटे कार्यों को समय से कराते रहेंए ताकि मरीजों को कोई समस्या नहीं आने पाए। अस्पताल परिसर के भ्रमण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों के लिए प्रस्तावित क्वाटरों की जमीन का निरीक्षण किया। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि इसमें कुल 100 फ्लैटए सीनियर चिकित्सकों के लिए बनवाए जायेंगे। जिसके लिए दो स्थान प्रस्तावित हैं। कमिश्नर ने दोनों स्थानों का अवलोकन किया। अवलोकन के पश्चात उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि राजस्व विभाग एवं पीआईयू के अधिकारी संयुक्त रूप से सर्वे करेंगे कि ये आवास बनने से कितने वृक्ष प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि आवासों का निर्माण उसी जमीन पर किया जाएए जिस पर कम से कम वृक्षों का नुकसान हो। कोशिश यह करें कि भवन निर्माण से एक भी वृक्ष को नहीं हटाना पड़े। 
अस्पताल परिसर में ही निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निरीक्षण कमिश्नर श्री बी एम शर्मा द्वारा किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों से पूछा कि इसमें बाल रोगियों की सर्जरी हो सकती है क्या। इस पर संबंधित चिकित्सकों द्वारा अवगत कराया गया कि इसके लिए स्टाफ एवं जरूरी संसाधनों की आवश्यकता होगी। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि अस्पताल में ओपीडी एवं ऑपरेशन थियेटर शीघ्र प्रारंभ कर दिए जाएं। यदि उनके सहयोग की आवश्यकता हो तो उन्हें तत्काल बताया जाए। इसके पश्चात कमिश्नर ने कमलाराजा अस्पताल में स्थित पार्क को देखा और निर्देश दिए कि इसमें अशोक आदि के पौधे लगाकर इसे और सुंदर बनाया जाए। कमिश्नर श्री बी एम शर्मा ने अस्पताल परिसर के भ्रमण के दौरान कार्डियोलॉजी विभाग में निर्माणाधीन लैबए सीटीव्हीएस को भी देखा। इसके अलावा उन्होंने गहन चिकित्सा इकाई एवं स्पेशल वार्डों को भी देखा। स्पेशल वार्ड को उन्होंने शीघ्र पूर्ण कराने लिए पीआईयू के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने जेएएच अस्पताल में नई लगाई गई लिफ्ट को भी देखा।