अघोषित विद्युत कटौती और पीला और गंदा पानी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने की दोनों विभागों की समीक्षा विद्युत लाईनों के संधारण का कार्य प्रातरू 6 से 10 बजे के मध्य किया जाए

Jun 06 2019

 

 बिजली की अघोषित कटौती और पीले एवं गंदे पानी की समस्या से निजात के लिए अधिकारी युद्ध स्तर पर कार्य करें। दोनों ही समस्याओं के कारण सरकार की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। शहर में बिजली की अघोषित कटौती किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही गंदे और पीले पानी का वितरण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह बात गुरूवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में विद्युत विभाग और नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कही। 
    पानी एवं बिजली के लिए आयोजित इस बैठक में विधायक ग्वालियर पूर्व श्री मुन्नालाल गोयलए संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्माए कलेक्टर श्री अनुराग चौधरीए नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन सहित विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी और पीएचई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 
    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि शहर में बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं। लाईनों के सुधार के लिए की जा रही घोषित कटौती के अतिरिक्त अघोषित कटौती के कारण जन मानस में अच्छा प्रभाव नहीं पड़ रहा है। शहर में विद्युत की अघोषित कटौती नहीं होना चाहिए। इसके लिए विभागीय अधिकारी हर संभव उपाय करें। उन्होंने बैठक में यह भी निर्देशित किया कि विद्युत विभाग के सभी जोन कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाकर 24 घंटे संचालित किया जाए। इसके साथ ही शहर के तीनों उपनगर ग्वालियरए मुरार और लश्कर में एसडीएम कार्यालय में ही कंट्रोल रूम स्थापित किया जाकर विद्युत समस्याओं का निराकरण कराया जाए। एसडीएम कार्यालयों में स्थापित कंट्रोल रूम में विद्युत विभाग के उपयंत्री तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी तैनात किया जाए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कंट्रोल रूम की निरंतर मॉनीटरिंग भी करें। 
    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री तोमर ने कहा कि शहर में विद्युत लाईनों के संधारण का कार्य प्रातरू 6 बजे से 10 बजे के मध्य किया जाए। जिन क्षेत्रों में लाईनो के सुधार का कार्य किया जा रहा हैए उनकी जानकारी आमजनों को समाचार पत्रोंए वॉट्सएप ग्रुपों के साथ ही फेसबुक पेज पर भी दी जाए। इसके साथ ही विद्युत विभाग के सभी जोन स्तर पर गठित कंट्रोल रूमों में प्रभारी अधिकारी को अनिवार्यतरू मोबाइल उपलब्ध कराए जाएंए जिनके नम्बर भी सार्वजनिक किए जाएं। 
    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि विद्युत वितरण व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारी टेलीफोन एवं मोबाइल अवश्य उठाएं। दूरभाष एवं मोबाइल पर शिकायत प्राप्त होने पर उपभोक्ता को संतोषप्रद जवाब भी दें। इसके साथ ही प्राप्त शिकायतों का निवारण तत्परता से किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि मेन्टेनेंस के कार्य में स्टाफ को पर्याप्त सामग्री एवं संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। आवश्यकता हो तो स्टाफ भी बढ़ाया जाए। 
..2..

तिघरा फिल्टर प्लांट के लिए दें सेपरेट फीडर 
    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में यह भी निर्देश दिए हैं कि नगर निगम के तिघरा स्थित फिल्टर प्लांट पर वर्तमान में विद्युत सप्लाई ग्रामीण फीडर से की जा रही है। ग्रामीण फीडर की लाईट जाने से निगम का फिल्टर प्लांट भी प्रभावित होता है। विद्युत विभाग फिल्टर प्लांट के लिए अलग से फीडर उपलब्ध कराएए इसके लिए नगर निगम आयुक्त आवश्यक धनराशि जमा कराए। निगम द्वारा राशि जमा कराने के एक माह में सेपरेट फीडर उपलब्ध कराया जाए। ताकि शहर की जल वितरण व्यवस्था प्रभावित न हो सके। 
पीले एवं गंदे पानी से निजात मिलना चाहिए 
    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में पेयजल वितरण व्यवस्था की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शहर में पीले एवं गंदे पानी की समस्या से निजात मिलना चाहिए। इसके लिए निगम का अमला मुस्तैदी के साथ अपने कार्य को अंजाम दे। बैठक में यह भी तय किया गया कि पीले पानी की समस्या से निजात हेतु नीरी के दल को बुलाया जाए। इसके साथ ही कानपुर के विशेषज्ञ श्री विनोद तारे से भी संपर्क कर उन्हें ग्वालियर बुलाने का आग्रह किया जाए। 
    खाद्य मंत्री श्री तोमर ने बैठक में निर्देश दिए हैं कि अमृत परियोजना के तहत क्षेत्र में जहां.जहां पानी की लाईन डाली जा रही हैए उसकी निगम अधिकारी निरंतर मॉनीटरिंग करें। इसके साथ ही सम्पूर्ण ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र का इकजाई नक्शा तैयार कराने की कार्रवाई भी की जाए। इस नक्शे के माध्यम से सीवर और पानी की लाईन की स्थिति को भी प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर पीने के पानी की दिक्कत हैए उन स्थानों पर टैंकर उपलब्ध कराए जाएं। पानी की आवश्यकता को देखते हुए ट्यूबवेल खनन के कार्य को भी हाथ में लिया जाए। 
    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री तोमर ने यह भी निर्देशित किया है कि नगर निगम के सभी पम्पों पर ऑपरेटर होए ऐसी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएं। एक.एक ऑपरेटर के माध्यम से तीन या चार पम्प ऑपरेट होए इसकी व्यवस्था विभाग सुनिश्चित करे। आवश्यकता हो तो ऑपरेटर रखे जाएं। 
    बैठक में विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि पानी और बिजली की समस्या के निदान हेतु अधिकारी मुस्तैदी से कार्य करें। क्षेत्र में जहां भी समस्यायें हैं उनके निदान हेतु तत्परता से कार्रवाई की जाए। कंट्रोल रूम स्थापित कर लोगों की समस्याओं को निराकृत किया जाए। 
    संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने बैठक में कहा कि विद्युत विभाग एवं पीएचई विभाग संयुक्त रूप से पानी और बिजली की समस्या के निजात हेतु कार्य करे। विद्युत लाईनों के संधारण के कार्य में इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि पेयजल वितरण व्यवस्था प्रभावित न हो। आम लोगों की विद्युत से संबंधित शिकायतों का निवारण अधिकारी प्राथमिकता से करें। विद्युत विभाग से जुड़े अधिकारियों द्वारा बताई गई समस्याओं के निदान पर विशेष ध्यान दें। 
बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने भी दोनों ही समस्याओं के निराकरण हेतु ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने कहा कि पेयजल वितरण व्यवस्था एवं विद्युत लाईनों के संधारण के कार्य को क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भी निरंतर मॉनीटरिंग करेंगे और समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे।