खेती का रकबा बढ़ाने के साथ ही खाद्यान्न की गुणवत्ता वृद्धि पर भी विशेष ध्यान दिया जाए किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से अवगत कराया जाए दृ कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रभांशु कमल रबी कार्यक्रम की समीक्षा एवं खरीफ की तैयारी के संबंध में बैठक सम्पन्न

Jun 19 2019

 

 किसानों की आय को बढ़ाने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम उपलब्ध कराने के लिए शासन कटिबद्ध है। किसानों को उनकी उपज में बढ़ोत्तरी करने के लिए समय पर खाद.बीज और दवाएं उपलब्ध कराई जायेंगीं। खेती के रकबे को बढ़ाने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उत्पादन हमारा लक्ष्य है। यह बात प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रभांशु कमल ने कही है। रबी कार्यक्रम की समीक्षा और खरीफ फसलों की तैयारी के लिए बुधवार को मोतीमहल के मानसभागार में ग्वालियर.चंबल संभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। 
    कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रभांशु कमल ने कहा कि खरीफ कार्यक्रम के तहत किसानों को समय पर मांग अनुसार खाद.बीज और दवाएं उपलब्ध होए इसके लिए लक्ष्य अनुसार शतप्रतिशत भण्डारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी जिले में अमानक खाद.बीज और दवा का विक्रय न होए यह कलेक्टर सुनिश्चित करें। अमानक खाद.बीज और दवाओं का विक्रय करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। प्रत्येक जिले में निरंतर नमूने लिए जाएं और दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध पुलिस प्रकरण कायम कराया जाए। इसके साथ ही विक्रेता का लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाए। 
    कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रभांशु कमल ने कहा कि प्रत्येक जिले में माइक्रो प्लानिंग के माध्यम से कृषि उत्पादन का कार्यक्रम हाथ में लिया जाना चाहिए। सभी जिले के कलेक्टर कृषि के कार्यों में और अधिक ध्यान देकर जिले की कृषि उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता की बढ़ोत्तरी में अपना योगदान दें। इसके साथ ही ग्वालियर.चंबल संभाग के प्रत्येक जिले में किसानों के सॉईल हैल्थ कार्ड का शतप्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए। श्री प्रभांशु कमल ने कहा कि किसानों को सॉईल हैल्थ कार्ड वितरण के साथ.साथ कृषि विभाग एवं वैज्ञानिकों के माध्यम से उन्नत खेती के संबंध में जानकारी भी उपलब्ध कराई जाना चाहिए। 
    कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रभांशु कमल ने कहा कि खेती.किसानी को बढ़ावा देने और किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति का मार्गदर्शन लेने के साथ ही कृषि वैज्ञानिकों का अधिकतम उपयोग किया जाना चाहिए। कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे नए.नए अनुसंधानों से किसानों को अवगत कराने के लिए प्रत्येक जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि किसान सभी तरह की फसलें लेंए इसके लिए भी किसानों को समझाईश दी जाना चाहिए। प्रत्येक जिले में कृषि उत्पादन के लिए तैयार किए गए कार्यक्रम का कलेक्टर समीक्षा करें और आवश्यक हो तो उसमें सुधार कर जिले की कृषि उपज को बढ़ाने में अपना योगदान दें। 
    बैठक में सभी कलेक्टरों से अपेक्षा की गई कि कृषि कार्य को प्राथमिकता देते हुए निरंतर जिले में उसकी मॉनीटरिंग करें ताकि जिले में कृषि का रकबा बढ़ने के साथ.साथ कृषि उत्पादन की गुणवत्ता में भी सुधार किया जा सके। 
    बैठक में संचालक कृषि श्री मुकेश शुक्ला ने रबी कार्यक्रम की समीक्षा और खरीफ की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिलों द्वारा कृषि उत्पादन के संबंध में जो लक्ष्य रखे गए हैंए उनकी प्राप्ति के लिए निरंतर मॉनीटरिंग आवश्यक है। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि अपने.अपने जिलों के प्लान को मॉनीटरिंग कर 22 जून तक पुनरू प्रस्तुत करेंए ताकि उसे अंतिम रूप दिया जा सके। कृषि संचालक श्री शुक्ला ने कहा कि सभी जिलों में खाद.बीज का भण्डारण समय रहते कर लिया जाए। किसी भी जिले में अमानक खाद.बीज का विक्रय न होए यह सुनिश्चित किया जाए। नकली खाद.बीज एवं दवा के विक्रय के संबंध में जिलों में जो भी प्रकरण दर्ज हैंए उनमें सख्त कार्रवाई कर पुलिस प्रकरण कायम कराया जाए। 
    बैठक में प्रदेश के आरसीएस श्री एम के अग्रवाल ने सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि ग्वालियर.चंबल संभाग में गबनए धोखाधड़ी और वसूली के कई प्रकरण लंबित हैं। जिला स्तर पर कलेक्टर सोसायटी के अध्यक्ष हैं। सभी जिलों में सहकारिता की वसूली पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के अधिकारियोंए कर्मचारियों के साथ ही समिति प्रबंधकों के विरूद्ध कलेक्टर अपने.अपने जिलों में कार्रवाई करें। 
    श्री एम के अग्रवाल ने यह भी कहा कि सहकारिता की वसूली के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। आवश्यकता हो तो दोषियों के विरूद्ध पुलिस प्रकरण भी कायम कराए जाएं। सहकारिता विभाग की ओर से भी विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। 
    बैठक के प्रारंभ में ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने ग्वालियर संभाग के सभी जिलों में खरीफ फसलों की तैयारी के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा तैयार किए गए प्लान के अनुसार सभी जिलों में खाद.बीज का भण्डारण किया जा रहा है। किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से अवगत कराने के लिए भी विशेष प्रयास किए जायेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि ग्वालियर संभाग के जिलों में कलेक्टर विशेष रूचि लेकर कृषि उत्पादन को बढ़ाने में कार्य करेंगे। 
    चंबल संभाग की आयुक्त श्रीमती रेनू तिवारी ने भी चंबल संभाग के मुरैनाए भिण्ड एवं श्योपुर में खरीफ कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीनों जिलों में किसानों को कृषि के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगीं। खाद.बीज का भण्डारण समय रहते करा लिया जायेगा। बैठक में ग्वालियर.चंबल संभाग के सभी जिलों के कलेक्टरों ने अपने.अपने जिले में रबी कार्यक्रम की जानकारी देने के साथ.साथ खरीफ की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। सभी ने यह भी आश्वस्त किया कि शासन द्वारा कृषि उत्पादन के क्षेत्र में जो दिशा निर्देश दिए हैंए उनका जिलो में बेहतर क्रियान्वयन कर उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जायेगा। 
ग्वालियर संभाग में 1202 हजार तथा चंबल संभाग में 436 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में 
ली जायेंगीं खरीफ की फसलें 
    ग्वालियर संभाग में खरीफ कार्यक्रम 2019 के तहत 1202 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में खरीफ की फसलें ली जायेंगीं। इसी प्रकार चंबल संभाग में 436 हजार हैक्टेयर क्षेत्र से अधिक क्षेत्र में फसलों की बोनी की जायेगी। सभी जिलों के लिए अलग.अलग लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। 
    ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले में 101ण्41 हजार हैक्टेयरए शिवपुरी में 346 हजार हैक्टेयरए गुना में 327 हजार हैक्टेयरए अशोकनगर में 293 हजार हैक्टेयरए दतिया जिले में 134 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में खरीफ की फसलें ली जायेंगीं। इसी प्रकार चंबल संभाग के मुरैना जिले में 193ण्30 हजार हैक्टेयरए भिण्ड में 117.70 हजार हैक्टेयर क्षेत्र तथा श्योपुर जिले में 121ण्40 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में खरीफ की फसलें ली जायेंगीं। 
बैठक में यह रहे उपस्थित 
    कलेक्टर ग्वालियर श्री अनुराग चौधरीए शिवपुरी कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पीए अशोकनगर कलेक्टर डॉण् मंजू शर्माए गुना कलेक्टर श्री भास्कर लक्षाकारए दतिया कलेक्टर श्री बी एस जामोदए मुरैना कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दासए भिण्ड कलेक्टर श्री छोटे सिंह तथा श्योपुर कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे सहित एमडी बीज निगम श्री रमेश भण्डारीए एमडी अपेक्स बैंक श्री प्रदीप नीखराए प्रबंध संचालक बीज प्रमाणीकरण श्री बी एस धुर्वे सहित ग्वालियर.चंबल संभाग के सभी जिलों के जिला पंचायत अध्यक्षए कृषि विभाग के उपसंचालकए सहकारिता विभाग के अधिकारीए जल संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।