स्वच्छता के कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी: निगमायुक्त श्री माकिन निगमायुक्त ने ली स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों को लेकर बैठक

Apr 27 2019


 निगमायुक्त श्री संदीप माकिन ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर निगम अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सूखा कचरा और गीला कचरा अलग अलग डस्टबिन में डाला जाये और कचरे वाली गाडियां सूखे और गीले कचरे का कलेक्शन अलग अलग करें। 15 मई तक 100 प्रतिशत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जाये तथा सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जावेगी। बैठक में अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, उपायुक्त श्री देवेन्द्र सुन्दरियाल, श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, अधीक्षण यंत्री श्री प्रदीप चतुर्वेदी, श्री आर एलएस मौर्य, सिटी प्लानर श्री ज्ञानेन्द्र ंिसंह जादौन, स्वास्थ्य अधिकारी श्री आनंद कुमार, श्री शिशिर श्रीवास्तव, कार्यशाला प्रभारी श्रीकांत कांटे सहित सभी क्लस्टर अधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं डब्ल्यूएचओ उपस्थित रहे।
      निगम के प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में निगमायुक्त श्री संदीप माकिन ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर कचरा कलेक्शन और सफाई व्यवस्था पर चर्चा की। जिसमें निगमायुक्त श्री संदीप माकिन ने कहा कि 15 मई तक शहर को बडे डस्टबीन फ्री किया जाना है। 15 मई के बाद शहर में कचरा सडक पर मिला तो संबधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।  साथ ही कचरा कलेक्शन के स्थान बढाए जाएं। निगमायुक्त श्री माकिन ने बताया कि गीले कचरे का एक क्यूब बनाया जायेगा। जिसमें सीएनजी और मीथेन गेस को निकालकर वेस्ट मटेरियल का उपयोग किया जायेगा। वेस्ट मटेरियल को मिनिमाइज करने के लिए सेटप लगाया जा रहा है। 
        निगमायुक्त श्री संदीप माकिन ने सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र में कचरा कलेक्शन के लिए क्षेत्र मंे एक साथ गाडियंा ना पहुंचे। डब्ल्यूएचओ को सभी वार्डों की मेपिंग कर कचरा कलेक्शन कर ट्रांसफर स्टेशन तक पंहुचाना है। जिन घरों में शौचालयों नहीं बने हैं, उनका सर्वे कराकर शौचालय बनवाये जायें एवं अन्य सभी सार्वजनिक शौचालयों पर आम पब्लिक के उपयोग हेतु सारी सुविधायें मुहैया कर्राइं जायें। उन्होंने कहा कि किसी भी शौचालय में ताला नहीं होना चाहिए एवं पर्याप्त पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। जिन शाैंचालयों का मिलान सीवर लाइन में नहीं हैं उनका मिलान सीवर लाइन में किया जाये। 
        निगमायुक्त श्री संदीप माकिन ने इसके साथ ही सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जेडो अपने अपने क्षेत्र में रोड़ स्वीपिंग का काम कॉमर्शियल और मैन रोड पर दिन में दो बार और रिहायसी इलाके में दिन में एक बार झाडू लगवायें। शुलभ शौंचालय लिखे हुए बोर्ड बनवाकर शहर में लगवायें। शहर के अंदर आने पर सिटी की खूबसूरती के लिए शहर के डिवायडरों को साफ किया जाये साथ ही फुटपाथ की सफाई की जाये, उन पर पेड और गमले लगायें और पार्कों में फुब्बारे, बिजली, पानी की उचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि हम शहर को 2020 तक स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर वन लेकर आयें।