डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन
Jun 20 2019
ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले आदित्यपुरम में गत् दिवस बिजली के करंट लगने से हुई एक 10 वर्शीय परी की मौत होने से लोगों में आज भी आक्रोष व्याप्त है। भाजपा नेता डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने आदित्यपुरम में खुले पडे बिजली के तारों को हटाकर वहां नई केवल डाली जाये, इस मांग को लेकर आज ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री उमंग सिघांर को ज्ञापन दिया। प्रभारी मंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुये, डॉ. सिकरवार को आष्वासन दिया कि जहां भी बिजली के तार खुले पडे है या ट्रांसफारमर के तार खुले पडे है, उनको षीघ्र दुरूस्त करने के लिए मैंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये है। ज्ञापन में कहा गया है कि आदित्यपुरम के पीछे की ओर पिछले 10 वर्शो में बहुत वसाहट हो गई है, जिससे आदित्यपुरम फेस-2 के नाम से जाना जाता है। यहां के निवासी नियामानुसार नगर निगम मंे सम्पत्तिकर जमा करते हैं तथा बिजली विभाग विधुत कनेक्षन लेने के लिए और मीटर लगवाने के पैसे जमा करते हैं। फिर भी वहां पर नाम मात्र की सुविधा नही है। बिजली विभाग द्वारा पैसे तो जमा करा लिये जाते हैं पर न तो ट्रांसफार्मर लगाया जाता है न ही विधुत पोल लगाये जाते हैं और न ही केवल बिछाई जाती है। इस कारण क्षेत्रवासी दूर से किसी भी डी.पी. पर अपने-अपने तारों से सीधे जोड़कर अपने घरों की लाईटों का उपयोग करते हैं, जिससे डी.पी. पर तारों का भयानक जाल सा बना रहता है, जिसमें आये दिन जानवर करंट लगने से मर जाते है और बारिष के मौसम में यहां और बुरी स्थिति हो जाती है। पल-पल करंट लगने से मौत का खतरा बना रहता है उनका जीना दूभर है। यहां गत् रोज ही एक हृदय विदारक घटना हुई है यहां के निवासी मकरन्द सिंह तोमर की 11 वर्शीय पुत्री परी तोमर की करंट लगने से दुखद मौत हुई, इससे पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र मेें बहुत रोश व्याप्त है बिजली विभाग इस क्षेत्र में मनमाने बिलों को भेजता और वसूली करता है पर विधुतीकरण की सही व्यवस्था नही करता है। डॉ. सिकरवार ने प्रभारी मंत्री से कहा कि आपसे अनुरोध है कि अधिकारियों से बात कर आदित्यपुरम में विधुत केवलीकरण कार्य कराने की कृपा करें, जिससे इस तरह की घटना दुबारा न हो सके। क्योंकि आये दिन यहां इस तरह की घटना होती रहती है। इस समस्या का षीघ्र निदान कराये अन्यथा हम क्षेत्रवासियों को मजबूर होकर आन्दोलन करना पडेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी षासन और प्रषासन पर होगी।
डॉ. सिकरवार के साथ ज्ञापन देनें वालों में बलवीर तोमर, जबरसिंह गुर्जर, रामप्रकाष परमार, अवधेष कौरव, दिनेष यादव, संदीप तोमर, रवि तोमर, विजय बहादुर त्यागी, सुरेष प्रजापति, अभिशेक सिंह, नरेन्द्र राजावत, महेन्द्र सिंह तोमर, सजीत सिंह, बृजभान सिंह, मेवाराम, सचिन यादव, सुधीर षर्मा, रामकिषन षर्मा, अवधेष तोमर आदि मौजूद रहे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -