शहर में किया जायेगा सघन वृक्षारोपण कलेक्टर ने वृक्षारोपण स्थलों का किया अवलोकन पर्यावरण संरक्षण और शहर को हरा.भरा बनाने के लिए इस वर्ष वर्षा ऋतु में सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा। शहर में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शनिवार को वृक्षारोपण हेतु उचित स्थलों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा है कि शहर में 8 दृ 10 स्थानों का चयन कर 10 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया जायेगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी के रूप में भी नियुक्त किया जायेगा।

Jun 08 2019


    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शनिवार को प्रातरू 11 बजे से विभागीय अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण के लिए स्थलों का चयन एवं अवलोकन हेतु भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंहए एडीएम श्री संदीप केरकेट्टाए सीईओ स्मार्ट सिटी श्री महिप तेजस्वीए अपर आयुक्त नगर निगम श्री नरोत्तम भार्गवए एसडीएम श्री अनिल बनवारियाए श्री सी बी प्रसादए नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री मुकेश बंसल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने भ्रमण के दौरान निर्देश दिए हैं कि जिन स्थानों पर भी वृक्षारोपण किया जायेगाए उन स्थानों पर गड्डे कर नम्बरिंग की जाए। नम्बरिंग के आधार पर ही वृक्षारोण की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में 8 .10 स्थानों पर बड़े स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा। हर स्थान के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जायेगा। प्रभारी अधिकारी की ही जवाबदारी तय की जायेगी कि वृक्षारोपण के पश्चात भी पौधा रोपण की देखरेख होती रहे। 
    कलेक्टर श्री चौधरी ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि 10 जून सोमवार को सभी लोग अपने.अपने क्षेत्र में भ्रमण कर वृक्षारोपण के लिए उपयुक्त स्थलों का चयन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा है कि वृक्षारोपण के लिए ऐसे स्थलों का चयन किया जाए जहाँ पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जा सके। वृक्षारोपण स्थल के आस.पास पानी की उपलब्धता को भी देखा जाए। जिन स्थानों का चयन किया जाए उन स्थानों पर वृक्षारोपण हेतु गड्डे करने के साथ ही फैन्सिंग आदि की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएं। 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सीईओ स्मार्ट सिटी श्री महिप तेजस्वी को भी निर्देशित किया है कि स्मार्ट सिटी क्षेत्र में भी वृहद वृक्षारोपण के कार्यों को हाथ में लिया जाए। इसके लिए उपयुक्त स्थल का चयन एवं आवश्यक व्यवस्थाएं कर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। भ्रमण के दौरान वन विभाग के अधिकारियों से भी कलेक्टर ने चर्चा कर वन क्षेत्र में किए जाने वाले वृक्षारोपण की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र में भी विभाग द्वारा अधिक से अधिक वृक्षारोपण के कार्य को हाथ में लिया जाए। 
    कलेक्टर श्री चौधरी ने भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम सिटी सेंटर स्थित पार्क का अवलोकन किया और वृक्षारोपण के लिए आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। इसके साथ ही हुरावली पहुँचकर नगर निगम के ट्रीटमेंट प्लांट स्थलों का भी अवलोकन किया। उन्होंने सिटी सेंटर की विभिन्न पहाड़ियों का भी निरीक्षण किया और वृक्षारोपण हेतु आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। बिरलानगर सिविल अस्पताल के पीछे खुले स्थल पर भी वृक्षारोपण की तैयारियां करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए गए। 
सड़क पर पड़ी सामग्री कराई जब्त 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने भ्रमण के दौरान बिरलानगर लाईन नम्बर.1 में सड़क के आसपास पड़ी हुई रेत एवं गिट्टी को तत्काल जब्त कराने के निर्देश संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा व्यवसायिक उपयोग के लिए गिट्टी एवं रेत सड़क के आस.पास एकत्र की गई है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त सामग्री तत्काल जब्त करने की कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही शहर में किसी भी स्थल पर सड़क पर इस प्रकार की सामग्री न रहेए यह भी सुनिश्चित किया जाए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सी बी प्रसाद ने मौके पर खड़े होकर सामग्री जब्त कराने की कार्रवाई की। 
पुरानी बावड़ी का होगा जीर्णोद्धार 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने भ्रमण के दौरान बिरलानगर लाईन नंण्.1 में हनुमान मंदिर के समीप बनी पुरानी और ऐतिहासिक बावड़ी का भी अवलोकन किया। स्टेट समय की इस ऐतिहासिक बावड़ी को देखकर कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि बावड़ी की साफ.सफाई और जीर्णोद्धार का कार्य तत्काल हाथ में लिया जाए। मौके पर उपस्थित नागरिकों द्वारा कलेक्टर को बताया गया कि इस बावड़ी के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को कुछ समय पहले तक पानी का वितरण भी किया जाता रहा है। वर्तमान में बावड़ी सूख गई है। कलेक्टर श्री चौधरी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि बावड़ी की साफ.सफाई का कार्य हाथ में लिया जाए। अभियान के तहत इस प्रकार की अन्य बावड़ियों को भी चिन्हित कर उनकी साफ.सफाई और जीर्णोद्धार के कार्य को प्राथमिकता से किया जाए।