शहर की सुन्दरता के लिए कचरा ठिया बनेगें सेल्फी प्आइंट: निगमायुक्त श्री माकिन निगमायुक्त ने ली स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियों को लेकर बैठक

May 06 2019



ग्वालियर शहर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए शहर के सभी कचरा ठियों को समाप्त करना है, ऐसे सभी स्थानों का ब्यूटीफिकेशन कर उन्हें सेल्फी प्आइंट के रुप में विकसित किया जाए। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, श्री राजेश श्रीवास्तव, उपायुक्त श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, श्री देवेन्द्र सुन्दरियाल, अधीक्षण यंत्री श्री प्रदीप चतुर्वेदी, श्री प्रेम पचौरी, सीसीओ श्री पवन सिंघल, स्वास्थ्य अधिकारी श्री आनंद कुमार, नोडल अधिकारी श्री शिशिर श्रीवास्तव, कार्यशाला प्रभारी श्रीकांत कांटे, मदाखलत अधिकारी श्री सत्यपाल सिंह चौहान, नोडल अधिकारी श्री केशव सिंह चौहान सहित सभी क्लस्टर अधिकारी एवं, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सहित ईकोग्रीन कंपनी के अधिकारी उपस्थित रहे।
        निगमायुक्त श्री संदीप माकिन ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर निगम अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त श्री माकिन ने स्वच्छता सर्वेक्षण के सभी नियमों को लेकर बिन्दुवार चर्चा करते हुए विभिन्न समस्याओं के निराकरण के निर्देश भी दिए। बैठक में निगमायुक्त श्री माकिन ने प्रत्येक वार्ड में शत प्रतिशत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन होने एवं सभी घरों से सूख कचरा व गीला कचरा सग्रीकेट होकर वाहन वाले को मिले इसके साथ ही वार्ड में स्वच्छता से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों की मॉनीटरिंग एवं क्रियान्वयन के लिए निगम के वरिष्ठ अधिकारियों में से प्रत्येक वार्ड में एक-एक अधिकारी वार्ड एग्जीक्यूटिव ऑफीसर नियुक्त किया है। वार्ड के लिए नियुक्त अधिकारी स्वच्छता से संबंधित सभी गतिविधियों एवं स्वच्छता कार्यों के लिए पूर्ण रुप से जिम्मेदार रहेगें तथा संबंधित वार्ड में स्वच्छता से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए आवश्यक अधिकार भी रहेगें।  
         बैठक में निगमायुक्त श्री माकिन ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण को शत प्रतिशत करने एवं प्रत्येक घर से सूखा व गीला कचरा अलग अलग लेने के लिए कार्यवाही करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अभी प्रारंभिक तौर पर कुछ वार्डों में इस अभियान को तजी से चलाएं और उन वार्डो में सूखा कचरा व गीला कचरा अलग अलग लेने की आदत लोगों में बनाएं। इसके लिए प्रत्येक वार्ड में अधिकारी दल बनाकर घर घर जाएं और लोगों को समझाएं कि वह कचरा अलग अलग करके ही दें। यदि फिर भी नागरिक न माने तो क्षेत्र के डब्ल्यूएचओ उन पर जुर्माना करे और इसके लिए डब्ल्यूएचओ को भी प्रतिदिन कितने लोगों पर जुर्माना करना है इसका लक्ष्य दिया जाए।  
        बैठक में निगमायुक्त श्री माकिन ने ईकोग्रीन कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी वार्डों में अपने वाहन लगाएं तथा शत प्रतिशत घरों से कचरा संग्रहण संग्रहण हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी ईकोग्रीन जिन वार्डों में कचरा संग्रहण कर रहा हैं उन वार्डों में निगम के भी कुछ वाहन चल रहे हैं उन्हें एक सप्ताह में हटाया जाए तथा ईकोग्रीन कंपनी उन स्थानों पर अपने वाहन लगाए।
        निगमायुक्त श्री माकिन ने बैठक में कहा कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाले प्रत्येक वाहन में जीपीएस होना चाहिए तथा उनकी नियमित रुप से मॉनीटरिंग हो इसकी व्यवस्था आवश्यक रुप से करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि बिना जीपीएस के कोई वाहन न चले।  
       निगमायुक्त श्री संदीप माकिन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के मुख्य मार्गों के ऐसे स्थानों को चिन्हित करें जहां कचरा डलता है, उन स्थानों की पर्याप्त सफाई कराकर वहां सेल्फी पाइंट बनाएं तथा इसके लिए विभिन्न प्रकार के डिजायनर फ्रेम आदि लगाकर उन पर लाइटिंग कराएं। जिससे उस रोड से निकलने वाले नागरिक उस स्थान के प्रति आकर्षित हों और वहां खडे होकर फोटो खिंचाएं। इसके साथ ही ऐसे स्थानों पर जहां रात्रि के समय लोग कचरा डाल जाते हैं वहां स्थान चिन्हित कर रात्रि के समय टिपर वाहन खडा करवाएं जिससे लोग कचरा वाहन में ही डालें और सुबह वहां से वाहन हटा दें।
        निगमायुक्त श्री संदीप माकिन ने इसके साथ ही सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जेडो अपने अपने क्षेत्र में रोड़ स्वीपिंग का काम कॉमर्शियल और मैन रोड पर दिन में दो बार और रिहायसी इलाके में दिन में एक बार झाडू लगवायें। शुलभ शौंचालय लिखे हुए बोर्ड बनवाकर शहर में लगवायें। शहर के अंदर आने पर सिटी की खूबसूरती के लिए शहर के डिवायडरों को साफ किया जाये साथ ही फुटपाथ की सफाई की जाये, उन पर पेड और गमले लगायें और पार्कों में फुब्बारे, बिजली, पानी की उचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि हम शहर को 2020 तक स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर वन लेकर आयें। 
      बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि सभी सार्वजनिक व सुलभ शौचालयों की साफ सफाई नियमित हो तथा सभी शौचालयों को सीवर लाइन से जोडा जाए।