प्रेक्षकों ने जानी चुनावी तैयारियों की स्थिति जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी तैयारियों की जानकारी

Apr 23 2019


 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ग्वालियर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिये सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। सामान्य प्रेक्षकगणों ने जिले में की गईं चुनाव की तैयारियों की वस्तुस्थिति जानी। मंगलवार को प्रेक्षकगणों की मौजूदगी में हुई विभिन्न निर्वाचन प्रकोष्ठों से जुड़े अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्री अनुराग चौधरी ने विस्तारपूर्वक चुनावी तैयारियों की जानकारी दी। 
    यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र.14 ग्वालियर ग्रामीणए 15 ग्वालियरए 16 ग्वालियर पूर्वए 17 ग्वालियर दक्षिण के सामान्य प्रेक्षक श्री संजय कुमार सिंह एवं 18 भितरवारए 19 डबरा ;अजाण्द्धए 23.करैरा व 24.पोहरी के प्रेक्षक श्री उमेश प्रताप सिंह मौजूद थे । साथ ही सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित विभिन्न चुनावी कार्यों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी मौजूद थे। 
    सामान्य प्रेक्षकगणों ने कहा है कि सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं होना चाहिए। गर्मी का समय हैए इसलिए पेयजल की व्यवस्था रहे। उनका कहना है कि सेक्टर अधिकारी सही ढ़ंग से प्रशिक्षित होंए वह ईवीएमए वीवीपैट की बारीकियों को जान लें और अपने.अपने क्षेत्र में मतदान अमले को जानकारी दें। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि सभी अपने.अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करें। उन्होंने एक दृ एक कर सभी नोडल अधिकारियों से उन्हें सौंपे गए कार्यों एवं उनकी योजना के बारे में जाना। उन्होंने कहा है कि सभी नोडल ऑफीसर एक्टिव मोड में काम करें। जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही सभी का दायित्व है कि निर्वाचन में सक्रिय भूमिका निभाएं। 
    बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरीए पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीनए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंहए जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के प्रभारी श्री शिवम वर्माए एडीएम श्री संदीप केरकेट्टाए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डेयए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सुरेन्द्र सिंह गौर सहित सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे। 
    बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने प्रेक्षकगणों को बताया कि जिले में 1724 मतदान केन्द्र हैं। जबकि 15 लाख 35 हजार से अधिक मतदाता हैं। जिनमें 18 से 19 वर्ष के लगभग 38 हजार से अधिक मतदाता हैं। कुल मतदान केन्द्रों में से 9 मतदान केन्द्र महिलाओं द्वारा संचालित केन्द्र हैं।  9 सुगम बूथ और 37 आदर्श मतदान केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कड़ी निगरानी में मतदान कराया जायेगा। उन्होंने वेबकास्टिंगए वीडियोग्राफीए सीसीटीव्ही कैमरे एवं माइक्रो ऑब्जर्वर के संबंध में जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक पहुँचाने के लिये रूट चार्ट का निर्धारण कर लिया गया है। मतदान सामग्री वितरण एमएलबी कॉलेज से होगा। यहीं पर मतदान के बाद चुनाव सामग्री जमा होगी। मतगणना का कार्य भी एमएलबी कॉलेज में ही होगा। बैठक में बताया गया कि जिले में चुनावी प्रचार से संबंधित खर्चे की निगरानी रखने के लिये व्यय निर्वाचन प्रकोष्ठ गठित किया गया है। इसी कड़ी में पेड न्यूजए चुनावी विज्ञापन एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से प्रसारित होने वाले चुनावी विज्ञापनों पर नजर रखने के लिये मीडिया अनुवीक्षण एवं प्रमाणन समिति ;एमसीएमसीद्ध का गठन किया गया है। 
क्रमांकध्ई.99ध्19  

स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित 

ग्वालियर 23 अप्रैल 2019ध् मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने प्रतिनिधियों को चुनावी प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने सभी को बताया कि 23 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र जमा करने का आखिरी दिन था।  24 अप्रैल को स्कूटनी की जायेगी।  26 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की जा सकती है। 
    बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीनए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंहए जिला पंचायत सीईओ श्री शिवम वर्माए एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा सहित सहायक रिटर्निंग अधिकारीए विभिन्न नोडल अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे। 
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा है कि शांतिपूर्णए निष्पक्ष तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने में सभी की अहम भूमिका है। राजनैतिक दल भी प्रशासन व पुलिस के सहयोगी बनें एवं नियमों के अनुसार काम करें। उन्होंने कहा है कि स्टार प्रचारकों एवं व्हीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण  है। उन्होंने कहा है कि किसी भी आम सभा आदि के समय मंच पर बैठने वालों की सूची 24 घंटे पूर्व दी जाए तथा कार्यक्रम स्थल पर आने.जाने का रास्ता अलग.अलग तैयार करें। विशेषकर मंच के चारों तरफ डी बनाएं और वाहन की मैकेनिकल जाँच के लिए 24 घंटे पूर्व पुलिस को उपलब्ध कराएं। वाहन चालकों की सूची भी दें। सभा स्थल पर बैरीकेटिंग सुनिश्चित करें। आवश्यक होने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी लें। अभी गर्मी का समय हैए इसे देखते हुए सभा स्थल पर अग्निशमन यंत्र भी रखें। कार्यक्रम के आयोजन के प्रतिनिधिए पुलिस के साथ समन्वय बनाए रखें।