स्कूल और आंगनबाड़ी में ए.सी. लगाने के लिए कलेक्टर एवं जिला अधिकारी देंगे एक दिन का वेतन जिले में बड़े पैमाने पर किया जायेगा वृक्षारोपण अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

Jun 12 2019


 

/ शहर के एक शासकीय स्कूल और एक आंगनबाड़ी को वातानुकूलित बनाया जायेगा। वातानुकूलित बनाने के साथ ही स्कूल और आंगनबाड़ी को मॉडल के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके लिए कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के साथ ही जिले के सभी जिला अधिकारी अपना एक-एक दिन का वेतन भी प्रदान करेंगे। उक्त राशि से स्कूल और कॉलेज में वातानुकूलित च्च्एसीज्ज् लगाए जायेंगे। उक्त निर्णय कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में लिया गया। 
    अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में शहर के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण पर भी विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, एसडीएम डबरा श्रीमती जयति सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में कहा कि ग्वालियर शहर में प्रथम चरण में एक शासकीय स्कूल और एक आंगनबाड़ी केन्द्र को मॉडल के रूप में विकसित किया जाए। इन केन्द्रों पर अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए वातानुकूलित एसी लगाए जाएं। इसके साथ ही बच्चों को बेहतर शिक्षा का माहौल मिले, इसके लिए स्कूल और आंगनबाड़ी परिसर को मॉडल के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए कलेक्टर सहित सभी जिला अधिकारी स्वेच्छा से अपना एक-एक दिन का वेतन दें, ताकि स्कूल और आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए एसी लगाए जा सकें। बैठक में सभी अधिकारियों ने एक दिन का वेतन देने की सहमति भी प्रदान की। 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहर के एक स्कूल एवं एक आंगनबाड़ी को मॉडल के रूप में विकसित करने का कार्य तत्परता से किया जाए। इन दोनों ही केन्द्रों पर अधिकारियों द्वारा सहयोग के रूप में उपलब्ध कराई जा रही राशि से एसी स्थापित किए जाएं। इसके साथ ही दोनों केन्द्रों में शिक्षा का बेहतर माहौल बने, इसके लिए भी आवश्यक सभी प्रयास किए जाएं। दोनों केन्द्रों को हरा-भरा बनाने की दिशा में भी विशेष पहल की जाए। 
    बैठक में कलेक्टर श्री चौधरी ने हरियाली के लिए वृक्षारोपण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने-अपने क्षेत्र में स्थानों का चयन कर उसमें तत्परता से वृक्षारोपण हेतु गड्डे कराने की कार्रवाई करें। इसके साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में भी वृक्षारोपण के कार्यों को हाथ में लिया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ५ – ६ ऐसे स्थान चयन करें, जहाँ दो हजार से अधिक पौधों का रोपण किया जा सके। पौधरोपण के लिए गड्डे कराने के साथ ही पानी की उपलब्धता और फैंसिंग की व्यवस्था भी की जाए। 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने यह भी निर्देशित किया कि वृक्षारोपण के लिए जिन स्थानों पर गड्डे कराए जाएं, वहाँ पर अनिवार्यत: नम्बरिंग भी कराई जाए, ताकि वृक्षारोपण के उपरांत वृक्षों की देखभाल की जवाबदारी भी सौंपी जा सके। वृक्षारोपण के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को एक अथवा दो स्थानों का प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किया जायेगा। प्रभारी अधिकारियों की भी जवाबदारी होगी कि वृक्षारोपण के पश्चात पौधों की देखभाल भी व्यवस्थित ढंग से होती रहे। 
ऐतिहासिक कुँए, बावड़ियों की सफाई कार्य को भी हाथ में लें 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में वृक्षारोपण के साथ-साथ ग्वालियर में स्थापित ऐतिहासिक कुँए और बावड़ियो की साफ-सफाई और संरक्षण के कार्य को भी हाथ में लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्थापित कुँए और बावड़ियों का चिन्हांकन करें। इनकी साफ-सफाई की जवाबदारी पृथक-पृथक विभागों को सौंपी जायेगी। 
वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य पर दें विशेष ध्यान 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में यह भी निर्देशित किया है कि बरसात से पूर्व वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिन बड़ी इमारतों में वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य नहीं किया गया है, उन पर लाल निशान लगाया जाए। उन्होंने नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे पिछले पाँच वर्षों में २००० वर्गफुट से अधिक बड़ी इमारतों की सूची प्रस्तुत करें, ताकि इन इमारतों में वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य हुआ है अथवा नहीं, इसे देखा जा सके। जिन इमारतों में वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य नहीं हुआ है, उनमें वाटर हार्वेंस्टिंग का कार्य अनिवार्यत: कराया जाए। 
नाला सफाई के कार्य पर दें ध्यान 
    कलेक्टर श्री चौधरी ने बैठक में कहा है कि बरसात से पूर्व नाला सफाई का कार्य सम्पूर्ण जिले में प्राथमिकता से कराया जाए। नगर निगम ग्वालियर द्वारा नाला सफाई के कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिन नालों पर अतिक्रमण है, उन अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई भी की जाए। बरसात के दौरान कहीं पर भी अतिक्रमण के कारण पानी नहीं रूकना चाहिए। 
    बैठक में कलेक्टर श्री चौधरी ने सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र की सभी शिकायतों का अवलोकन करें और आवश्यक हो तो शिकायतकर्ता को बुलाकर उसकी समस्या सुनें और निराकृत कराएं।