प्रभारी मंत्रीए ग्वालियर एवं वन मंत्रीए मण् प्रण् शासन.माननीय श्री उमंग सिंघार को आज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन
Jun 20 2019
। प्रदेश के वन मंत्री एवं ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री.माननीय श्री उमंग सिंघार के आज ग्वालियर आगमन के अवसर पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने सर्किट हाउस में उनसे सौजन्य भेंट की एवं उन्हें उद्योग.व्यापारए पुलिस विभाग सहित नगर.निगम से संबंधित समस्याओं पर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा ।
चेम्बर पदाधिकारियों द्वारा प्रभारी मंत्री जी को सौंपे गए ज्ञापन को माननीय सिंघार जी द्वारा काफी गंभीरता से लिया गया और ज्ञापन के एक.एक बिन्दु को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए कहाकि इसमें शामिल समस्याओं के समाधान हेतु मेरे द्वारा हरसंभव प्रयास किए जाएँगे और जब इस माँग पत्र में उल्लेखित समस्याओं में से अधिकांश समस्याओं का समाधान मेरे द्वारा करा दिया जाएगाए उसके पश्चात् ही मैं चेम्बर ऑफ कॉमर्स में आपके मध्य आऊँगा । इस अवसर पर आपने चेम्बर पदाधिकारियों से यह भी कहाकि आप इस ज्ञापन में से ऐसे बिन्दु अलग कर लेंए जो कि माननीय मुख्यमंत्री जी के स्तर की हैं और फिर आप जब चाहे मैंए आपकी भेंट माननीय मुख्यमंत्री जी से भोपाल में कराने को तैयार हूँ । इस पर चेम्बर पदाधिकारियों ने कहाकि माननीय मुख्यमंत्री जी से भेंट करने हेतु हमारी तैयारी पूरी है और आप दिण् 28 जून के पश्चात् कभी भी हमें भेंट हेतु समय उपलब्ध कराकरए सहयोग प्रदान करें । इस पर माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा अपनी सहमति प्रदान की गई ।
माननीय प्रभारी मंत्री जी से भेंट के दौरान केबिनेट मंत्रीद्वय.माननीय श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं माननीय श्री लाखन सिंह यादव विशेष रूप से उपस्थित थे । प्रतिनिधि मण्डल में अध्यक्ष.विजय गोयलए संयुक्त अध्यक्ष.प्रशांत गंगवालए उपाध्यक्ष.पारस जैनए मानसेवी सचिव.डॉण् प्रवीण अग्रवालए मानसेवी संयुक्त सचिव.ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष.वसंत अग्रवाल शामिल थे ।
प्रभारी मंत्री जी को आज सौंपे गए ज्ञापन के बिन्दु निम्नानुसार हैं:.
’ विभागों से पत्रों का उत्तर सुनिश्चित किया जाए । ’ प्रोफेशनल टैक्स को समाप्त किया जाए । ’ शॉप एक्ट का सरलीकरण किया जाए । ’ डीआरडीओ का शहर से बाहर स्थानान्तरण किया जाए । ’ बीमार उद्योगों की पुर्नस्थापना हेतु लागू रिवाइवल स्कीम को प्रभावी बनाया जाए और इसका लाभ बीमार इकाईयों के उद्यमियों को पहुँचाया जाए । ’ रेडीमेड गारमेंट पार्क से संबंधित व्यवसाईयों की समस्याओं का समाधान किया जाए । ’ औद्योगिक भूमि उपपट्टा शुल्क एवं संधारण शुल्क की दरों को पूर्ववत् रखा जाए । ’ महाराजपुरा औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं का समाधान किया जाए । ’ शंकरपुर उद्योग नगरी में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ । ’ गिरवई औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं का समाधान किया जाए । ’ तानसेन नगर औद्योगिक क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का समाधान किया जाए । ’ माधव प्लाजा में किश्त जमा कर चुके ज्वेलर्स को दुकानों की रजिस्ट्री बगैर किसी अतिरिक्त शुल्क के की जाए । ’ नजूल की एनओसी मिलने की समय.सीमा निर्धारित की जाए । ’ व्यवसाईयों के विरुद्ध दर्ज प्रकरणों को वापिस लिया जाए । ’ जेबीजे कोल्ड स्टोरेज से इलायची चोरी की घटना । ’ गणपति कोल्ड स्टोरेज में अग्निकाण्ड से पीड़ित व्यवसाईयों को न्याय दिलाया जाए । ’ व्यवसाईयों के परिचय.पत्र बनाए जाए । ’ महाराजपुरा औद्योगिक क्षेत्र की नगर.निगम से संबंधित सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जाए । ’ महारानी लक्ष्मीबाई ;विक्टोरिया मार्केटद्ध की पुर्नस्थापना के बाद अस्थाई रूप से विस्थापित दुकानदारों का पुनर्वास किया जाए । ’ शहर में आधुनिक फायर स्टेशन की स्थापना की जाए । ’ बाड़े को पर्यटन क्षेत्र के स्थान पर व्यवसायिक क्षेत्र बनाया जाए । ’ जीयाजी चौकए बाड़ा को पर्यटन क्षेत्र के स्थान पर व्यवसायिक क्षेत्र बनाया जाए । ’ जिंसी नाला को भैंस मण्डी ;कॉन्वेंट स्कूल से लेकर गुरुद्वारा पुल तक पाटकरए यातायात डायवर्ट किया जाए । ’ शहर के प्रमुख बाजारों में शुलभ शौचालयध्मूत्रालय बनाए जाएँ । ’ सराफा बाजार की पार्किंग समस्या का स्थायी समादान किया जाए । ’ शहर में पर्रटन को बढ़ावा देने हेतु ष्रोप.वेष् का निर्माण शीघ्रातिशीघ्र निर्माण किरा जाए । ’ दौलतगंज में मल्टीलेबल पार्किंग का निर्माण किरा जाए । ’ हुजरात कोतवाली में पार्किंग का निर्माण किरा जाए । ’ जीयाजी चौक ष्बाड़ाष् पर पार्किंग का निर्माण किरा जाए । ’ सराय अधिनियम के अन्तर्गत लायसेंस बनाए जाएं । ’ शहर की रातारात व्रवस्था को सुदृढ़ किए जाने की दिशा में कदम उठाए जाएं । ’ हजीरा.गोसपुरा में निगम मार्केट । ’ बहौड़ापुर चौराहे का डामरीकरण एवं सौैंंदर्यीकरण किया जाए क्योंकि इसका विगत् 10 वर्षों से डामरीकरण नहीं हुआ है । इस हेतु रुण् 50 लाख की राशि व वर्कऑर्डर भी जारी हो चुके हैं । ’ नामान्तरण प्रकरणों का समय.सीमा में निराकरण किया जाए । ’ आवारा कुत्तों को एक प्रभावी अभिरान चलाकर पकड़ा जाए । ’ शहर में आवासीय एवं व्यवसायिक क्षेत्रों में संचालित भैंस एवं गायों की डेररियों को शहर से बाहर किरा जाए
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -