षिक्षा ही सफलता की कुंजी हैःडॉ. सिकरवार षाहीन महिला एवं बाल विकास जन कल्याण समिति कार्यालय का हुआ उद्घाटन

Jun 08 2019

 

ग्वालियर। षिक्षा ही सफलता ही कुंजी है, देष की बेटियों के लिए षिक्षा का महत्व तो और अधिक है, जिन बेटियों के माता-पिता गरीब है, घर की हालत अच्छी नही है। वो बेटियॉ पढ़-लिखकर नौकरी करके घर की स्थिति अच्छी बना सकती हैं और अपने माता-पिता का सहारा बन सकती हैं। यह बात आज वरिश्ठ भाजपा नेता डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने कौषिक मार्केट गली नं.1 नाकाचन्द्रवदनी पर षाहीन महिला एवं बाल विकास जन कल्याण समिति कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि की आंसदी से कही। इस अवसर पर मुख्य रूप से अवधेष कौरव, नरेष कौषिक, संजय तिवारी, समिति अध्यक्ष षाहीन खान आदि उपस्थित रहे। 
     डॉ. सिकरवार ने कहा कि षिक्षा सभी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सफलता और सुखी जीवन प्राप्त करने के लिए जिस तरह स्वस्थ षरीर के लिए भोजन की आवष्यकता होती है, उसी तरह ही उचित षिक्षा प्राप्त करना बहुत आवष्यक है। षानदार और बेहतर जीवन जीने के लिए यह बहुत आवष्यक है। यह व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास करके, षारीरिक और मानसिक मानक प्रदान करती है और लोगों के रहने के स्तर को परिवर्तित करती है। डॉ. सिकरवार ने कहा कि षारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से अच्छा होने के साथ ही बेहतर जीवन जीने के अहसास को बढ़ावा देती है। अच्छी षिक्षा की प्रकृति रचनात्मक होती जो हमेषा के लिए हमारे भविश्य का निर्माण करती है। यह एक व्यक्ति को उसके मानसिक, षारीरिक और आत्मिक स्तर को सुधारने में मदद करती है। यह हमें बहुत से क्षेत्रों का ज्ञान प्रदान करके बहुत सा आत्मविष्वास प्रदान करती है। यह सफलता के साथ ही व्यक्तिगत विकास का भी एकल और महत्वपूर्ण मार्ग हैं।