ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग से उद्योगों को मिलेंगे कुशल श्रमिक तथा युवाओं को मिलेगा रोजगार रू श्री दीपक गंगाजलीवाले

Apr 25 2019


     उद्योगों के लिए ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग विषय पर कार्यक्रम का आयोजन  आज ष्चेम्बर भवनष् में किया गया हैद्य कार्यक्रम में कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश के संयुक्त निदेशक. श्री दीपक गंगाजलीवालेए आईटीआई के प्राचार्य.श्री सीण्एण् कटारे अपनी टीम सहित उपस्थित थेद्य 
कार्यक्रम के प्रारंभ में चेम्बर पदाधिकारियों द्बारा अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गयाद्य इस अवसर पर चेम्बर अध्यक्ष. विजय गोयल ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा कहा कि आज का यह कार्यक्रम उद्योगों के लिए मददगार सिद्घ होगा तथा अपने उद्देश्य की पूर्ति में सफल रहेगाद्य 
कार्यक्रम का संचालन कर रहे मानसेवी सचिव.डॉण् प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि उद्योगपति यह जानकारी चाहते हैं कि जो विद्यार्थी उनके यहां ट्रेनिंग के लिए आएंगे क्या उद्योगों को उनके ईएसआई व ईपीएफ की व्यवस्था करना होगीद्य साथ हीए आपने सुझाव दिया कि आगरा व मथुरा ज्वेलरी डिजायन के हब बन चुके हैंए शासन को ग्वालियर में भी इस प्रकार के कौशल विकास कार्यक्रम चलाने चाहिएद्य 
आईटीआई के प्राचार्य श्री सीण्एलण् कटारे ने कहा कि भारत सरकार द्बारा उद्योगों को कुशल श्रमिक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग कार्यक्रम इस वर्ष से लागू किया गया हैद्य इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी थ्योरिटिकल ज्ञान संस्था से प्राप्त करेगा तथा प्रेक्टिकल ज्ञान के लिए उसे उद्योगों में भेजा जाएगाद्य  पूर्व में इस योजना के तहत विद्यार्थी को स्कॉलरशिप देना अनिवार्य था परंतु अब यह प्रावधान हटा लिया गया हैद्य उद्योगपति चाहें तो उनके कार्य को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जा सकती हैद्य विद्यार्थी प्रशिक्षु के रूप में आपके यहां कार्य करेगाद्य 
कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश के संयुक्त निदेशक.श्री दीपक गंगाजलीवाले ने अपने उद्बोधन में कहा कि ड्यूल सिस्टम ऑफ  ट्रेनिंग एक अच्छी योजना हैए जिससे न केवल प्रशिक्षु को लाभ होगा बल्कि उद्योगों को भी कुशल श्रमिक मिल सकेंगे व युवाओं को रोजगार प्राप्ति में आसानी होगीद्य पूर्व में आईटीआई डिप्लोमाधारी को यदि कोई उद्योग अपने यहां जॉब देता था तो उद्योग को उसे अपने यहां के कार्य के हिसाब से ढालने में काफी समय लगता थाद्य नवीन ट्रेनिंग योजना से प्रशिक्षु आपके यहां ६ से १२ माह की ट्रेनिंग लेगा और आपको लगता है कि प्रशिक्षु आपके लिए अच्छा कर्मचारी हो सकता है तो उसे आप अपने यहां नौकरी पर भी रख सकते हैंद्य आपने बताया कि आईटीआई संस्थानों में हमारे पास कई आधुनिक मशीनें आ गई हैं जिनका उपयोग विद्यार्थी केवल प्रेक्टिकल के दौरान करते हैं यदि कोई इकाई चाहे तो हमारी मशीनों को भी उपयोग में ला सकती हैए इसके लिए उन्हें एक एमओयू साइन करना होगाद्य आपने कहा कि प्रशिक्षु विद्यार्थी की सुरक्षा के लिए ईएसआई व ईपीएफ के संबंध में दिशा निर्देश अभी स्पष्ट नहीं हैद्य इस संबंध में शीघ्र ही शासन से दिशा.निर्देश प्राप्त किए जाएंगेद्य आपने कहा कि हम अपने यहां से भी विद्याथी का जनरल इंश्योरेंस करवा सकते हैंद्य आपने कहा कि जो सुझाव हमें इस कार्यशाला में मिलेंगेए उन पर आवश्यक संशोधन करए पुनरू एक कार्यशाला आयोजित करेंगेद्य 
ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग विषय पर एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रजेंटेशन दिया गयाद्य प्रजेंटेशन के उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित हुए उद्योगपतियों द्बारा अपनी जिज्ञासाओं संबंधी प्रश्‍न किये गये जिनका समाधान संयुक्त निदेशक.श्री दीपक गंगाजलीवाले द्बारा किया गयाद्य कार्यक्रम में संयुक्त अध्यक्ष.प्रशांत गंगवाल सहित काफी संख्या में उद्योगपति उपस्थित हुएद्य कार्यक्रम का संचालन मानसेवी सचिव डॉण् प्रवीण अग्रवाल द्बारा तथा आभार मानसेवी संयुक्त सचिव.ब्रजेश गोयल द्बारा व्यक्त किया गयाद्य