ग्रीन ग्वालियर बनाने की दिशा में प्रशासन की पहल

Jun 03 2019


 बढ़ते शहरीकरण के कारण धीरे धीरे पेड़ो की संख्या कम होती जा रही है जिसके कारण पर्यावरण को भी क्षति पहुँच रही है । इसलिए पेड़ लगाना पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है । इसी दिशा में जिले को ग्रीन ग्वालियर के रूप में विकसित करने के लिए प्रशासन ने पहल की है । इसमें सभी शासकीय विभागों की भूमिका रहेगी । साथ ही आम जन की भागीदारी से इस अभिनव पहल को साकार किया जायेगा । 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सभी एसडीएम एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वृक्षारोपण के लिए सभी प्रभावी कार्ययोजना पर काम करें । सोमवार को आयोजित टीएल बैठक में सभी अधिकारियों ने अपने प्रजेन्टेशन भी दिये । जिन विभागों के प्रजेन्टेशन नहीं थे उन्हें शाम तक अपने प्रजेन्टेशन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये । कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि पौधारोपण के लिए स्थान  चिन्हित  करें और आगामी टीएल बैठक में इसका प्रजेन्टेशन दें इसके अगले सप्ताह में पौधारोपण के  लिए चिन्हित स्थानों पर गढ्डे खोदने का काम प्रारंभ होगा । जुलाई माह में वृक्षारोपण किया जायेगा ।
    बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंहए जिला पंचायत सीईओ श्री शिवम वर्माए एडीएम श्री संदीप केरकेट्टाए श्री रिंकेश वेश्यए स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महीप तेजस्वी समस्त एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे । 
    कलेक्टर श्री चौधरी ने विभिन्न विभागों के प्रजेन्टेशन देखे उन्होनें नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि यदि नगर निगम किसी क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए वृक्ष कटाई की अनुमति देता है तो उसके बदले मे एजेन्सी से उतने ही पौधे लगवाये । शस्त्र लाइसेंस बनवाने वालेए क्रेशर संचालकों एवं खनन करने वालों से भी पेड़ लगवाये जायें । कलेक्टकर श्री चौधरी ने कहा है कि सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी तय करें एवं विभिन्न विभागों से संबंधित संस्थानों को भी इस अभियान में शामिल करें । विद्युत विभाग एक लाख से अधिक बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्तओं से एक एक वृक्ष लगाने को कहें ।
सभी कर्मचारी लगायेंगे कम से कम एक पौधा
    कोषालय अधिकारी नें बताया कि कोषालय से लगभग 22 हजार से अधिक कर्मचारियों का वेतन प्रतिमाह निकाला जाता है जिले में और भी शासकीय कर्मचारी कार्यरत हैं प्रत्येक कर्मचारी कम से कम एक पौधा लगायेगा प्रशासन द्वारा स्थानों का चयन करके बंजर पहाड़ियों को हरा भरा करने का प्रयास है । शासकीय कर्मचारी भी एक एक पौधा लगाकर अपना योगदान देंगे ।जिले में लगभग साढ़े पाँच हजार करीब शिक्षक हैं प्रत्येक शिक्षक एक एक पौधा लगायेगा । जिला शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिऐ गये हैं । 
लगभग 55 हैक्टेयर क्षेत्र में होगा वृक्षारोपण 
    सोमवार को आयोजित होने वाली बैठक में वन विभाग के प्रजेन्टेशन मे वन विभाग के एसडीओ ने बताया कि कैंसर पहाड़िया के पास नगर वन जिंसी पहाड़ी को हरा भरा करने की दिशा में कार्यप्रारंभ हो गया है । यहॉ पर लगभग 37 से 38 हजार पौधे लगाये जायेंगे ।जिसका रखरखाव वन विभाग द्वारा किया जायेगा । इस पहाड़ी पर विभिन्न प्रजाति के पौधे वन विभाग द्वारा लगाये जा रहे हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा है कि जो  भी पौधे लगाये जायें वह कम से कम तीन फीट की ऊचाई के हो और इनका रखरखाव भी समुचित तरीके से किया जाये ताकि पौधे अच्छी तरह विकसित हो सके । उन्होनें सभी एसडीएम को अपने अपने क्षेत्र में इसी प्रकार के स्थान चिन्हित कर उन पर वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए ।  
बैठक् से अनुपस्थित होने पर सहायक आयुक्त् को नोटिस देने के निर्देश 
    अर्न्तविभागीय समन्वय बैठक में सहायक आयुक्त विना सूचना दिये बैठक से अनुपस्थित थीं इस पर नाराजगी व्यक्त करने हुए कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं । उन्होनें  सहकारिता विभाग के उपायुक्त एवं सहायक आयुक्त को कार्य में लापरवाही दिखने पर दोनों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं